Sunday, September 22, 2019

GK Quiz In Hindi, Economics Question, General Knowledge in Hindi



Q.1 GDP के आधार पर भारत का स्थान है ?
(A) 5
(B) 3
(C) 7
(D) 13

Q.2 ppp (Purchasing Power Parity) के आधार पर भारत का स्थान है ?
(A) 4
(B) 9
(C) 7
(D) 3

Q.3 भारत में सबसे संपत्ति वाला राज्य कौन हैं ?
(A) तमिल नाडु
(B) महाराष्ट्र
(C) केरला
(D) कर्नाटक

Q.4 भारत का कितना % आबादी कृषि उद्योग पर निर्भर हैं ?
(A) 60%
(B) 70%
(C) 58.9%
(D) अन्य

Q.5 राष्ट्रीय पधार्थ से सकल लाभ में कितना % कृषि उद्योग का योगदान है ?
(A) 17.5 %
(B) 17.9 %
(C) 20 %
(D) अन्य

Q.6 GDP पर कैपिटा के आधार पर सबसे पहले स्थान पर कौन सा देश है ?
(A) लक्जमबर्ग
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) क़तर
(D) अन्य

Q.7 भारत में उच्चतम मानव विकास सूचकांक(HDI) किस राज्य में है ?
(A) गुजरात
(B) केरल
(C) तमिलनाडु
(D) महाराष्ट

Q.8 निम्न में कौन-से देश में मिश्रित अर्थव्यवस्था है ?
(A) अमेरिका
(B) भारत
(C) चीन
(D) रूस


Science General Knowledge, Science GK Questions Answers


प्रश्‍न 1- जब प्रकाश की तरंगे वायु से कांच में होकर गुजरती हैं, तब कौन से परितर्त्‍य प्रभावित होंगे-
उत्‍तर – केवल तरंगदैर्ध्‍य तथा वेग

प्रश्‍न 2- जब, एक व्‍यक्ति तीव्र प्रकाश क्षेत्र से अंधेरे कमरे में प्रवेश करता है, जो उसे कुछ समय के लिए स्‍पष्‍ट दिखायी नहीं देता है, बाद में धीरे-धीरे उसे चीजें दिखायी देने लगती हैं। इसका कारण है-
उत्‍तर – आंखों का अंधेरे के प्रति कुछ समय में अनुकूलित होना

प्रश्‍न 3- लेजर (LASER) बीम सदा होती है-
उत्‍तर – अपसारी बीम

प्रश्‍न 4- प्रकाश किरणपुंज जो अत्‍यंत दिशिक हो, कहलाती है-
उत्‍तर – लेसर

प्रश्‍न 5- जिस तत्‍व के परमाणु में दो प्रोटॉन, दो न्‍यूट्रॉन और दो इलेक्‍ट्रॉन हों, उस तत्‍व का द्रव्‍यमान संख्‍या कितना होता है ?
उत्‍तर – 4

प्रश्‍न 6- सर्वप्राचीन शैल समूह की आयु आंकी जाती है-
उत्‍तर – K-Ar विधि से

प्रश्‍न 7- रेडियो सक्रिय पदार्थ उत्‍सर्जित करता है-
उत्‍तर – अल्‍फा किरणें, बीटा किरणें, गामा किरणें

प्रश्‍न 8- सूर्य पर ऊर्जा का निर्माण होता है-
उत्‍तर – नाभिकीय संलयन द्वारा

प्रश्‍न 9- विद्युत धारा का चुम्‍बकीय प्रभाव सर्वप्रथम अवलोकित किया गया-
उत्‍तर – ऑरस्‍टेड द्वारा

प्रश्‍न 10- माइक्रोफोन का आविष्‍कारक किसे माना जाता है-
उत्‍तर – ग्राहम बेल

प्रश्‍न 11- ओजोन बायोस्‍फीयर को बचाती है-
उत्‍तर – अल्‍ट्रा-वायलेट किरणों से

प्रश्‍न 12- ‘सेरेब्रल पाल्‍सी’ एक मस्तिष्‍क संबंधी विकार है, जो सामान्‍यत: पाया जाता है-
उत्‍तर – छोटे बच्‍चों में

प्रश्‍न 13- प्रशीतन खाद्य परिरक्षण में मदद करता है-
उत्‍तर – खाद्य पदार्थ को बर्फ की परत से ढंक कर

प्रश्‍न 14- पर्णरहित (क्‍लोरोफिल) में कौन सा तत्‍व पाया जाता है-
उत्‍तर – मैग्‍नीशियम

प्रश्‍न 15- एन.डी.आर.आई. करनाल (हरियाणा) के वैज्ञानिकों ने किस जानवर का दूसरा क्‍लोन विकसित किया है ?
उत्‍तर – भैंस

