Saturday, September 29, 2018

आयोग व परिषदें - अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1. संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष को कितना रुपया प्रतिमाह वेतन मिलता है? [Airforce-Y Group]
(A) रु. 80,000 (B) रु. 90,000 (C) रु. 95,000 (D) रु. 1,00,000 (Ans : B)

2. संयुक्त राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष तथा सदस्य अपना त्यागपत्र किसको सौंपते हैं? [BPSC]
(A) राष्ट्रपति (B) उपराष्ट्रपति (C) राज्यपाल (D) प्रधानमंत्री (Ans : A)

3. अन्तर्राज्यीय परिषद् (Inter State Council) का गठन संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत किया गया है? [ITI]
(A) अनुच्छेद 293 (B) अनुच्छेद 280 (C) अनुच्छेद 263 (D) यह गैर-संवैधानिक संस्था है (Ans : C)

4. निम्नलिखित में से किस आयोग / समिति ने अन्तर्राज्यीय परिषद् के गठन की सिफारिश की थी? [RRB]
(A) राजमन्नार आयोग (B) फजल अली आयोग (C) स्वर्ण सिंह समिति (D) सरकारिया आयोग (Ans : D)

5. भारत में योजना आयोग का गठन कब हुआ? [RRB]
(A) 1949 ई. (B) 1950 ई. (C) 1951 ई. (D) 1952 ई. (Ans : B)

6. अन्तर्राज्यीय परिषद् की नियुक्ति कौन करता है? [MPPSC]
(A) राष्ट्रपति (B) प्रधानमंत्री (C) लोकसभाध्यक्ष (D) केन्द्रीय गृह मंत्री (Ans : A)

7. योजना आयोग का स्वरूप क्या है? [BPSC]
(A) सरकारी विभाग (B) परामर्शदात्री संस्था (C) स्वायत्त निगम (D) एक मंत्रालय (Ans : B)

8. केन्द्र सरकार किसकी सिफारिशों के आधार पर भारत की समेकित निधि से राज्यों को सहायता अनुदान देती है? [SSC CPO (SI)]
(A) वित्त आयोग (B) राष्ट्रीय विकास परिषद् (C) योजना आयोग (D) संघीय वित्त मंत्री (Ans : A)

9. भारत में किस प्रकार की प्रशासनिक सेवाएँ हैं? [GIC]
(A) अखिल भारतीय सेवा (B) केन्द्रीय सेवा (C) प्रान्तीय सेवा (D) उपर्युक्त सभी (Ans : D)

10. केन्द्र और राज्य में राजस्व के वितरण में सबसे महत्त्वपूर्ण भूमिका निम्नलिखित में कौन निभाता है? [RRB]
(A) योजना आयोग (B) वित्त आयोग (C) राष्ट्रीय विकास परिषद् (D) अन्तर्राज्यीय परिषद (Ans : B)

11. योजना आयोग किस क्षेत्र में कार्य करता है? [GIC]
(A) भारतीय अर्थव्यवस्था (B) भारतीय राजनीति (C) भारतीय समाज (D) भारतीय संस्कृति (Ans : A)

12. किस प्रधानमंत्री के कार्यकाल में अन्तर्राज्यीय परिषद् का प्रथम बार गठन किया गया? [RPSC]
(A) राजीव गाँधी (B) वी. पी. सिंह (C) चन्द्रशेखर (D) पी. वी. नरसिंह राव (Ans : B)

13. निम्न में से कौन संविधानेत्तर संस्था है? [PCS (Pre)]
(A) संघ लोक सेवा आयोग (B) वित्त आयोग (C) योजना आयोग (D) चुनाव आयोग (Ans : C)

14. भारतीय संविधान में किसकी सिफारिशों पर मूल कर्त्तव्यों को सम्मिलित किया गया? [SSC DP (SI)]
(A) शाह आयोग (B) प्रशासनिक सुधार आयोग (C) संथानम समिति (D) स्वर्ण सिंह समिति (Ans : D)

15. संघ लोक सेवा आयोग के सदस्यों की संख्या को निर्धारित करने की शक्ति किसको प्राप्त है? [Constable]
(A) राष्ट्रपति (B) प्रधानमंत्री (C) उपराष्ट्रपति (D) लोकसभाध्यक्ष (Ans : A)

16. 1950 में योजना आयोग का गठन निम्न में से किसके संकल्प द्वारा किया गया? [LIC (A.D.O.]
(A) राष्ट्रपति (B) प्रधानमंत्री (C) संघीय मंत्रिमंडल (D) संसद (Ans : C)

17. राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष तथा सदस्यों को निलम्बित करने की शक्ति किसे है? [UPSC]
(A) राष्ट्रपति (B) उपराष्ट्रपति (C) मुख्यमंत्री (D) प्रधानमंत्री (Ans : B)

18. योजना आयोग की स्थापना कब हुई? [BPSC]
(A) 10 मार्च, 1950 (B) 15 मार्च, 1950 (C) 16 मार्च, 1951 (D) 20 मार्च, 1950 (Ans : B)

19. ‘योजना आयोग के संघवाद को निरस्त कर दिया है’-यह किसका विचार है? [Force]
(A) बी. आर. अम्बेडकर (B) अशोक नन्दा (C) जवाहरलाल नेहरू (D) के. एस. हेगड़े (Ans : B)

20. निम्नलिखित में से कौन केन्द्र एवं राज्यों में करों के बँटवारे के लिए मापदण्डों की अनुशंसा करता है? [PCS (Pre)]
(A) वित्त आयोग (B) अन्तर्राज्यीय परिषद् (C) केन्द्रीय वित्त मंत्रालय (D) योजना आयोग (Ans : A)

