हिन्दी साहित्य के महत्वपूर्ण प्रश्न
1
संक्रान्ति काल किसे कहा गया है?
उत्तर______रीतिकाल के अन्तिम चरण (सन् 1843ई०) और भारतेन्दु के आगमन (सन् 1868ई०) के बीच 25 वर्ष के समय को संक्रान्ति काल कहा गया है ।
2
ब्रजभाषा गद्य का सबसे प्राचीन नमूना किस ग्रन्थ मे मिलता है?
उत्तर______ब्रजभाषा गद्य का सबसे प्राचीन नमूना चौहदवीं सदी के लगभग 'गोरखसार ' नामक ग्रन्थ मे मिलता है ।
3
पंडित सदल मिश्र द्वारा रचित ग्रन्थ 'चन्द्रावती ' का अन्य नाम क्या है?
उत्तर______पंडित सदल मिश्र द्वारा रचित ग्रन्थ 'चन्द्रावती ' का अन्य नाम 'नासिकेतोपाख्यान ' है ।
4
राजा राममोहनराय को किसकी उपाधि मिली थी?
उत्तर______राजा राममोहनराय को भारतीय कोलम्बस की उपाधि मिली थी ।
5
दयानंद सरस्वती ने हिन्दी भाषा को क्या कहा है?
उत्तर______दयानंद सरस्वती ने हिन्दी भाषा को 'आर्य भाषा' कहा था ।
6
मुद्रणालयो की स्थापना के बाद आधुनिक काल मे हिन्दी गद्य की विधाओ मे सबसे पहले क्या जनता के सामने आया?
उत्तर______आधुनिक काल मे हिन्दी गद्य की विधाओ मे सबसे पहले 'निबन्ध ' जनता के सामने आया ।
7
हिन्दी गद्य के आविर्भाव काल के कुछ ही वर्षो मे हिन्दी का विरोध आरम्भ हुआ, इसके हिन्दी विरोधी कौन थे?
उत्तर______हिंदी का विरोध का करने वाले 'गार्सा द तासी ' विरोधी थे।
8
हिन्दी गद्य के काल मे हिन्दी का समर्थन किसने किया?
उत्तर______हिन्दी का समर्थन करने वाले 'फ्रेडरिक पिंकाट' ने किया।
9
राजा शिवप्रसाद 'सितारेहिन्द ' ने किस परम्परा का शुभारम्भ किया?
उत्तर______राजा D ने क, ख, ग, ज,फ, पाचँ अरबी-फारसी ध्वनी चिन्हों मे नीचे बिंदी (नुक्ला) लगाने की परम्परा का शुभारम्भ किया ।
#हिदायत
10
मुंशी प्रेमचन्द के साहित्य मे किसकी शैली का स्पष्ट प्रभाव है?
उत्तर______मुंशी प्रेमचन्द के साहित्य मे राजा शिवप्रसाद सितारेहिन्द की शैली का प्रभाव है ।
11
राजा लक्ष्मण सिहं की शैली का प्रभाव किसके साहित्य मे है?
उत्तर______राजा लक्ष्मण सिहं की शैली का प्रभाव दयानन्द सरस्वती के साहित्य मे है ।
12
साहित्य मे उर्दू व हिन्दी के समर्थक कौन थे?
उत्तर______साहित्य मे राजा शिवप्रसाद उर्दू के तथा राजा लक्ष्मण सिंह संस्कृतनिष्ठ हिन्दी के समर्थक थे ।
13
हिन्दी क्षेत्र मे पुनर्जागरण की पहली सशक्त साहित्यिक अभिव्यक्ति किसके व्यक्तित्व मे मिलती है?
उत्तर______पुनर्जागरण की पहली सशक्त साहित्यिक अभिव्यक्ति भारतेन्दु हरिश्चन्द्र के व्यक्तित्व मे मिलती है ।
14
तदीय समाज (1873) के संस्थापक कौन है?
उत्तर______तदीय समाज के संस्थापक भारतेन्दु बाबू हरिश्चन्द्र है ।
15
भारतेन्दु का सर्वाधिक महत्वपूर्ण नाटक कौनसा है जो सत्ता की विवेकहीनता का रूप प्रदर्शित करता है?