प्रश्‍न 16- डेंगू एक बुखार है, जो उत्‍पन्‍न होता है तथा दूसरे मनुष्‍य में पहुंचता है-
उत्‍तर – वायरस और मादा एडीज द्वारा

प्रश्‍न 17- कार्बन मोनोऑक्‍साइड विषाक्‍तता किसको मुख्‍यत: प्रभावित करती है-
उत्‍तर – रक्‍त की ऑक्‍सीजन की वहन करने की क्षमता को

प्रश्‍न 18- ‘स्थिति विज्ञान’ किससे संबंधित है -
उत्‍तर – नेप्‍च्‍यून

प्रश्‍न 19- पारसेक इकाई है ?
उत्‍तर – दूरी की

प्रश्‍न 20- मात्रकों की अंतराष्‍ट्रीय पद्धति कब लागू की गई ?
उत्‍तर – 1971 ई. में

प्रश्‍न 21- खाद्य ऊर्जा को हम किस इकाई में माप सकते हैं-
उत्‍तर – कैलोरी

प्रश्‍न 22- विद्युत मात्रा की इकाई है-
उत्‍तर – एम्पियर

प्रश्‍न 23- SI पद्धति में लेंस की शक्ति की इकाई क्‍या है-
उत्‍तर – डायोप्‍टर

प्रश्‍न 24- डेसिबल किसे नापने के लिए प्रयोग में लाया जाता है-
उत्‍तर – वातावरण में ध्‍वनि

प्रश्‍न 25- एम्पियर क्‍या नापने की इकाई है ?
उत्‍तर – करेन्‍ट

प्रश्‍न 26- ऊंचाई की जगहों पर पानी 100 डिग्री C के नीचे के तापमान पर क्‍यों उबलता है-
उत्‍तर – क्‍योंकि वायुमण्‍डलीय दाब कम हो जाता है, अत: उबलने का बिन्‍दु नीचे आ जाता है।

प्रश्‍न 27- साबुन के बुलबुले के अन्‍दर का दाब-
उत्‍तर – वायुमण्‍डलीय दाब से अधिक होता है

प्रश्‍न 28- जब हम रबड़ के गद्दे वाले सीट पर बैठते हैं या गद्दे पर लेटते हैं तो उसका आकार परिवर्तित हो जाता है। ऐसे पदार्थ में पाया जाता है-
उत्‍तर – स्थितिज ऊर्जा

प्रश्‍न 29- जब एक चल वस्‍तु की गति दुगुनी हो जाती है तो उसकी गतिज ऊर्जा-
उत्‍तर – चौगुनी हो जाती है

प्रश्‍न 30- एक केशनली में जल की अपेक्षा एक तरल अधिक ऊंचाई तक चढ़ता है, इसका कारण है-
उत्‍तर – तरल का पृष्‍ठ तनाव जल की अपेक्षा अधिक है

प्रश्‍न 31- गुरूत्‍वाकर्षण के सार्वभौमिक नियम का प्रतिपादन किसने दिया-
उत्‍तर – न्‍यूटन

प्रश्‍न 32- ठोस कपूर से कपूर वाष्‍प बनाने की प्रक्रिया को कहते हैं-
उत्‍तर – ऊर्ध्‍वपातन

प्रश्‍न 33- गर्मी के दिनों के दौरान, मिट्टी के बर्तन में रखा पानी ठंडा हो जाता है, किस संवृत्ति के कारण-
उत्‍तर – वाष्‍पीकरण

प्रश्‍न 34- ध्‍वनि तीव्रता की डेसीबल में वह अधिकतम सीमा जिसके ऊपर व्‍यक्ति सुन नहीं सकता-
उत्‍तर – 95 डेसीबल

प्रश्‍न 35- सूर्य का प्रकाश हमारे पास लगभग कितने समय में पहुंचता है ?
उत्‍तर – 8 मिनट

प्रश्‍न 36- प्रकाश का वेग है-
उत्‍तर – 3×108 m/s

प्रश्‍न 37- प्रकाश का रंग निश्‍चित किया जाता है-
उत्‍तर – तरंगदैर्ध्‍य द्वारा

प्रश्‍न 38- सूर्य की किरणों में कितने रंग होते हैं-
उत्‍तर – 7

प्रश्‍न 39- सबसे कम तरंगदैर्ध्‍य वाला प्रकाश होता है-
उत्‍तर – बैंगनी

प्रश्‍न 40- जब प्रकाश के लाल, हरा व नीला रगों को समान अनुपात में मिलाया जाता है, तो परिणामी रंग होगा-
उत्‍तर – सफेद