विधान सभा - अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1. भारत संविधान यह प्रावधान करता है कि किसी भी राज्य विधान सभा में 60 से कम सदस्य नहीं हो सकते हैं। निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य इसका अपवाद है? [Bihar Police]
(A) त्रिपुरा (B) मेघालय (C) सिक्किम (D) मणिपुर (Ans : C)

2. राज्य विधान सभा गठन संविधान के किस अनुच्छेद के तहत किया जाता है? [RPSC]
(A) अनुच्छेद 163 (B) अनुच्छेद 169 (C) अनुच्छेद 170 (D) अनुच्छेद 174 (Ans : C)

3. कोई विधेयक धन विधेयक है अथवा नहीं, इसका निर्णय राज्य में कौन करता है? [UP. Police]
(A) राज्यपाल (B) मुख्यमंत्री (C) विधान सभाध्यक्ष (D) वित्त मंत्री (Ans : C)

4. जम्मू-कश्मीर राज्य की विधान सभा का कार्यकाल है? [SSC]
(A) 4 वर्ष (B) 5 वर्ष (C) 6 वर्ष (D) 7 वर्ष (Ans : C)

5. भारतीय संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में कौन राज्य की विधान सभाओं के निर्वाचन का प्रावधान करती है? [BPSC (Pre)]
(A) अनुच्छेद 170 (B) अनुच्छेद 176 (C) अनुच्छेद 178 (D) इनमें से कोई नहीं (Ans : A)

6. किसी विधान सभा में कोई धन विधेयक निम्न में से किसकी अनुमति के बिना प्रस्तुत नहीं किया जा सकता है? [IAS (Pre)]
(A) राज्यपाल (B) मुख्यमंत्री (C) वित्त मंत्री (D) स्पीकर (Ans : A)

7. उस संघ राज्य का नाम बताइए जहाँ निर्वाचित विधानसभा एवं मंत्रिपरिषद् है– [RRB]
(A) अंडमान निकोबार द्वी. स. (B) लक्षद्वीप (C) दमन व दीव (D) पुदुचेरी (Ans : D)

8. विधान सभा का सत्र वर्ष में कम से कम कितनी बार आहूत किय जाना आवश्यक है? [Constable]
(A) 1 (B) 2 (C) 3 (D) 4 (Ans : B)

9. किसी राज्य विधान सभा के सदस्यों की न्यूनतम संख्या कितनी हो सकती है? [SSC mat.]
(A) 30 (B) 40 (C) 60 (D) 75 (Ans : C)

10. विधान सभा अध्यक्ष का चुनाव कौन करता है? [MPPSC]
(A) राज्यपाल (B) मुख्यमंत्री (C) विधान सभा के सदस्य (D) विधान सभा के निर्वाचित सदस्य (Ans : C)

11. बिहार विधान सभा में सीटों की कुल संख्या कितनी है? [ITI]
(A) 241 (B) 243 (C) 323 (D) 324 (Ans : B)

12. विधान सभा अध्यक्ष या उपाध्यक्ष को हटाने से सम्बन्धित प्रस्ताव पेश करने के लिए कितने दिन पूर्व इसकी सूचना अध्यक्ष या उपाध्यक्ष को देना चाहिए? [GIC]
(A) 14 दिन (B) 15 दिन (C) 21 दिन (D) 30 दिन (Ans : A)

13. बिना विधान सभा के सदस्य निर्वाचित हुए कोई मंत्री कितने समय तक पद पर बना रह सकता है? [SSC]
(A) 1 वर्ष (B) 6 माह (C) 3 वर्ष (D) 3 माह (Ans : B)

14. विधान सभा की सदस्यता के लिए उम्मीदवार को कितने वर्ष से कम का नहीं होना चाहिए? [Force]
(A) 18 वर्ष (B) 21 वर्ष (C) 25 वर्ष (D) 30 वर्ष (Ans : C)

15. किस राज्यपाल की विधान सभा में दो महिलाओं की नियुक्ति राज्यपाल कर सकते हैं? [SSC mat.]
(A) जम्मू-कश्मीर (B) सिक्किम (C) मणिपुर (D) नागालैंड (Ans : A)

16. विधान सभा के प्रत्येक सदस्य कम-से-कम कितनी जनसंख्या का प्रतिनिधित्व करते हैं? [Airforce-Y Group]
(A) 50,000 (B) 75,000 (C) 80,000 (D) 10,000 (Ans : B)

17. विधान सभा का सदस्य रहे बिना कोई भी व्यक्ति कितने दिनों तक मंत्री पद पर आसीन रह सकता है? [Force]
(A) 3 माह (B) 6 माह (C) 1 वर्ष (D) राज्यपाल के प्रसाद पर्यन्त (Ans : B)

18. सर्वप्रथम किस राज्य की विधान सभा का विघटन उसकी प्रथम बैठक होने से पहले ही कर दिया गया? [B.Ed.]
(A) तमिलनाडु (B) आ. प्र. (C) केरल (D) कर्नाटक (Ans : C)

19. असम विधान सभा में कितने सदस्य हैं? [RRB]
(A) 125 (B) 126 (C) 127 (D) 128 (Ans : B)

20. उत्तराखंड विधान सभा में एक सदस्य नामित किया जाता है– [IAS (Pre)]
(A) ईसाई समुदाय से (B) मुस्लिम समुदाय से (C) एंग्लो-इण्डियन समुदाय से (D) पारसी समुदाय से (Ans : C)

विधान परिषद - अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1. विधानपरिषद् की गणपूर्ति (कोरम) कुल सदस्य संख्या का कितना भाग होता है? [BPSC]
(A) 1/4 (B) 1/5 (C) 1/9 (D) 1/10 (Ans : D)

2. विधानपरिषद् को समाप्त करने वाला आखिरी राज्य कौन-सा है? [RRB]
(A) आन्ध्र प्रदेश (B) तमिलनाडु (C) प. बंगाल (D) ओडिसा (Ans : B)