उत्तर______भारतेन्दु का सर्वाधिक महत्वपूर्ण नाटक "अंधेर नगरी" है जो सत्ता का विवेकहीनता का रूप प्रदर्शित करता है
16
भारतेन्दु को हिन्दी मे साहित्य लेखन की प्रेरणा किस से प्राप्त हुई है?
उत्तर______भारतेन्दु को हिन्दी मे साहित्य लेखन की प्रेरणा बंगला साहित्य के नए रूप से तथा अपने पू्र्ववर्ती साहित्यिकारो से प्राप्त हुई है ।
17
भारतेन्दु की राजभक्ति परक कविता कौनसी है?
उत्तर______भारतेन्दु की राजभक्ति परक कविता 'भारत शिक्षा' है
18
भारतेन्दु द्वारा रचित 'विषस्य विषमौषधम् 'मे किसका चित्रण किया गया है?
उत्तर______भारतेन्दु के 'विषस्य विषमौषधम्' मे देशी रजवाडो के कुचक्रपू्र्ण पतितावस्था का चित्रण किया गया है।
19
भारतेन्दु हरिश्चन्द्र किसके संस्थापक थे?
उत्तर______भारतेन्दु हरिचन्द्र 'कविता -वर्दिनि सभा ' (काशी) के संस्थापक थे ।
20
भारतेन्दु द्वारा रचित खडी बोली किस काव्य ग्रन्थ मे संग्रहीत है?
उत्तर______भारतेन्दु द्वारा रचित खडी बोली कविताएं 'फूलो के गुच्छा ' नामक काव्य ग्रन्थ मे है ।
21
'भारतेन्दु ग्रन्थावली 'किसका संग्रह है?
उत्तर_____ भारतेन्दु ग्रन्थावली भारतेन्दु की समस्या पूर्तियों का संग्रह है ।
22
भारतेन्दु का सर्वप्रथम अनूदित रचना कौनसी है?
उत्तर______भारतेन्दु का सर्वप्रथम अनूदित रचना 'विद्यासुंदर' (1868) नाटक है ।
23
भारत दुर्दशा मे भारतेन्दु ने देशी राजाओ को क्या कहा है?
उत्तर______भारत दुर्दशा मे भारतेन्दु ने देशी राजाओ को रासभ (गधा) कहा है ।
24
भारतेन्दु द्वारा लिखा गया कौनसे शीर्षक निबन्ध को हिन्दी आलोचना की आधारशिला कहा गया है?
उत्तर______भारतेन्दु द्वारा लिखा गया 'नाटक ' शीर्षक निबन्ध को हिन्दी आलोचना की आधारशिला कहा गया है ।
25
जगन्नाथ दास रत्नाकर ने खडी बोली के समर्थको को क्या कहा है?
उत्तर______जगन्नाथ दास रत्नाकर ने खडी बोली के समर्थकों को हठी व मुर्ख कहा है ।
26
आयुक्रम की दृष्टि से भारतेन्दु मंडल के सबसे वरिष्ठ सदस्य कौन थे?
उत्तर______आयुक्रम की दृष्टि से भारतेन्दु मंडल के सबसे वरिष्ठ सदस्य बालकृष्ण भट्ट थे।
27
आधुनिक काल को हिन्दी साहित्य के इतिहास का दूसरा स्वर्ण काल कहा गया है, इसका प्रमुख कारण क्या है?
उत्तर______इसका प्रमुख कारण है - जन चेतना एवं जागरूकता का जितना सशक्त स्वर आधुनिक युग के साहित्य मे मुखारित हुआ है, उतना पहले कभी नही हुआ है ।
28
भाषा और साहित्य के व्यवस्थापक के रूप मे किसे जाना जाता है?
उत्तर______भाषा व साहित्य के व्यवस्थापक के रूप मे महावीर प्रसाद द्विवेदी को जाना जाता है ।
29
महावीर प्रसाद द्विवेदी की प्रमुख अनुवादित रचनाएँ कौनसी है?