प्रश्‍न 41- प्याज, आलू, गाजर और अदरक में से कौन-सी जड़ है
उत्‍तर – गाजर

प्रश्‍न 42- ओजोन की परत हमें किन किरण से बचाती है ?
उत्‍तर – पराबैंगनी किरणों

प्रश्‍न 43- एड्स ( AIDS ) कैसे फैलता है ?
उत्‍तर – वायरस युक्त रक्त के लेने से

प्रश्‍न 44- ऊतक (Tissue) क्या है ?
उत्‍तर – कोशिकाओं का समूह

प्रश्‍न 45- बैटरी का धन ध्रुव क्या होता है ?
उत्‍तर – एनोड

प्रश्‍न 46- फेरिक ऑक्साइड में लोहे की संयोजकता क्या है ?
उत्‍तर – +3

प्रश्‍न 47- टेस्ट ट्यूब बेबी का अर्थ है ?
उत्‍तर – ट्यूब में निषेचन होना

प्रश्‍न 48- हीमोग्लोबिन और क्रोमेटिन के निर्माण के लिए आवश्यक खनिज लवण क्या है ?
उत्‍तर – लौह

प्रश्‍न 49- 'सोल्डर' किसकी मिश्रधातु है ?
उत्‍तर – टिन और सीसा

प्रश्‍न 50- इन्सुलिन स्त्रावित कहाँ होता है ?
उत्‍तर – अग्‍नाशय में

General Knowledge in Hindi, GK Question and Answer, GK in Hindi



1. मुगल सिटी, फतेहपुर सिकरी -उत्तर प्रदेश [1986]
2. हम्पी स्मारक समूह - कर्नाटक[1986]
3. खजुराहो मंदिर - मध्यप्रदेश[1986]
4. एलीफेंटा की गुफाएं - महाराष्ट्र[1987]
5. पट्टदकल स्मारक समूह - कर्नाटक[1987]
6. सुंदरवन राष्ट्रीय उद्यान - प.बंगाल [1987]
7. वृहदेश्वर मंदिर तंजावुर -तमिलनाडू [1987]
8. नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान -उत्तराखंड [1988]
9. सांची का बौद्ध स्मारक -मध्यप्रदेश [1989]
10. ग्रेट हिमालय राष्ट्रीय उद्यान -हिमाचल प्रदेश [2014]
11. ताजमहल - उत्तर प्रदेश [1983]
12. आगरा का किला - उत्तर प्रदेश[1983]
13. अजंता की गुफाएं - महाराष्ट्र[1983]
14. एलोरा की गुफाएं - महाराष्ट्र[1983]
15. कोणार्क का सूर्य मंदिर -ओडिशा [1984]
16. महाबलिपुरम् का स्मारक समूह -तमिलनाडू [1984]
17. काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान -असोम [1985]
18. मानस वन्य जीव अभयारण्य -असोम [1985]
19. केवला देव राष्ट्रीय उद्यान -राजस्थान [1985]
20. पुराने गोवा के चर्च व मठ - गोवा[1986]
21. हुमायूँ का मकबरा - दिल्ली[1993]
22. दार्जिलिंग हिमालयन रेल -पश्चिम बंगाल [1999]
23. महाबोधी मंदिर, गया - बिहार[2002]
24. भीमबेटका की गुफाएँ - मध्यप्रदेश [2003]
25. गंगई कोड़ा चोलपुरम् मन्दिर -तमिलनाडु [2004]
26. एरावतेश्वर मन्दिर - तमिलनाडु[2004]
27. छत्रपति शिवाजी टर्मिनल -महाराष्ट्र [2004]
28. नीलगिरि माउंटेन रेलवे -तमिलनाडु [2005]
29. फूलों की घाटी राष्ट्रीयउद्यान - उत्तराखंड [2005]
30. दिल्ली का लाल किला -दिल्ली [2007]
31. कालका शिमला रेलवे -हिमाचलप्रदेश [2008]
32. सिमलीपाल अभ्यारण्य -ओडिशा [2009]
33. नोकरेक अभ्यारण्य - मेघालय[2009]
34. भितरकनिका उद्यान - ओडिशा[2010]
35. जयपुर का जंतर-मन्तर - राजस्थान[2010]
36. पश्चिम घाट [2012]
37. आमेर का किला - राजस्थान[2013]
38. रणथंभोर किला - राजस्थान[2013]
39. कुंभलगढ़ किला - राजस्थान[2013]
40. सोनार किला - राजस्थान[2013]
41. चित्तौड़गढ़ किला - राजस्थान[2013]
42. गागरोन किला - राजस्थान[2013]
43. रानी का वाव - गुजरात [2014]