3. विधानपरिषद् का सदस्य होने के लिए कम-से-कम कितनी आयु सीमा होनी चाहिए? [UP. Police]
(A) 21 वर्ष (B) 25 वर्ष (C) 30 वर्ष (D) 35 वर्ष (Ans : C)

4. भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किसमें अब तक विधान परिषद् नहीं है, यद्यपि संविधान (सप्तम संशोधन) अधिनियम, 1956 में उसके लिए उपबन्ध है? [IAS (Pre)]
(A) महाराष्ट्र (B) बिहार (C) कर्नाटक (D) मध्य प्रदेश (Ans : D)

5. किसी साधारण विधेयक को विधानपरिषद् अधिक-से-अधिक कितने दिनों तक रोककर रख सकती है? [UPSC]
(A) 4 माह (B) 6 माह (C) 1 वर्ष (D) 2 वर्ष (Ans : A)

6. संविधान के प्रावधानों के अनुसार निम्नलिखित में से किसको समाप्त किया जा सकता है? [Police (SI)]
(A) विधानसभा (B) विधानपरिषद् (C) राज्यसभा (D) लोकसभा (Ans : B)

7. बिहार विधानमंडल में सदस्य होते हैं– [B.Ed.]
(A) केवल प्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित (B) केवल अप्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित 
(C) केवल मनोनीत (D) प्रत्यक्ष निर्वाचित, अप्रत्यक्ष निर्वाचित तथा मनोनीत (Ans : D)

8. भारत में राज्य विधान परिषद् के सदस्यों का कितना हिस्सा स्थानीय निकायों द्वारा चुना जाता है? [SSC mat.]
(A) एक-तिहाई (B) एक-चौथाई (C) एक-छठा भाग (D) एक-बारहवाँ भाग (Ans : A)

9. राज्य विधानपरिषद् के निर्वाचन क्षेत्रों का परिसीमन किसके द्वारा किया जाता है? [UPPCS]
(A) परिसीमन आयोग (B) निर्वाचन आयोग (C) संसद (D) राष्ट्रपति (Ans : A)

10. निम्नलिखित में से किस राज्य में विधानपरिषद् का गठन नहीं किया गया है? [RPSC]
(A) ओडिशा (B) बिहार (C) कर्नाटक (D) उ. प्र. (Ans : A)

11. विधानपरिषद् के कितने सदस्य प्रत्येक दूसरे वर्ष अवकाश ग्रहण करते हैं? [RPSC]
(A) 1/2 (B) 1/3 (C) 1/4 (D) 2/3 (Ans : B)

12. किसको समाप्त किया जा सकता है, पर भंग नहीं? [IAS (Pre)]
(A) राज्यसभा (B) नगरपालिका (C) ग्राम पंचायत (D) विधानपरिषद् (Ans : D)

13. विधानपरिषद् के कितने सदस्य राज्य के राज्यपाल द्वारा मनोनीत किये जाते हैं? [GIC]
(A) 1/4 (B) 1/3 (C) 1/6 (D) 1/12 (Ans : C)

14. किसी राज्य में विधान परिषद् की संरचना अथवा विघटन किया जा सकता है– [GIC]
(A) उस राज्य की विधान सभा द्वारा (B) संसद द्वारा 
(C) संसद द्वारा राज्यपाल की अनुशंसा पर (D) राष्ट्रपति द्वारा राज्यपाल की अनुशंसा पर (Ans : C)

15. विधानपरिषद् की एक वर्ष में कम-से-कम कितनी बैठकें होना अनिवार्य है? [MP. Police]
(A) एक (B) दो (C) तीन (D) चार (Ans : B)

16. राज्यपाल अधिक-से-अधिक कितने सदस्यों को विधानपरिषद् में मनोनीत कर सकता है? [Constable]
(A) 5 (B) 10 (C) 15 (D) कोई निश्चित संख्या नहीं (Ans : D)

17. राज्य विधानमंडल का ऊपरी सदन कौन-सा है? [SSC]
(A) विधान परिषद् (B) विधान सभा (C) राज्यसभा (D) लोकसभा (Ans : A)

18. बिहार विधानमंडल किससे मिलकर बना है? [GIC]
(A) विधानसभा (B) विधान एवं विधानपरिषद् 
(C) विधानपरिषद् व राज्यपाल (D) विधानसभा, विधानपरिषद् व राज्यपाल (Ans : D)

19. यदि किसी राज्य विधान परिषद् का सभापति अपने पद से त्यागपत्र देना चाहे तो वह अपना त्यागपत्र किसको देगा? [RPSC]
(A) मुख्यमंत्री को (B) राज्यपाल को (C) उपसभापति को (D) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को (Ans : C)

20. क्या किसी राज्य के विधान परिषद् के उत्सादन की प्रक्रिया में परिषद् की कोई भूमिका होती है? [Froce]
(A) हाँ (B) नहीं (C) विधानसभा द्वारा अनुमति देने पर (D) अस्पष्ट (Ans : B)

सर्वोच्च न्यायालय - अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1. भारत के सर्वोच्च न्यायालय का एक न्यायाधीश कितनी उम्र तक अपने पद पर बना रह सकता है? [RRB]
(A) 65 वर्ष (B) 60 वर्ष (C) 62 वर्ष (D) 58 वर्ष (Ans : A)

2. किस वाद में सर्वोच्च न्यायालय ने कहा था कि संसद को मूल अधिकार में संशोधन करने की शक्ति प्राप्त है, पर वह संविधान के मूल ढाँचे में संशोधन नहीं कर सकती? [IAS (Pre)]
(A) केशावानन्द भारतीवाद (B) गोलकनाथ वाद (C) गोपालन वाद (D) मिनर्वा वाद (Ans : A)