उत्तर______MPद्विवेदी की प्रमुख अनुवादित रचनाएँ - गंगालहरी, ऋतुतरंगिनि, और कुमारसंभव सार है ।
30
प्रिय -प्रवास रचना पर हरिऔध को कौनसा पारितोष प्रदान किया गया?
उत्तर______मंगला प्रसाद पारितोष प्रदान किया गया ।
31
प्रिय - प्रवास रचना को हरिऔध ने पहले कौनसा नाम दिया?
उत्तर______प्रिय - प्रवास रचना को हरिऔध ने पहले ''ब्रजांगना विलाप'' नाम दिया ।
32
गुप्त जी को 'सामांजस्यवादी कवि ' किसने कहा है?
उत्तर______आचार्य रामचन्द्र शुक्ल ने ।
33
किसकी रचनाओं मे खडी बोली का परिष्कृत रूप मिलता है?
उत्तर______मैथलीशरण गुप्त की रचनाओं मे ।
34
काव्य मे खडी बोली के पक्ष मे आन्दोलन चलाने वाले कौन थे?
उत्तर______खडी बोली के पक्ष ने आन्दोलन चलाने वाले अयोध्या प्रसाद खत्री (1888)है ।
35
गुप्त जी की रचनाओं की केन्द्रीय सवंदेना किस रूप मे उभरी है?
उत्तर______पारिवारिकता के रूप मे ।
36
गुप्त जी का प्रिय छन्द कौनसा है?
उत्तर______गुप्त जी का प्रिय छन्द हरिगीतिका है ।
37
गुप्त जी की आरंभिक रचनाएँ किस पत्र मे प्रकाशित हुई थी?
उत्तर______वैश्योपकारक पत्र मे ।
38
डॉ. नागेन्द्र ने मानस के पश्चात हिन्दी मे राम काव्य का दूसरा स्तंभ किस ग्रन्थ को माना है?
उत्तर______मानस के पश्चात हिन्दी मे राम काव्य का दूसरा स्तंभ 'साकेत ' ग्रन्थ को माना है।
39
खडी बोली का कविता मे प्रयोग करने का आन्दोलन किसने चलाया था?
उत्तर______अयोध्या प्रसाद खत्री ने ।
40
राष्ट्रीय भावनाओ के अोजस्वी कवियों की त्रयी मे कौनसे कवि आते है?
उत्तर______बालकृष्ण शर्मा नवीन, दिनकर, माखनलाल चतुर्वेदी
41
बालकृष्ण शर्मा नवीन को किस काव्य का अग्रदूत माना जाता है?
उत्तर______नवीन को प्रेम व मस्तीपरक काव्य का अग्रदूत माना जाता है ।
42
द्विवेदी युग की कविता किस प्रकार है?
उत्तर______उपदेशात्मक एवं इतिवृत्तात्मक ।
43
मैथलीशरण गुप्त की प्रथम रचना कब प्रकाशित हुई, तथा उसका शीर्षक क्या है?
उत्तर______प्रथम रचना -सन् 1905 सरस्वती मे छपी तथा उसका शीर्षक 'हेमन्त ' है ।
44
मैथलीशरण गुप्त कि प्रथम पुस्तक कौनसी है?
उत्तर______प्रथम पुस्तक - 'रंग मे भंग' (सन् -1909)
45
मैथलीशरण गुप्त की किस कृति ने हिन्दी जगत मे एक नई हलचल नचा दी थी?
उत्तर______भारत - भारती ने (1912) जिसे राष्ट्र कवि का गौरव मिला ।
46
कौनसा लेख साकेत महाकाव्य के सृजन का प्रेरणा स्त्रोत है?
उत्तर______रवीन्द्रनाथ टैगोर का 'काव्येर उपेक्षिता' नामक लेख महाकाव्य का सृजन का प्रेरणा स्त्रोत है ।
47
साकेत ग्रन्थ मे कितने सर्ग है, तथा उसकी सम्पूर्ण कला केन्द्र बिन्दु क्या था?
उत्तर______साकेत ग्रन्थ मे 12सर्ग है, तथा उसकी सम्पूर्ण कला केन्द्र बिन्दु 'उर्मिला 'था।
48
मैथलीशरण गुप्त की अतुकांत रचना कौनसी है?