Important Question of Science, GK Questions For All Exam 2019, GK Quiz In Hindi


1- रक्त में पायी जाने वाली धातु है
Ans- लोहा
2- किण्वन का उदाहरण है
Ans- दूध का खट्टा होना,खाने की ब्रेड का बनना,गीले आटे का खट्टा होना
3- निम्न में से कौन-सा आहार मानव शरीर में नये ऊतकों की वृद्धि के लिए पोषक तत्व प्रदान करता है?
Ans- पनीर
4- निम्न में से कौन एक उड़ने वाली छिपकली है?
Ans- ड्रेको
5- घोंसला बनाने वाला एकमात्र साँप कौन-सा है?
Ans - किंग कोबरा
6- भारत में पायी जाने वाली सबसे बड़ी मछली कौन-सी है?
Ans- ह्वेल शार्क
7- दालें किसका एक अच्छा स्रोत होती हैं?
Ans- प्रोटीन
8- देशी घी में से सुगन्ध क्यों आती है?
Ans- डाइएसिटिल के कारण
9- इन्द्रधनुष में किस रंग का विक्षेपण अधिक होता है?
Ans- लाल रंग
10- टेलीविजन का आविष्कार किसने किया था?
Ans- जे. एल. बेयर्ड


11- मांसपेशियों में किस अम्ल के एकत्रित होने से थकावट आती है?
Ans- लैक्टिक अम्ल
12- अंगूर में कौन-सा अम्ल पाया जाता है?
Ans- टार्टरिक अम्ल
13- कैंसर सम्बन्धी रोगों का अध्ययन कहलाता है
Ans-ऑरगेनोलॉजी
14- मानव शरीर में सबसे लम्बी कोशिका कौन-सी होती है?
Ans- तंत्रिका कोशिका
15- दाँत मुख्य रूप से किस पदार्थ के बने होते हैं?
Ans- डेंटाइन के
16- किस जंतु की आकृति पैर की चप्पल के समान होती है?
Ans- पैरामीशियम
17-केंचुए की कितनी आँखें होती हैं?
Ans- एक भी नहीं
18- गाजर किस विटामिन का समृद्ध स्रोत है?
Ans- विटामिन A
19- निम्न में से किस पदार्थ में प्रोटीन नहीं पाया जाता है?
Ans- चावल
20- मानव का मस्तिष्क लगभग कितने ग्राम का होता है?
Ans- 1350
21- हीरा चमकदार क्यों दिखाई देता है?
Ans- सामूहिक आंतरिक परावर्तन के कारण
22 - ‘गोबर गैस’ में मुख्य रूप से क्या पाया जाता है।
Ans- मिथेन
23- दूध की शुद्धता का मापन किस यन्त्र से किया जाता है?
Ans- लैक्टोमीटर
24- पृथ्वी पर सबसे अधिक मात्रा में पाया जाने वाला धातु तत्त्व कौन-सा है?
Ans- ऐलुमिनियम
25- मोती मुख्य रूप से किस पदार्थ का बना होता है?
Ans- कैल्सियम कार्बोनेट
26- मानव शरीर में सबसे अधिक मात्रा में कौन-सा तत्व पाया जाता है?
Ans - ऑक्सीजन
27- किस प्रकार के ऊतक शरीर के सुरक्षा कवच का कार्य करते हैं?
Ans- एपिथीलियम ऊतक
28 - मनुष्य ने सर्वप्रथम किस जन्तु को अपना पालतू बनाया?
Ans- कुत्ता
29-किस वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम बर्फ़ के दो टुकड़ों को आपस में घिसकर पिघला दिया?
Ans-डेवी
30- सबसे अधिक तीव्रता की ध्वनि कौन उत्पन्न करता है?
Ans- बाघ
31- जब ध्वनि तरंग चलती हैं, तो वे अपने साथ ले जाती हैं
Ans-ऊर्जा
32 - सूर्य ग्रहण के समय सूर्य का कौन-सा भाग दिखाई देता है?
Ans- किरीट
33- सूर्य की किरण में कितने रंग होते हैं?
Ans- 7
34- ‘टाइपराइटर’ (टंकण मशीन) के आविष्कारक कौन हैं?
Ans - शोल्स
35- सिरका को लैटिन भाषा में क्या कहा जाता है।
Ans- ऐसीटम
36- कपड़ों से जंग के धब्बे हटाने के लिये प्रयोग किया जाता है
Ans -ऑक्ज़ैलिक अम्ल
37- गन्ने में ‘लाल सड़न रोग’ किसके कारण उत्पन्न होता है?
Ans- कवकों द्वारा
38- आम का वानस्पतिक नाम क्या है?
Ans- मेंगीफ़ेरा इण्डिका
39- कॉफी पाउडर के साथ मिलाया जाने वाला ‘चिकोरी चूर्ण’ प्राप्त होता है
Ans-जड़ों से
40.- ‘विटामिन-सी’ का सबसे अच्छा स्त्रोत क्या है?
Ans- आंवला

