Monday, September 17, 2018

संस्कृत व्याकरण के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

1. 3 (तीन) संख्या का स्त्रीलिङ्ग शब्द क्या है?
(a) तिस्त्र: (b) त्रय: (c) त्रि (d) त्रीणि (Ans: a)

2. 'पहला' शब्द का नपुंसकलिङ्ग में क्रमवाची रूप क्या है?
(a) प्रथम: (b) प्रथमा (c) प्रथमम् (d) प्रथमत: (Ans: c)

3. 'गवो:' शब्द में कौन-सी विभक्ति और कौन सा वचन है?
(a) प्रथमा, द्विवचन (b) सप्तमी, द्विवचन (c) तृतीया, एकवचन (d) पंचमी, बहुवचन (Ans : b)

4. तद् (पुल्लिङ्ग) शब्द का तृतीया विभक्ति एकवचन में क्या रूप होता है?
(a) सर्वा (b) सर्वा: (c) सर्वया (d) सर्वाया (Ans: c)

5. 'तिष्ठतु' क्रियापद में कौन सा लकार है?
(a) लट् (b) लोट् (c) लृट् (d) लङ (Ans: b)

 
6. (नृत् + अनीयर्) जोड़ने पर क्या रूप बनता है?
(a) नृतनीय: (b) नृतअनीय: (c) नर्तनीय: (d) नृनीय: (Ans: c)

7. 'दुष्ट + तल्' जोड़ने पर क्या रूप बनता है?
(a) दुष्टता (b) दुस्टंतम् (c) दुष्टतल् (d) दुश्टता (Ans: a)

8. 'प्रेयस् + ङीप्' जोड़ने पर क्या रूप बनता है?
(a) प्रेयषी (b) प्रेयशी (c) प्रेयसी (d) उपरोक्त सभी (Ans: c)

9. हिंदी भाषा की लिपि क्या है?
(a) देवनागरी (b) ब्राह्मी (c) खरोष्ठी (d) रोमन (Ans: a)

10. जो वर्ण अकेले नहीं रह सकते क्या कहलाते हैं?
(a) अनुस्वार (b) अनुनासिक (c) निरनुनासिक (d) अयोगवाह (Ans: d)

11. 'ते + अपि' में क्या सन्धि बनती है?
(a) तोऽपि (b) तेअपि (c) ताऽपि (d) तेऽपि (Ans: d)

12. 'समया' शब्द के योग में कौन सी विभक्ति आएगी?
(a) द्वितीया (b) चतुर्थी (c) तृतीया (d) पंचमी (Ans: a)

13. 4 (चार) संख्या का स्त्रीलिङ्ग में क्या शब्द है?
(a) चत्वारि (b) चतस्त्र: (c) चत्वार: (d) चतुर् (Ans: b)

14. 'इक्कीसवें' क्रम का स्त्रीलिङ्ग में संस्कृत क्रमवाची रूप क्या होगा?
(a) एकोविंशतिमी (b) एकविशंति​तमी (c) एकविंशीतमी (d) एकाविंशीतमी (Ans: b)

15. 'विद्वस्' शब्द का चतुर्थी विभक्ति एकवचन में क्या रूख होगा? 
(a) विदुषा (b) विदुषे (c) विदुषाम् (d) विदुष: (Ans: b)

16. 'मत्' शब्दरूप पद में कौन सी विभक्ति है?
(a) सप्तमी (b) पञ्चमी (c) तृतीया (d) चतुर्थी (Ans: b)

17. 'लेखिष्यति' क्रियापद में कौन सी धातु है?
(a) लेख (b) लेख् (c) लख् (d) लिख् (Ans: d)

18. (लब्धव्य:) प्रत्यय रूप में प्रकृति प्रत्यय क्या है?
(a) लब् + तव्यत् (b) लभ् + तव्यत् (c) लब्ध + तव्यत् (d) लभ + तव्यत् (Ans: b)

19. 'साप्ताहिक' प्रत्ययरूप में प्रकृति प्रत्यय क्या है?
(a) सप्ता + हिक (b) सप्ताह + ठक् (c) साप्ताह + इक् (d) उपरोक्त + सभी (Ans: b)

20. 'गुणिन् + ङीप्' जोड़ने पर क्या रूप बनता है?
(a) गुणिन (b) गुनीणि (c) गुणीनि (d) गुणिनी (Ans: d)

No comments:

Post a Comment

सल्तनत काल की प्रमुख रचनाएँ (Sultanate Period Books) By Mr.Rudra Tripathi "Rudra Coaching Classes"

सल्तनत काल की प्रमुख रचनाएँ (Sultanate Period Books) पुस्तक ➖ लखक 🔰 🔰 📙तारीख-ए-फिरोजशाही➖ जियाउद्दीन बरनी 📘फतवा-ए-जहांदारी➖जियाउद्दीन बर...