उत्तर______मैथलीशरण गुप्त की अतुकांत रचना 'मेघनाद वध 'है।
49
पंचवटी काव्य किसके लिए प्रसिद्ध है तथा इसमे किसके चरित्र का उत्कृष्ट वर्णन है?
उत्तर______पचंवटी काव्य प्रकृति सौन्दर्य के लिए प्रसिद्ध है तथा इसमे लक्षमण के चरित्र का उत्कृष्ट वर्णन है ।
50
मैथलीशरण गुप्त द्वारा रचित 'विकटभट ' मे किसकी कथा का वर्णन है?
उत्तर______विकटभट मे जोधपुर के एक राजपूत सरदार की तीन पीढियों तक चलने वाली कथा है, जिसमे वचन निभाने का वर्णन है।
51
'यशोधरा ' खण्डकाव्य मे नारी जीवन की किस अभिव्यक्ति का वर्णन किया गया है?
उत्तर______यशोधरा ' खण्डकाव्य मे नारी जीवन की ऎसी मार्मिक अभिव्यक्ति का वर्णन किया है जिसमे कुछ आलोचको ने उसे साकेत से भी बढ़कर माना है ।
52
अर्जन एवं विसर्जन मे किस संस्कृति की झाँकी है?
उत्तर____अर्जन एवं विसर्जन मे मुस्लिम संस्कृति की झाँकी है ।
53
मैथलीशरण गुप्त द्वारा रचित कितने खण्डकाव्य व महाकाव्य है?
उत्तर______उन्नीस खण्डकाव्य एवं दो महाकाव्य है (साकेत व जयभारत)
54
'जयद्रथ वध ' रचना मे किस युवक का चित्रण हुआ है?
उत्तर______जयद्रथ वध मे ऎसे युवक का वर्णन हुआ है जो राष्ट्र की बलिवेदी पर अपने प्राणो का उत्सर्ग कर देता है ।
55
मैथलीशरण गुप्त ने अपनी रचना 'विष्णु प्रिया 'मे किसका वर्णन प्रदर्शित किया है?
उत्तर______गुप्त ने विष्णु प्रिया मे उर्मिला एवं यशोधरा के समान चैतन्य महाप्रभु की वियुक्ता पत्नी विष्णु प्रिया एवं माता शची के त्याग और तप को प्रदर्शित किया है ।
56
द्विवेदी युगीन साहित्यकार नाथूराम शर्मा 'शंकर' को किन उपाधियों से विभूषित किया गया था?
उत्तर______कविता - कामिनी कातं, भारतेन्दु -प्रज्ञेन्दु, साहित्य -सुधारक आदि उपाधियों से विभूषित किया गया था ।
57
कौन अपनी अपूर्व साहित्य सेवा के कारण 'कवि सम्राट 'के रुप मे सुविख्यात है?
उत्तर______अयोध्यासिहं उपाध्याय 'हरिऔध '।
58
प्रिय -प्रवास रचना की सबसे बडी विशेषता क्या है?
उत्तर______प्रकृति का मानवीय भावनाओ के साथ एकाकार होना प्रिय प्रवास की सबसे बडी विशेषता है ।
59
साहित्य को ज्ञान राशि का संचित कोष किसने माना है?
उत्तर______महावीर प्रसाद द्विवेदी ने ।
60
सम्पत्ति शास्त्र रचना मे किसका चित्रण किया गया है?
उत्तर______सम्पत्ति शास्त्र रचना मे भारत के आर्थिक राजनैतिक यथार्थ का चित्रण किया है ।
61
आधुनिक खडी बोली के प्रथम कवि कौन है तथा इनकी खडी बोली कौनसी है?
उत्तर______आधुनिक खडी बोली के प्रथम कवि 'श्रीधर पाठक ' है तथा इनकी खडी बोली 'गुणवंत हेमन्त ' है ।
62
जगन्नाथ दास रत्नाकर को किसका समन्वयक कहा है?
उत्तर______रत्नाकर को भक्तिकालीन आत्मा और रीतिकालीन कलात्मकता का समन्वयक कहा जाता है।
63
भक्तिकाल और आधुनिकाल का समन्वयक किसे कहा गया है?