List of Books and Authors for SSC CGL, CHSL, MTS Exams 2019




Bird Business - By Rohan Chakravarty, BNHS
The Hungryalists -The Poets Who Sparked a Revolution – By Maitreyee Bhattacharjee Chowdhury, Penguin
Bombay Brides – By Esther David, Harper Collins
Afghan Hindus and Sikhs – By Inderjeet Singh, Readomania
Animal Intimacies – By Radhika Govindarajan, Penguin
The People Next Door: The Curious History of India's Relations with Pakistan – By TCA Raghavan.
Encyclopedia of Indian Saints and Sages Volume 2 – By Indu Jain, Chairman, The Times of India Group
Gun Island – By Amitav Ghosh, Penguin Random House
Journeys; A Poet's Diary – Edited by Krishna Ramanujan and Guillermo Rodriguez, Penguin
The Salt Doll – By Moily Daniels Ramanujan, Women Unlimited
Destiny's Flowers – By Kapil Khanna, Roli Books
The Assassination of Indira Gandhi – The Collected Stories of Upmanyu Chatterjee Vol. One, Speaking Tiger
Crash – By R. Gopalkrishnan, Penguin
The City and the Sea – By Raj Kamal Jha, Penguin
The Great Himalayan National Park: the Struggle to Save the Western Himalayas – By Sanjeeva Pandey and Anthony Gaston, Niyogi books
Ganga: The Many Pasts of a River – By Sudipta Sen, Penguins
Beyond the Boulevards – A Short Biography of
Pondicherry – By Aditi Sriram, Aleph
The Moment of Lift: How Empowering Women Changes the World – By Melinda Gates, Pan Macmillan
Mee and Juhibaby – By Sushmita Mukherjee, Speaking Tiger
India in the Age of Ideas – By Sanjeev Sanyal, Westland
Performing Representation: Women Members in the Indian Parliament – By Shirin M Rai and Carole Spary, Oxford University Press
Small Days and Nights – By Tishani Doshi, Bloomsbury
My Father's Garden – Hansda, Sowvendra Shekhar, Speaking Tiger
No Nation for Women – By Priyanka Dubey, Simon & Shuster
Will Tibet Ever Find Her Soul Again ?, India Tibet Relations (1947-1962) Part 2 – By Claude Arpi, Vij Books
Jallianwala Bagh, 1919 – By Kishwar Desai, Westland
A Night in the Hills – By Manav Kaul, translated by Pooja Priyamvada, Westland
I Have Become the Tide – By Githa Hariharan, Simon & Schuster
The Great March of Democracy, Seven Decades of India's Elections – Edited by S. Y. Qureshi, Penguin
Rise of Saffron Power; Reflections on Indian Politics – Edited by Mujibur Rehman, Routledge


The Long Drive Home – By Rishad Saam Mehta, Westland
A Stronger Truth – By Ashok Alexander, Juggernaut
India's New Capitalists – by Harish Damodaran, Hachette
Milk Teeth – By Amritha Mahale, Westland
Democracy on the Road: A 25-years Journey Through India – By Ruchir Sharma, Penguin
The Woman's Courtyard – By Khadija Mastur, Penguin
A Rural Manifesto: Realizing India's Future Through Her Villages – By Feroze Varun Gandhi, Rupa
The Syrian Conflict: The Role of Russia, Iran and the US in a Global Crisis – By Ghaidaa Hetou, Routledge
Rethinking Pluralism, Secularism and Tolerance: Anxieties of Co-existence – By Neera Chandhoke, Sage
The Bombay Plan – Edited By Sanjaya Baru, Meghnad Desai, Rupa
Race Course Road – By Seema Goswami, Aleph
Broken Man: In Search of Homeland – By Loknath Yashwant, Translated by Dr. K Jamanadasand Yogesh Maitreya, Panther Paw Publication
India and the EU: An Insider's View – By Bhaswati Mukherjee, ICWA/Vij Books
The Story of the Reserve Bank of India – By Rahul Bajoria, Rupa
Not Quite Not White; Losing and Finding Race in America – By Sharmila Sen, Penguin
Reclaim Your Life – By Shelja Sen, West land
Treasures Epistles – By K Natwar Singh, Rupa
The Fuzzy and The Techie – By Scott Hartley, Penguin Random House
Understanding India's Northeast: A Reporter's Journal – By Rupa Chinai, Earthcare Books
To Die in Benares K Madavane – Translated by Blake Smith, Pan Macmillan
My Husband & Other Animals 2: The Wildlife Adventure Continues – By Janaki Lenin, Westland Books
The Republican Ethic – By Ram Nath Kovind, President of India
Lok Tantra Ke Swara – By Ram Nath Kovind, President of India
Ramayana Vs Mahabharata: My Playful Comparison – By Devdutt Pattanaik, Rupa
Mehr: A Love Story – By Siddhartha Gigoo, Rupa
The Contenders: Who will Lead India Tomorrow – By Priya Sahgal, Simon and Schuster
The Twice-Born; Life and Death on the Ganges – By Aatish Taseer, Harper Collins
Smart: The Digital Century – By Frederic Martel, Harper Collins
More Bodies Will Fall – By Ankush Saipia, Penguin
All You Need to Know About Heart – By Dr. S. S. Bansal
India, Empire and First World War Culture – By Santanu Das, Cambridge University Press
Free Trade & Prosperity: How Openness Helps Developing Countries Grow Richer and Combat Poverty – By Arvind Panagariya, Oxford University Press
The Re-origin of Species – By Torill Kornfeld
Kama: The Riddle of Desire – By Gurcharan Das, Penguin
A Naga Odyssey: My Long Way Home – By Visier Meyasetsu SAnyu with Richard Broome, Speaking Tiger