3. भारत में उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या बढ़ाने का अधिकार किसके पास होता है? [JPSC]
(A) भारत की संसद (B) भारत का राष्ट्रपति (C) केन्द्रीय विधि मंत्रालय (D) भारत का मुख्य न्यायाधीश (Ans : A)

4. निम्नलिखित में उच्चतम न्यायालय की सबसे पहली महिला न्यायाधीश कौन थी? [SSC]
(A) सुनन्दा भण्डारे (B) लीला सेठ (C) फातिमा बीबी (D) इन्दिरा जय सिंह (Ans : C)

5. निम्नलिखित में से किसके उच्च न्यायालय व उच्चतम न्यायालय दोनों की अधिकारिता में आते हैं? [UP. Police]
(A) केन्द्र और राज्यों के बीच विवाद (B) राज्यों के परस्पर विवाद 
(C) मूल अधिकारों का संरक्षण (D) संविधान के उल्लंघन से संरक्षण (Ans : C)

6. सर्वोच्च न्यायालय के अन्य न्यायाधीशों को प्रतिमाह कितना वेतन मिलता है? [BPSC]
(A) रु. 80,000 (B) रु. 90,000 (C) रु. 1,00,000 (D) रु. 1,10,000 (Ans : B)

7. सर्वोच्च न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश कौन थे? [SSC]
(A) हीरालाल जे. कानिया (B) के. एन. वांचू (C) एस. एस. सीकरी (D) व्हाई. वी. चन्द्रचूड़ (Ans : A)

8. कौन-सा अनुच्छेद सर्वोच्च न्यायालय को अभिलेख न्यायालय का स्थान प्रदान करता है? [MP. Police]
(A) अनुच्छेद-123 (B) अनुच्छेद-124 (C) अनुच्छेद-129 (D) अनुच्छेद-143 (Ans : C)

9. संविधान के व्याख्याकार और संरक्षक कौन हैं? [Force]
(A) राष्ट्रपति (B) संसद (C) सर्वोच्च न्यायालय (D) भारत का महाधिवक्ता (Ans : C)

10. सर्वोच्च न्यायालय के अधिकार क्षेत्र में वृद्धि करने का अधिकार किसे प्राप्त है? [UPSC]
(A) सर्वोच्च न्यायालय (B) राष्ट्रपति (C) संसद (D) मंत्रिपरिषद् (Ans : C)

11. जब भारतीय न्यायिक पद्धति में लोकहित मुकदमा (PIL) लाया गया तब भारत के मुख्य न्यायमूर्ति कौन थे? [ITI]
(A) एम. हिदायतुल्ला (B) ए. एस. अहमदी (C) ए. एस. आनन्द (D) पी. एन. भगवती (Ans : D)

12. वर्तमान में सर्वोच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश के अतिरिक्त कितने न्यायाधीश का प्रावधान किया गया है? [RPSC]
(A) 20 (B) 22 (C) 25 (D) 30 (Ans : D)

13. सर्वोच्च न्यायालय ने संविधान की आधारभूत संरचना की घोषणा किस मामले में की थी? [JPSC]
(A) केशवानन्द भारती का मामला (B) गोलकनाथ का मामला (C) मिनर्वा मिल का मामला (D) गोपालन का मामला (Ans : A)

14. राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के निर्वाचन में विवाद के मामलो को किसको प्रस्तुत किया जाता है? [SSC mat.]
(A) मुख्य निर्वाचन आयुक्त (B) संसद (C) भारत का उच्चतम न्यायालय (D) इनमें से कोई नहीं (Ans : C)

15. निम्नलिखित में से भारत के किस मुख्य न्यायाधीश ने राष्ट्रपति के रूप में काम किया? [UPPCS]
(A) जस्टिस एम. हिदायतुल्ला (B) जस्टिस मेहर चंद महाजन (C) जस्टिस पी. एन. भगवती (D) जस्टिस बी. के. मुखर्जी (Ans : A)

16. मूल रूप से संविधान में सर्वोच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश के अतिरिक्त कितने न्यायाधीश की व्यवस्था थी? [PPSC]
(A) 6 (B) 7 (C) 9 (D) 12 (Ans : B)

17. उच्चतम न्यायालय किसके लिए संरक्षक (अभिभावक) है? [SSC DP (SI)]
(A) उद्देशिका (प्रस्तावना) (B) केन्द्र एवं राज्य विवाद (C) मूल अधिकार (D) निदेशक सिद्धान्त (Ans : C)

18. सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के पद पर सर्वाधिक लम्बी अवधि तक कज्ञैन पदस्थ रहा? [ITI]
(A) हीरालाल जे. कानिया (B) के. एन. वांचू (C) एस. एस. सीकरी (D) वाई. वी. चन्द्रचूड़ (Ans : D)

19. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को उसके पद से केवल किन प्रमाणित आधारों पर हटाया जा सकता है? [ITI]
(A) कदाचार (B) असमर्थता (C) उपर्युक्त दोनों (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं (Ans : C)

20. सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के पद पर सबसे कम समय तक कौन आसीन रहा? [LIC (A.D.O.)]
(A) पी. बी. गजेन्द्रगड़कर (B) के. सुब्बाराव (C) कमल नारायण सिंह (D) एम. एच. बेग (Ans : C)

भारतीय उच्च न्यायालय - अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1. ओडिसा राज्य का उच्च न्यायालय कहाँ अवस्थित है? [ITI]
(A) भुवनेश्वर (B) कटक (C) कोलकाता (D) चाँदीपुर (Ans : B)

2. उच्च न्यायलाय के न्यायाधीशों के सेवानिवृत्ति की अधिकतम उम्र सीमा क्या है? [RRB]
(A) 65 वर्ष (B) 62 वर्ष (C) 61 वर्ष (D) 58 वर्ष (Ans : B)