उत्तर______भक्तिकाल और आधुनिककाल का समन्वयक सत्यनारायण कविरत्न को कहा गया है।
64
बाल मुकुन्द गुप्त को किस युग को जोडने वाली कडी का रचनाकार कहा गया है?
उत्तर______गुप्त को 'भारतेन्दु युग और द्विवेदी युग को जोडने वाली कडी का रचनाकार कहा गया है।
65
जगन्नाथ दास रत्नाकर के आदर्श कवि कौन थे?
उत्तर______रत्नाकर के आदर्श कवि 'बिहारी ' थे।
66
रत्नाकर द्वारा रचित महाकाव्य कौनसा है?
उत्तर______रत्नाकर द्वारा रचित महाकाव्य 'गंगावतरण ' है।
67
हिन्दी मे सूरदास द्वारा प्रवर्तित भ्रमरगीत काव्य की सुदीर्घ परम्परा की अन्तिम कडी किस काव्य मे है?
उत्तर______जगन्नाथ दास रत्नाकर द्वारा रचित 'उद्वव शतक' काव्य मे है।
68
हिन्दी साहित्य मे 'अनल कवि ' के नाम से कौन प्रसिद्ध है?
उत्तर______कवि रामधारी सिहं दिनकर ।
69
''उर्वशी '' महाकाव्य किस प्रकार का है?
उत्तर______उर्वशी महाकाव्य नर -नारी के सनातन यौन सम्बन्धो को मनोविज्ञान की दृष्टि से देखने वाला श्रृगांरी काव्य है।
70
प्रिय प्रवास मे चरित्र संबंधी कौनसी नवीन उद्भावना इस काव्य को विशिष्टता प्रदान करती है?
उत्तर______राधा कृष्ण को लोकसेवक के रूप मे प्रस्तुत किया जाना ही इस काव्य को विशिष्टता प्रदान करती है।
71
'"धन्य भूमि भारत सब रतननी की उपजावनि " पंक्ति किस कवि की है?
उत्तर______उक्त पंक्ति -कवि राधाकृष्ण दास की है ।
72
कवि भारतेन्दु की प्रसिद्ध रचना कौनसी है?
उत्तर______प्रसिद्ध रचना - विजयिनी विजय वैजयंती ।
73
कवि भारतेन्दु ने अपनी कविता "प्रबोधिनी "मे क्या प्रेरणा दी है?
उत्तर______भारतेन्दु ने अपनी कविता मे विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार की प्रत्यक्ष रूप से प्रेरणा दी है ।
74
अंग्रेजों द्वारा भारत मे स्थापित प्रेस का उद्देश्य क्या था?
उत्तर______अंग्रेजी शिक्षा का प्रसार, सरकारी घोषणाओं का प्रकाशन, तथा पुस्तकों का प्रकाशन करना।
75
भारतेन्दु मण्डल के लेखको का दृष्टिकोण धर्म, राजनीति और साहित्य के प्रति कैसा था?
उत्तर______प्रगतिशील व यथार्थवादी दृष्टिकोण ।
76
नव जागरण के प्रकाश को फैलाने मे किनको निम्न जाति के लोगो का सहयोग मिला?
उत्तर______नारायण गुरु और महात्मा फुले को ।
77
भारतीय नवजागरण से सम्बद्ध महापुरुषों मे राजा राममोहन राय ने जिस दर्शन का सहारा लिया, वह क्या था?
उत्तर______उपनिषदीय दर्शन ।
78
उन्नीसवीं सदी के आरम्भ मे चार ऎसे लेखक आविर्भूत हुए जिन्होंने हिंदी गद्य की आधारशिला रखी, इनमे से किसकी गद्य शैली परवर्ती गद्य -लेखको द्वारा अपनाई गई?
उत्तर______'सदल मिश्र 'की गद्य शैली परवर्ती गद्य लेखको द्वारा अपनाई गई ।
79
राजाराम मोहन राय कृत 'वेदान्त सूत्र 'का हिन्दी अनुवाद किस उद्देश्य से किया गया था?