14 TIPS THAT CAN CHANGE YOUR LIFE.

14 TIPS THAT CAN CHANGE YOUR LIFE.




1) Give people more than they expect and do it cheerfully.

2) Marry a man/woman you love to talk to. As you get older, their
conversational skills will be as important as any other.

3) Don't believe all you hear, spend all you have or sleep all you
want.

4) When you say, "I love you", mean it.

5) When you say, "I'm sorry", look the person in the eye.

6) Never laugh at anyone's dreams. People who don't have
dreams don't have much.

7] Love deeply and passionately. You might get hurt but it's the
only way to live life completely.

8) In disagreements, fight fairly. No name calling.

9) Don't judge people by their relatives.

10) Talk slowly but think quickly.

11) When someone asks you a question you don't want to answer,
smile and ask, "Why do you want to know?"

12) Remember that great love and great achievements involve
great risk.

13) Say "bless you" when you hear someone sneeze.

14) When you lose, don't lose the lesson.

🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂★•┈┈┈┈┈•✦✿✦•┈┈┈┈┈•★
📚RUDRA COACHING CLASSES📚 
   |ENGLISH|   |SCIENCE| |SST|
|MATH| |GENERAL KNOWLEDGE|

👉  NCERT Classes (1 to 8)
👉Hindi Medium Classes (1 to 10)
  
Addmission Open For
 👉SSC ,UPP, NDA, CTET, UPTET 
👉BANK ,RAILWAY ,ETC.  
👉ALL ONE DAY EXAM

Director:-Rudra Tripathi 
Contact :-9453789608
Email:-Iamsnsandilya@gmail.com
Visit:-officialrudrag
 . 
पता :-अरसिया बाज़ार ,बाई-पास रोड शाहगंज, जौनपुर  
 निकट:- सरगम म्यूजिक एकेडमी

◾️ ऑस्ट्रेलिया ओपन 2019 (जनवरी) (हार्ड कोट)

◾️ ऑस्ट्रेलिया ओपन 2019 (जनवरी) (हार्ड कोट)




➡️महिला........ नाओमी ओसाका  (जापान) 

➡️पुरुष...........नोवाक जोकोविच  (सर्बिया) 
--------------------------------------------

◾️ फ्रेंच ओपन 2019 (मई-जून) (क्ले कोर्ट)

➡️पुरुष............ राफेल नडाल  (स्पेन) 

➡️महिला.......... एशले बार्टी  (ऑस्ट्रेलिया) 
--------------------------------------------------

◾️ विंबलडन 2019 (जुलाई) (ग्रास कोर्ट) 

➡️पुरुष.......... नोवाक जोकोविच (सर्बिया) 

➡️महिला........ सिमोना हालेप  (रोमानिया) 
------------------------------------------------

◾️ यूएस ओपन 2019 (अगस्त सितंबर) (हार्ड कोर्ट) 

➡️पुरुष......... राफेल नडाल (स्पेन) 

➡️ महिला...... बियांका एंड्रीस्कू (कनाडा)

•┈┈┈┈┈•✦✿✦•┈┈┈┈┈•★
📚RUDRA COACHING CLASSES📚 
   |ENGLISH|   |SCIENCE| |SST|
|MATH| |GENERAL KNOWLEDGE|

👉  NCERT Classes (1 to 8)
👉Hindi Medium Classes (1 to 10)
  
Addmission Open For
 👉SSC ,UPP, NDA, CTET, UPTET 
👉BANK ,RAILWAY ,ETC.  
👉ALL ONE DAY EXAM