3. किसी न्यायाधीश को एक उच्च न्यायालय से दूसरे से स्थानान्तरित करने का अधिकार निम्नलिखित में से किसको है? [SSC Grad.]
(A) भारत के मुख्य न्यायमूर्ति (B) भारत के राष्ट्रपति (C) भारत के विधि मंत्री (D) केन्द्रीय मंत्रिमंडल (Ans : B)

4. पटना उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई? [BPSC (Pre)]
(A) 1916 ई. (B) 1917 ई. (C) 1918 ई. (D) 1921 ई. (Ans : A)

5. निम्न उच्च न्यायालयों में से कौन एक से अधिक राज्य/केन्द्र शातिस प्रदेश के लिए है? [BPSC (Pre)]
(A) महाराष्ट्र (B) गुवाहाटी (C) इलाहाबाद (D) दिल्ली (Ans : B)

6. भारत के कितने उच्च न्यायालयों की अधिकारिता में एक से अधिक राज्य हैं (संघ राज्य क्षेत्र शामिल नहीं)? [IAS (Pre)]
(A) 2 (B) 3 (C) 4 (D) 5 (Ans : B)

7. केरल का उच्च न्यायालय कहाँ स्थित है? [RRB]
(A) कोट्टायम (B) कोच्चि (C) एर्नाकुलम (D) त्रिवेन्द्रम (Ans : C)

8. उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पद पर नियुक्त होने वाली प्रथम महिला कौन हैं? [SSC mat.]
(A) उच्च चण्डी (B) लीला सेठ (C) फातिमा बीबी (D) कार्नेलिया सोराबजी (Ans : B)

9. निम्नलिखित में से किस राज्य का अपना स्वयं का उच्च न्यायालय नहीं है? [SSC]
(A) सिक्किम (B) हि. प्र. (C) ओडिसा (D) मणिपुर (Ans : D)

10. भारत में उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है? [MPPSC]
(A) सम्बन्धित राज्य के मुख्यमंत्री (B) सम्बन्धित राज्य के राज्यपाल 
(C) भारत के मुख्य न्यायाधीश (D) भारत के राष्ट्रपति (Ans : D)

11. भारत में कुल कितने उच्च न्यायालय हैं? [LIC (A.D.O.)]
(A) 15 (B) 16 (C) 18 (D) 21 (Ans : D)

12. उच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश के अतिरिक्त कुल कितने न्यायाधीशों का प्रावधान संविधन में है? [Raj Police]
(A) 36 (B) 48 (C) 64 (D) कोई सीमा नहीं (Ans : D)

13. निम्नलिखित में से कौन-सा उच्च न्यायालय एक से अधिक राज्यों का उच्च न्यायालय है? [Constable]
(A) गुवाहाटी उच्च न्यायालय (B) पटना उच्च न्यायालय (C) दिल्ली उच्च न्यायालय (D) कर्नाटक उच्च न्यायालय (Ans : A)

14. उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के आचरण पर बहस कहां की जा सकती है? [RRB]
(A) संसद में (B) विधानसभा में (C) लोकसभा में (D) इनमें से कहीं नहीं (Ans : D)

15. उच्च न्यायालय के न्यायाधीश पद पर नियुक्त होने वाली प्रथम महिला कौन हैं? [GIC]
(A) अन्ना चण्डी (B) कार्नेलिया सोराबजी (C) दुर्बा बनर्जी (D) लीला सेठ (Ans : A)

16. साबित कदाचार या असमर्थता के आधार पर उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को पद से कौन हटा सकता है? [ITI]
(A) राष्ट्रपति (B) संसद (C) विधानमंडल के समावेदन पर राज्यपाल (D) संसद के समावेदन पर राष्ट्रपति (Ans : D)

17. उच्च न्यायालय का न्यायाधीश किसके समक्ष अपने पद और गोपनीयता की शपथ लेता है? [Force]
(A) भारत के मुख्य न्यायाधीश (B) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश (C) राज्यपाल (D) राष्ट्रपति (Ans : C)

18. देश के 21 उच्च न्यायालयों में न्यायाधीशों की कुल स्वीकृति संख्या कितनी है? [B.Ed.]
(A) 356 (B) 398 (C) 556 (D) 877 (Ans : D)

19. उच्च न्यायालय के क्षेत्राधिकार को घटाने या बढ़ाने का अधिकार किसे है? [Constable]
(A) राष्ट्रपति (B) संसद (C) राज्यपाल (D) राज्य विधानमंडल (Ans : B)

20. उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को उसके पद से केवल किन प्रमाणित आधारों पर हटाया जा सकता है? [UPSC]
(A) कदाचार (B) असमर्थता (C) उपर्युक्त दोनों (D) उपर्युक्त में कोई नहीं (Ans : C)

​हमारा सौरमंडल : Our Solar System 

हमारा सौरमंडल:Our Solar System 

•सूर्य तथा इसके चारों ओर चक्कर लगाने वाले विभिन्न ग्रहों, क्षुद्रग्रहों, धूमकेतुओं, उल्काओं तथा अन्य आकाशीय पिंडों के समूह को सौरमंडल कहते हैं ।

•सौरमंडल की खोज पोलैंड के खगोलशास्त्री निकोलस कोपरनिकस ने 1540 ई. में किया था ।

•सौरमंडल के समस्त ऊर्जा का स्रोत सूर्य है ।

•सूर्य एक तारा है ।

•सूर्य की ऊर्जा का स्रोत नाभिकीय संलयन (Nuclear Fusion) है ।

•सूर्य अपने अक्ष पर पूर्व से पश्चिम की ओर घूमता है ।

•सूर्य के प्रकाश को पृथ्वी तक पहुँचने में लगा समय – 499 सेकण्ड (लगभग)