उत्तर______वेदान्त सूत्र का अनुवाद ब्रम्हा समाज के आधारभूत सिद्धान्तो का सर्वत्र प्रसार प्रचार करने के उद्देश्य से किया गया था।
80
"जो विषया संतन तजी ताहि मूढ लपटाप, जो नर डारत वमन करि स्वान स्वाद सौ खात " यह दोहा किस कवि का है?
उत्तर______कवि राधा कृष्णदास का ।
81
भारतेन्दु युग की प्रवृत्ति कौन -कौनसी है?
उत्तर______भक्तिभावना, प्रकृति चित्रण, श्रृंगारिकता
82
"यह ब्यारी तवै बदलेगी कछू पपीहा जब पूछी है पीव कहाँ ' यह पंक्ति किस कवि की है?
उत्तर______यह पंक्ति - कवि प्रताप नारायण मिश्र की है ।
83
'शकुन्तला नाटक ' के रचयिता कौन है?
उत्तर______राजा लक्षमण सिहं ।
84
कानपुर के रसिक समाज से किस कवि का सम्बन्ध था?
उत्तर______कवि प्रतापसिंह मिश्र का ।
85
रघुराज सिहं के प्रमुख काव्य कौन -कौनसे है?
उत्तर______सुंदर शतक, पत्रिका, रुक्मिणी परिणय, आनंदाम्बुनिधि, (1823ई० से 1879ई० तक) ।
86
'अधिकार खोकर बैठ रहना यह महादुष्कर्म है '' पंक्ति किस रचना से है?
उत्तर______रचना - भारत -भारती से ।
87
'पद्य पुष्पांजली " के रचनाकार कौन है?
उत्तर______कवि लोचन प्रसाद पाण्डेय ।
88
डॉ. रामकुमार वर्मा ने छायावाद की क्या परिभाषा दी है?
उत्तर______" परमात्मा की छाया आत्मा मे आत्मा की छाया परमात्मा मे पडने लगती है तभी छायावाद की सृष्टि होती है।
89
छायावाद का विष्णु किसे माना गया है?
उत्तर______छायावाद का विष्णु सुमित्रानंदन पंत को माना गया है ।
90
सुमित्रानंदन पंत को छायावाद का जनक किस आलोचक ने माना है?
उत्तर______नन्ददुलारे वाजपेयी ने ।
91
छायावाद मे कायिक भावनाओं का पिष्टपेषण होने की बात किस आलोचक ने मानी है?
उत्तर______आचार्य रामचन्द्र शुक्ल ने ।
92
"होगा फिर से दुधर्ष समर, जड से चेतन का निसि वास्तव " ये पंक्ति किसकी काव्य कृति की है?
उत्तर______उक्त पंक्ति तुलसीदास के काव्य कृति की है।
93
छायावाद की प्रथम काव्य रचना का श्रेय किसे दिया जाता है?
उत्तर______प्रथम काव्य रचना का श्रेय झरना को दिया जाता है
94
छायावाद काव्यधारा के समान्तर कौनसी धारा चलती रही?
उत्तर______राष्ट्रीय सांस्कृतिक धारा ।
95
"किन्तु जीवन कितना निरूपाय, लिया देख नही संदेह निराशा है, जिसका परिणाम, सफलता का वह कल्पित गेहूँ " किस काव्य रचना की पंक्ति है?
उत्तर______उक्त पंक्ति काव्य रचना - कामायनी की है ।
96
कामायनी को नए युग का काव्य किसने माना है?
उत्तर______कवि नंद दुलारे वाजपेयी ने ।
97
नव जागरण को किसका समर्थक पत्र माना जाता है?
उत्तर____छायावाद का घोर समर्थक पत्र माना जाता है ।
98
निराला अपने प्रिय कवि किसे मानते है?
उत्तर______कवि तुलसीदास जी को ।
99
कामायनी महाकाव्य को "फैंटेसी " किस विद्वान ने कहा है?
उत्तर___कामायनी महाकाव्य को फैंटेसी मुक्तिबोध ने कहा है ।
100
"छोड द्रुमो की मृदु छाया " पंक्ति किसकी है?
उत्तर______कवि सुमित्रानंदन पंत की ।
No comments:
Post a Comment