Director:-Rudra Tripathi 
Contact :-9453789608
Email:-Iamsnsandilya@gmail.com
Visit:-officialrudrag
 . 
पता :-अरसिया बाज़ार ,बाई-पास रोड शाहगंज, जौनपुर  
 निकट:- सरगम म्यूजिक एकेडमी

◾️ Important Current Affairs ◾️

◾️ Important Current Affairs ◾️




• भारतीय नौसेना को हाल ही में मज़गांव डॉक लिमिटेड द्वारा सौंपी गई पनडुब्बी का यह नाम है- आईएनएस खंडेरी

• जिसे भारत का अगला वायुसेना अध्यक्ष चयनित किया गया है- आरकेएस भदौरिया

• IIFA अवार्ड्स 2019 में जिसे सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का ख़िताब हासिल हुआ- आलिया भट्ट

जनमानस और कानून व्यवस्था, कानून व्यवस्था पर निबंध



प्रस्तावना:- जनमानस (सामान्य भाषा में सामान्य नागरिक) जिनके लिए कानून व्यवस्था सामाजिक तौर पर महत्वपूर्ण होती ह.यह एक जनमानस के लिए अच्छे समाज और अच्छे माहौल का निर्माण करती है. कानून व्यवस्था एक ऐसा शब्द है जिसे आप अक्सर न्यूज़पेपर या सोशल मीडिया सभी जगह इसका नाम आता रहता है .और यह सामाजिक तौर पर भी महत्वपूर्ण होती हैं. एक बेहतर कानून व्यवस्था जनमानस के लिए और अच्छे समाज और अच्छा माहौल का निर्माण करती ह. जो कि अति आवश्यक है सामान्य नागरिक के लिए इस क़ानून व्यवस्था का पालन हर जनमानस को करना चाहिए।

जनमानस के लिए कानून व्यवस्था क्या होती है ?

किसी भी राज्य ,शहर ,अथवा क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए अपराधों पर रोक लगाने के लिए ,और जनमानस ,की सुरक्षा के लिए कानून व्यवस्था एक मुख्य अंग है .अक्सर जहां भी कहीं राजनीतिक या सामाजिक लड़ाई या फिर तनाव उत्पन्न होता है. तो कानून व्यवस्था का संकट खड़ा हो जाता है मतलब किसी जगह किसी क्षेत्र में अशांति या लड़ाई होना भी कानून व्यवस्था का संकट भी होता है.

जनमानस के लिए केंद्र की कानून व्यवस्था। 

संविधान की सातवीं अनुसूची के तहत पुलिस ,कानून व्यवस्था और जनमानस ,राज्य के विषय है .अपराध रोकना ,उसे दर्ज, करना उसकी जांच पड़ताल करना और अपराधियों के विरुद्ध अभियोजन चलाने की मुख्य भूमिका राज्य सरकार खासकर पुलिस को दी जाती है संविधान के मुताबिक ही केंद्र सरकार पुलिस आधुनिकरण , अस्त्र, शस्त्र,उपस्कर ,मोबिलिटी ,प्रशिक्षण और अन्य अवसंरचना के लिए राज्य सरकारों को वित्तीय सहायता प्रदान करता है.

जनमानस के लिए (सी .सी .आई.एम. ,एन .सी.आर.बी .और ओ.सी .आई .एस )यह कानून व्यवस्था की के लिए सहायता करता है। 

कानून व्यवस्था जनमानस के लिए अपराधों से संबंधित घटनाओं को रोकने के लिए केंद्रीय सुरक्षा और सूचना एजेंसी राज्य की कानून और प्रवर्तन इकाइयों को नियमित रूप से जानकारी देती है ,राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) गृह मंत्रालय की एक नोडल एजेंसी है .जो अपराधों को बेहतर ढंग से रोकने और नियंत्रित करने के लिए राज्यों की सहायता सहायता करती है ,और राज्यों के अपराध संबंधी आकड़े जुटाने और उनका विशलेषण करने का कार्य करती है , ऐसे ही

सी.सी.आई .एस:- भी होती है जो कि जिलों में जिला अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो और राज्य अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो को कंप्यूटर प्रणाली से जोड़ दिया गया है .इनमें अपराध रोकने ,सेवा प्रदाता क्षेत्र में सुधार करने, पुलिस ,कानून एजेंसीया,अपराधीयो ,और अपराध से जुड़ी संपत्ति का एक राष्ट्र स्तरीय डाटाबेस रखती है .जो कि किसी भी तरह का अपराध को रोकने जनमानस के लिए कानून की व्यवस्था अतिमहत्वपूर्ण है .

ओ.सी.आई.एस:- इसके साथ ही एक और नई प्रणाली विकसित की जा रही है.जनमानस के लिए जिसका नाम है ओ.सी.आई.एस.है इसमें विभिन्न अपराधो के आंकड आसानी से मिल जाते है .और कानून व्यवस्था को जनमानस के लिए बेहतर बनाते है.