•परंपरागत ग्रहों की संख्या है – 8

•सूर्य से दूरी के अनुसार ग्रहों का बढ़ता क्रम

– बुध < शुक्र < पृथ्वी < मंगल < बृहस्पति < शनि < अरुण < वरुण

•आकार के अनुसार ग्रहों का घटता क्रम

– बृहस्पति > शनि > अरुण > वरुण > पृथ्वी > शुक्र > मंगल > बुध

•ग्रह जिन्हें नंगी आँखों से देखा जा सकता है – बुध, शुक्र, मंगल, बृहस्पति व शनि

•ग्रह जिनके कोई उपग्रह नहीं हैं – बुध व शुक्र

•ग्रह जो अन्य ग्रहों की अपेक्षा विपरीत दिशा में (पूर्व से पश्चिम) परिक्रमण करते हैं

– शुक्र व अरुण

•सबसे चमकीला एवं गर्म ग्रह – शुक्र

•पृथ्वी का भगिनी ग्रह – शुक्र

•पृथ्वी के सबसे नजदीक ग्रह – शुक्र

•ग्रह जो आकार एवं बनावट में पृथ्वी के समान है – शुक्र

•चुम्बकीय क्षेत्र वाला ग्रह – बुध

•सूर्य के सबसे नजदीक ग्रह – बुध

•सबसे छोटा ग्रह – बुध

•सूर्य के चारों ओर सबसे कम समय में चक्कर लगाने वाला ग्रह – बुध

•सूर्य से सबसे दूर ग्रह – वरुण

•सूर्य के चारों ओर सबसे अधिक समय में चक्कर लगाने वाला ग्रह – वरुण

•ग्रह जिसके चारों ओर शीतल मिथेन का बादल है – वरुण

•अपने अक्ष पर सबसे कम समय में चक्कर लगाने वाला ग्रह – बृहस्पति

•सर्वाधिक उपग्रहों वाला ग्रह – बृहस्पति

•सबसे बड़ा ग्रह – बृहस्पति

•लाल ग्रह – मंगल

•ग्रह जिसके चारों ओर वलय है – शनि

•पृथ्वी के सबसे नजदीक तारा – सूर्य

•एकमात्र ग्रह जिसपर जीवन है – पृथ्वी

•नीला ग्रह – पृथ्वी

•पृथ्वी अपने अक्ष पर घूमती है – पश्चिम से पूर्व

•पृथ्वी किस कक्षा में सूर्य की परिक्रमा करती है – दीर्घवृत्ताकार कक्षा में

•पृथ्वी अपने अक्ष पर झुकी हुई है – 23½ o

•पृथ्वी का अक्ष इसकी कक्षा के सापेक्ष कोण बनाता है – 66½ o

•पृथ्वी सूर्य के चारों ओर एक चक्कर कितने समय में पूरा करती है – 365 दिन 6 घंटे (लगभग)

•पृथ्वी अपने अक्ष पर एक चक्कर लगाने में कितना समय लेती है – 24 घंटे

•पृथ्वी की किस गति के कारण दिन-रात होते हैं – दैनिक गति अथवा घूर्णन

•पृथ्वी की किस गति के कारण दिन-रात छोटा-बड़ा होता है – वार्षिक गति अथवा परिक्रमण

•पृथ्वी पर ऋतु परिवर्तन होता है – अपने अक्ष पर झुके होने के कारण तथा वार्षिक गति के कारण

•लेटा हुआ ग्रह – अरुण

•क्षुद्रग्रह किन दो ग्रहों के बीच सूर्य की परिक्रमा करते हैं – मंगल व बृहस्पति

•पृथ्वी का एकमात्र उपग्रह – चन्द्रमा

•चन्द्रमा के अध्ययन को कहा जाता है – सेलेनोलॉजी (Selenology)

•जीवाश्म ग्रह – चन्द्रमा

•शांतिसागर (Sea of Tranquility) कहाँ है – चन्द्रमा पर (धूल का मैदान)

•सबसे बड़ा उपग्रह – गैनिमीड (बृहस्पति)

•सबसे छोटा उपग्रह – डीमोस (मंगल)

•शनि का सबसे बड़ा उपग्रह – टाइटन

•हैली नामक धूमकेतु का परिक्रमण काल है – 76 वर्ष

 

सौर मंडल के अन्य घटक

1. क्षुद्रग्रह

►-मंगल एवं बृहस्पति ग्रह की कक्षाओं के बीच छोटे-छोटे आकाशीय पिड जो सूर्य की परिक्रमा करते हैं क्षुद्र ग्रह कहलाते हैं ।

क्षुद्रग्रह कभी-कभी जब पृथ्वी से टकराते हैं तो धरातल पर विशाल गर्त बनता है ।

2.भारत में क्षुद्रग्रह के गिरने से बना विशाल गर्त कहां है और इसे किस नाम से जाना जाता है ?

►-महाराष्ट्र में लोनार झील ऐसा ही विशाल गर्त है ।

3.किस क्षुद्रग्रह को खुली आंखों से देखा जा सकता है ?

►-फोर वेस्टा

4. सबसे पहले खोजा गया क्षुद्रग्रह कौन-सा है ?

►-सिरस

5. धूमकेतु

►-धूमकेतु गैस और धूल के संग्रह हैं, जो आकाश में लंबी चमकदार पूंछ की तरह दिखाई देते हैं ।

6. धूमकेतु के पूंछ का निर्माण कैसे होता है ?

►-सूर्य के निकट पहुंचने पर धूमकेतु का ठोस मध्य भाग जलकर गैसों को उत्पन्न करता है ।

7. धूमकेतु को और किस नाम से बुलाते हैं ?

►-.पुच्छल तारा

8.धूमकेतु की खोज किसने की थी ?

►-एडमंड हेयक

9.कौन-सा धूमकेतु प्रत्येक 76 साल बाद दिखाई देता है ?

►- हेली धूमकेतु

10.हेली धूमकेतु अंतिम बार कब देखा गया था ?

►- 1986 ई.

11.अगली बार हेली धूमकेतु कब दिखाई देगा ?

►-2062 ई.

12.1994 ई. में बृहस्पति ग्रह से टकराने वाले धूमकेतु का क्या नाम था ?

►-शूमेकर लेवी-9

13. उल्का

►-उल्काएं क्षुद्र ग्रहों के टुकड़े और धूमकेतुओं द्वारा पीछे छोड़े गए धूल के कण होते हैं । उल्काएं पृथ्वी के वायुमंडल में पहुंचते ही जलने लगते हैं । ये पिंड टूटते तारे जैसे लगने लगते हैं । जो उल्का पूरी तरह नहीं जल पाते हैं और पृथ्वी के धरातल पर आकर गिर जाते हैं उन्हें उल्का पिंड कहते हैं ।

14. अब तक कितने तारामंडलों की पहचान की गई है ?

►-89

15. पहचाने गए तारामंडलों में सबसे बड़ा कौन है ?

►-सेंटॉरस

16.तारों का निर्माण कैसे होता है ?

►-आकाश गंगा में गैस के बादलों से ।

17. पृथ्वी के सबसे निकट कौन-सा तारा है ?

►-सूर्य

18. पृथ्वी से देखा जाने वाला सर्वाधिक चमकीला तारा कौन-सा है ?

►-साइरस (dog star ) । इस तारे को व्याध या लुब्धक भी कहा जाता है ।

19. जिन तारों का सूर्य से प्रकाश कम है उन्हें क्या कहा जाता है ?

►-वामन तारा

20. जिन तारों का सूर्य से प्रकाश अधिक है उन्हें क्या कहा जाता है ?

►-विशाल तारा ( जैसे- बेटेलगीज, सिरियस, अंटारिस)

21. कौन-से तारे ब्लैक होल बन सकते हैं ?

►-सूर्य से तीन गुना ज्यादा आकार वाले ।

22. पृथ्वी की बहन किसे कहा जाता है ?

►-शुक्र

23. ध्रुव तारा क्या है ?

►- उत्तर दिशा में दिखाई देने वाला तारा ।

Solar System Notes in Hindi

सौरमंडल के महत्त्वपूर्ण तथ्य

 

सबसे बड़ा ग्रह ——————————-बृहस्पति (Jupiter)

सबसे छोटा ग्रह —————————–बुध (Mercury)

पृथ्वी का उपग्रह —————————-चन्द्रमा (Moon)

सूर्य से सबसे निकट ग्रह ——————–बुध (Mercury)

सूर्य से सबसे दूर स्थित ग्रह —————–वरूण (Neptune)

पृथ्वी के सबसे निकट ग्रह ——————-शुक्र (Venus)

सबसे अधिक चमकीला ग्रह —————– शुक्र (Venus)

सबसे अधिक चमकीला तारा —————- साइरस (Dog Star)

सबसे अधिक उपग्रहों वाला ग्रह ————– बृहस्पति (Jupite) व शनि

सबसे अधिक ठण्डा ग्रह ———————-वरूण (Neptune)

सबसे अधिक भारी ग्रह ———————– बृहस्पति (Jupiter)

रात्री में लाल दिखाई देने वाला ग्रह ———– मंगल (Mars)

सौरमंडल का सबसे बड़ा उपग्रह ————– गैनीमेड (Gannymede)

सौरमंडल का सबसे छोटा उपग्रह ————- डी मोस (Deimos)

नीला ग्रह ————————————- पृथ्वी (Earth)

भोर का तारा ———————————शुक्र (Venus)

साँझ का तारा ——————————– शुक्र (Venus)

पृथ्वी की बहन ——————————- शुक्र (Venus)

सौन्दर्य का देवता —————————-शुक्र (Venus)

हरा ग्रह ————————————– वरूण (Neptune)

विशाल लाल धब्बे वाला ग्रह —————— बृहस्पति (Jupiter)

Solar System Facts in Hindi

सौर मंडल

1. सौरमंडल (Solar System) क्या है ?

►सौर मंडल एक ऐसा परिवार है जिसमें सूर्य के साथ आठ ग्रह उनके उपग्रह, कुछ क्षुद्र ग्रह तथा बड़ी संख्या में धूमकेतू शामिल हैं ।

2. ग्रह क्या हैं ?

►सूर्य की परिक्रमा करने वाले खगोलीय पिंड को ग्रह कहते हैं ।

3. उपग्रह क्या हैं ?

►ग्रहों की परिक्रमा करने वाले छोटे आकाशीय पिंड को उपग्रह कहते हैं ।

4. ग्रहों की गति का नियम किसने प्रतिपादित किया ?

►केपलर

5. सूर्य अपने अक्ष से किस ओर धूमता है ?

►पूरब से पश्चिम

6. सूर्य क्या है ?

► सूर्य एक गैसीय गोला है । इसे तारा भी कहते हैं ।  इसमें 71 प्रतिशत हाइड्रोजन, 26.5 प्रतिशत हीलियम और 2 प्रतिशत अन्य भारी तत्व मौजूद हैं ।

7. सूर्य का केंद्रीय भाग क्या कहलाता है ?

► कोर

8. सूर्य की बाहरी सतह का तापमान कितना है ?

► 60000C

9. सूर्य की उर्जा का स्त्रोत क्या है ?

► नाभकीय संलयन । जिसमें हाइड्रोजन का हीलियम में रुपांतरण होता है ।

10. सूर्य के केंद्रीय भाग कोर का तापमान कितना है ?

► 15 मिलियन केल्विन

11. सबसे पहले किसने बताया कि सूर्य के केंद्र पर चार हाइड्रोजन नाभिक मिलकर एक हीलियम नाभिक का निर्माण करता है ?

►हैंसबेथ

12. सूर्य की दिप्तीमान सतह को क्या कहते हैं ?