जनमानस के लिए समान नागरिक संहिता की कानून व्यवस्था

इसके मुताबिक हमारा देश में प्रत्येक व्यक्ति का जन्म और मृत्यु का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य करती ह.ताकि इससे व्यवस्था बनी रहे और किसी भी तरिके का मतभेद ना उत्पन्न हो इसके लिए शादी का रजिस्ट्रेशन भी अनिवार्य कर दिया गया है हमारे देश में किसी भी व्यक्ति के लिए अंतरजातीय और अन्य धर्म में विवाह करने की बंदिश नहीं है सब के लिए कोर्ट मैरिज का विकल्प है सभी को 18 साल की उम्र में वोट डालने का अधिकार है और लड़कों के लिए 21 साल उम्र निर्धारित की गई है और यह सभी पर लागू होती है जनमानस की भलाई और किसी भी प्रकार के मतभेद से बचाने के लिए इस तरह की कानून व्यवस्था हमारे देश में बनाई गई है सभी नागरिक को समान अधिकार हमारे देश का नियम है जो सब पर लागू होता है .

जनमानस के लिए कानून व्यवस्था की सहायता

हमारे देश के संविधान के अनुच्छेद 39 में सभी के लिए एक समान सुनिश्चित न्याय प्रदान किया गया है ,समाज के कमजोर वर्ग और गरीबों के लिए निशुल्क कानूनी सहायता की व्यवस्था की गई है अनुच्छेद 14 और 22(1) के तहत राज्य का दायित्व है कि वह सबके लिए समान अवसर सुनिश्चित करें और इसी के तहत 1987 में विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम पास किया गया जिसके तहत समाज के कमजोर और गरीबों को सहायता की जाती है
भारत के मुख्य न्यायाधीश प्राधिकरण के मुख्य संरक्षक, उच्चतम न्यायालय के न्यायधीश और इस कार्यकारी के अध्यक्ष इस कार्य को संभालते हैं.

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण(नालसा) की सहायता

इसके तहत
(1) जो इसके सुपात्र उसको मुफ्त कानूनी सहायता.

(2) और विवादों को सौहार्दपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए लोक अदालतों का संचालन.

(3) बच्च, महिलाएं ,अनुसूचित जात,अनुसूचित जनजातियों ,के लिए मुफ्त सहायता.

(4) औद्योगिक श्रमिक, हिंसा ,बाढ़ ,भूकंप, औद्योगिक आपदा की शिकार व्यक्ति ,विकलांग लोग इत्यादि इसके अंतर्गत आते हैं.

(5) ऐसे व्यक्ति जिसकी आय 50,000 से अधिक नहीं है बेकार है ,अवैध मानव व्यापार के शिकार ,और हिरासत में रखे गए लोग इसके अंतर्गत आते हैं.

नालसा के जरिए हमारे देश में सभी को उचित कानूनी सहायता प्रदान कर जाती है एक तरह से इसका निर्माण इनकी मदद के लिए ही बनाया है.

उपसंहार

इस प्रकार कानून व्ययस्था और जनमानस के लिए कानुन का आचरण उसके सामान्य नियम का पालन करना जनमानस के लिए अनिवार्य है . और यदि इसका पालन जनमानस नहीं करता है तो उस व्यक्ति को न्यायपालिका द्वारा दंडित किया जाता है वैसे भी विधि शब्द विधाता से जुड़ा है आध्यात्मिक तोर से विधि के विधान का आशय विधाता द्वारा बनाए गए कानून है जिस प्रकार जीवन और मरन ,विधाता द्वारा बनाए गए नियम है . उसी प्रकार धरती पर कानून और उसकी व्यवस्था भी जनमानस के लिए बनाया गया नियम है जिस प्रकार विधाता के नियमों का उल्लंघन करने से हम मनुष्य को सज़ा प्रदान की जाती है उसी प्रकार कानून व्यवस्था हमारे ही बनाएगी और उसका उल्घन करने पर हम जनमानस के लिए सजा का प्रावधान है इसलिए इस कानून का पालन करना और इसके दाइत्वो का निर्व्हा करना हमारा कर्तव्य है।


सल्तनत काल की प्रमुख रचनाएँ (Sultanate Period Books) By Mr.Rudra Tripathi "Rudra Coaching Classes"

सल्तनत काल की प्रमुख रचनाएँ (Sultanate Period Books) पुस्तक ➖ लखक 🔰 🔰 📙तारीख-ए-फिरोजशाही➖ जियाउद्दीन बरनी 📘फतवा-ए-जहांदारी➖जियाउद्दीन बर...