►प्रकाश मंडल

13. सूर्य की उम्र कितनी है ?

►5 बिलियन वर्ष

14. भविष्य में सूर्य द्वारा ऊर्जा देने का समय कितना है ?

► 1011वर्ष

15. सूर्य का व्यास कितना है ?

►13 लाख 92 हजार किलोमीटर

16. सूर्य का व्यास पृथ्वी के व्यास से कितना गुना है ?

►110 गुना

17. सूर्य हमारी पृथ्वी से कितना गुना बड़ा है ?

►13 लाख गुना

18. सूर्य का प्रकाश पृथ्वी तक पहुंचने में कितना वक्त लगता है ?

►8 मिनट 16.6 सेकेंड

19. सूर्य की सतह पर कुछ काली रेखाएं दिखाई पड़ती हैं । इन्हें क्या कहते हैं ?

► फ्रानहॉफर रेखाएं

20. सूर्य ग्रहण के समय सूर्य के दिखाई देने वाले भाग को क्या कहते हैं ?

►सूर्य किरीट (corona)

21. सूर्य किरीट से कौन सी किरण उत्सर्जित होती है ?

►एक्स-रे

22. सू्र्य के चारों ओर चक्कर लगाने वाले ग्रहों के सिलसिलेवार नाम क्या हैं ?

►बुध, मंगल, शुक्र, पृथ्वी, बृहस्पति, शनि, अरुण और वरुण ।

23. सौर मंडल का सबसे बड़ा ग्रह कौन-सा है ?

►बृहस्पति

24. सौर मंडल का सबसे छोटा ग्रह कौन-सा है ?

►बुध

25. किन पांच ग्रहों को खुली आंखों से देखा जा सकता है ?

►बुध, शुक्र, शनि, बृहस्पति और मंगल ।

26. आकार के अनुसार घटते क्रम में ग्रहों की स्थिति क्या है ?

►बृहस्पति- शनि- अरुण- वरुण- पृथ्वी- शुक्र- मंगल- बुध

27. सूर्य से बढ़ती हुई दूरी के क्रम में ग्रहों की स्थिति क्या है ?

►बुध- शुक्र- पृथ्वी- मंगल- बृहस्पति- शनि- अरुण- वरुण

28. किस ग्रह को छोड़कर सभी ग्रहों का घर्णन और परिक्रमण की दिशा समान है ?

►शुक्र एवं अरुण (uranus)

29. बुध का सबसे विशिष्ट गुण क्या है ?

►इसमें चुंबकीय क्षेत्र का होना ।

30. कौन-सा ग्रह सूर्य निकलने के दो घंटे पहले दिखाई पड़ता है ?

► बुध

31. बुध सूर्य की परिक्रमा कितने दिनों में पूरी करता है ?

►87 दिन 23 घंटे

32. पृथ्वी का सबसे निकटतम ग्रह कौन-सा है ?

► शुक्र

33. सांझ या भोर का तारा किसे कहते हैं ?

►शुक्र

34. सबसे चमकीला और सबसे गर्म ग्रह कौन सा है ?

►शुक्र

35. किस ग्रह को अपनी धूरी पर चक्कर लगाने में सबसे कम यानी 10 घंटे का समय लगता है ?

►बृहस्पति

36. बृहस्पति को सूर्य की परिक्रमा करने में कितना समय लगता है ?

►12 वर्ष

37. बृहस्पति के उपग्रहों में सबसे बड़ा कौन है ?

►ग्यानीमीड । इसका रंग पीला है ।

38. किस ग्रह को लाल ग्रह भी कहा जाता है ?

►मंगल

39. मंगल ग्रह का रंग लाल क्यों हैं ?

►आरयन ऑक्साइड के कारण ।

40. मंगल ग्रह के कितने उपग्रह हैं ?

►दो- फोबोस और डीमोस

41. किस ग्रह पर पृथ्वी के समान ऋतु परिवर्तन होता है ?

► मंगल

42. मंगल अपनी धुरी पर कितने घंटों में पूरा चक्कर लगाता है ?

► 24 घंटे । सूर्य की परिक्रमा करने में इसे 687 दिन लगते हैं ।

43. सौर मंडल का सबसे बड़ा ज्वालामुखी कौन है ?

►ओलिपस (मंगल ग्रह)

44. सौर मंडल का सबसे ऊंचा पर्वत कौन-सा है ?

निक्स ओलंपिया (मंगल ग्रह)

45. निक्स ओलंपिया माउंट एवरेस्ट से कितना गुना ऊंचा है ?

►तीन गुना

46. शनि आकाश में किस रंग का दिखाई पड़ता है ?

► पीले तारे के समान ।

47. शनि का सबसे बड़ा उपग्रह कौन-सा है जो बुध के आकार के बराबर है ?

► टाइटन

48. अरुण(uranus) की खोज किसने की थी ?

► विलियम हर्शेल

49. किस ग्रह पर सूर्योदय पश्चिम की ओर सूर्यास्त पूरब की ओर होता है ?

► अरुण

50. लेटा हुआ ग्रह किसे कहते हैं ?

►अरुण

51. अरुण पर किस गैस की भरमार है ?

►मीथेन

52. किस ग्रह के चारो ओर नौ वलय हैं ?

►अरुण

53. वरुण (neptune) की खोज कब और किसने की ?

►1846 ई. में जहॉन गाले ।

सल्तनत काल की प्रमुख रचनाएँ (Sultanate Period Books) By Mr.Rudra Tripathi "Rudra Coaching Classes"

सल्तनत काल की प्रमुख रचनाएँ (Sultanate Period Books) पुस्तक ➖ लखक 🔰 🔰 📙तारीख-ए-फिरोजशाही➖ जियाउद्दीन बरनी 📘फतवा-ए-जहांदारी➖जियाउद्दीन बर...