Saturday, September 29, 2018

विश्व की प्रमुख नदियाँ

विश्व की प्रमुख नदियाँ

World Major Rivers

The Most Famous Rivers In The World

● जल के आयतन के आधार पर विश्व की सबसे बड़ी नदी कौन-सी है— अमेजन नदी

● यूरोप महाद्वीप की सबसे बड़ी नदी कौन-सी है— वोल्गा नदी

● वोल्गा नदी कहाँ गिरती है— कैस्पियन सागर में

● कौन-सी नदी भ्रंश घाटी से होकर बहती है— वोल्गा नदी

● किस सभ्यता को ‘नील नदी का वरदान’ कहा जाता है— मिस्त्र की सभ्यता को

● यूरोप की कौन-सी नदी ‘कोयला नदी’ के नाम से जानी जाती है— राइन नदी

● कौन-सी नदी भूमध्य रेखा को दो बार काटती है— कांगो नदी

● किस नदी का उद्गम स्थल भूमध्य रेखा के निकट से होता है— नील नदी

● विश्व की सबसे अधिक विश्वासघाती नदी किसे कहा जाता है— ह्वांग हो नदी को

● कौन-सी नदी मकर रेखा को दो बार काटती है— लिम्पोपो

● किस नदी को ‘यूरोपीय व्यापार की जीवन रेखा’ कहा जाता है— राइन नदी

● बंग्लादेश में किस नदी को पद्मा के नाम से जाना जाता है— गंगा नदी

● किस नदी को ‘तेल नदी’ कहा जाता है— नाइजर को

● रूस की सबसे महत्वपूर्ण नदी कौन-सी है— वोल्गा

● लाल नदी किस देश से होकर बहती है— वियतनाम से

● मरे-डार्लिग नदी कहाँ बहती है— ऑस्ट्रेलिया में

● किस नदी को ‘चीन का शोक’ कहा जाता है— ह्वांग हो नदी

● विश्व की सबसे चैड़ी नदी कौन-सी है— अमेजन

● विश्व की सबसे लंबी नदी कौन-सी है— इराक

● दक्षिणी अमेरिका की सबसे बड़ी नदी कौन-सी है— अमेजन नदी

● पराना तथा पराग्वे नदियों को संगम के बाद किस नाम से जाना जाता है—

लाप्लाटा नदी

● कौन-सी यूरोपीय नदी ब्लैक फोरेस्ट से निकलकर काला सागर में गिरती है—

डेन्यूब नदी

● जो नदी सागर तक नहीं पहुँचती और रास्ते में ही लुप्त हो जाती है उसे क्या

कहते हैं— अंतः स्थलीज नदी

● अमेजन नदी का उद्गम स्थल क्या है— एंडीज पर्वत

● लीना नदी किस सागर में जाकर गिरती है— लाप्टेव सागर

● मैकेंजी नदी कहाँ से निकलती है— ग्रेट स्लेव झील से

● मरे-डार्लिंग नदी किस सागर में गिरती है— दक्षिण महासागर

● ओबे नदी का उद्गम स्थल कौन-सा है— अल्टाई पर्वत

● नाइजर नदी किस खाड़ी में जाकर मिल जाती है— गिनी की खाड़ी में

विश्व के नदियों की सूची महाद्वीप के आधार पर इस प्रकार हैं –

एशिया – आमूर, ह्वांगहो, ब्रह्मपुत्र गंगा, यमुना, लेना नदी, कावेरी, नर्मदा सिन्धु, यांग्त्सी, मेकोग

अफ्रीका – नील, कांगो, नाइजर, जाम्बेजी

उत्तर अमेरिका – मिसीसिपी, हडसन, डेलावेअर, मैकेंजी नदी

दक्षिण अमेरिका – आमेजन

यूरोप – वोल्गा, टेम्स

ऑस्ट्रेलिया – मर्रे डार्लिंग

विश्व की प्रमुख नदियाँ

 

नील नदी, अफ्रीका- यह नदी नॉर्थ-ईस्ट अफ्रीका में बहती है. यह विश्व की सबसे लंबी नदी है. इसकी लंबाई 6650 किलोमीटर यानी कि 4132 मील है. नील नदी अफ्रीका की सबसे बड़ी झील विक्टोरिया से निकलकर विस्तृत सहारा मरुस्थल के पूर्वी भाग को पार करती हुई उत्तर में भूमध्य सागर में उतर जाती है.

अमेजन नदी, साउथ अमेरिका- इस नदी की लंबाई 6400 किलोमीटर है, जो नील नदी से थोड़ी कम है. लंबाई के मामले में यह नदी भले ही विश्व में दूसरे नम्बर पर है लेकिन अन्य मामलों में यह विश्व की सबसे बड़ी नदी है. जैसे, पानी के घनत्व के हिसाब से यह दुनिया की सबसे बड़ी नदी है. इस नदी में बहने वाला पानी विश्व की अन्य समस्त नदियों का पांचवा हिस्सा है. बारिश के दिनों में इस नदी की चौड़ाई 190 किलोमीटर तक हो जाती है.

यांगत्जी नदी, चीन- चीन में बहने वाली यह नदी एशिया की सबसे बड़ी तथा दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी नदी है. इसकी लंबाई 6300 किलोमीटर है. चीन सरकार ने चीन के सबसे ज्यादा आबादी वाले वुहान शहर के दो हिस्सों को आपस में जोड़ने के लिए इस नदी के आर-पार मेट्रो लाइन का निर्माण भी कर दिया है. इस नदी को चीन में चेन जियांग के नाम से भी जाना जाता है.

मिसिसिपी-मिसौरी, यूएस- लंबाई के आधार पर यह नदी अमेरिका की सबसे बड़ी तथा विश्व की चौथी सबसे बड़ी नदी है. इसकी लंबाई 6275 किलोमीटर है. मिसिसिपी की सहायक नदी मिसौरी है और मिसौरी की सहायक नदी जेफरसन है. मिसिसिपी नदी का स्त्रोत इटास्का झील को माना जाता है.

येनिस-अंगारा-सेलेंगा,रूस और मंगोलिया- यह विश्व की पांचवी सबसे लंबी नदी है, जो रूस में बहती है. इस नदी की लंबाई 5539 किलोमीटर है. ये तीन नदियां हैं, जो एक-दूसरे से जुड़ती चली जाती हैं. यह नदी मंगोलिया के मध्य भाग से निकलती है और रूस के कई क्षेत्रों से बहते हुए आर्कटिक महासागर में मिल जाती है.

यलो नदी,चीन- यह नदी मध्य और दक्षिण एशिया की प्रमुख नदी है. इसकी लंबाई 5464 किलोमीटर है. यह चीन, तिब्बत, भारत और बांग्लादेश से होकर बहती है. यह दुनिया की सबसे गहरी नदी है.

कांगो नदी, अफ्रीका- इस नदी को जेयरे नदी के नाम से भी जाना जाता है. यह नदी 4700 किमी की दूरी तय करती है. नील नदी के बाद यह अफ्रीका की सबसे लंबी नदी है. यह समुद्र में प्रति सेकंड 20 लाख घन फुट कीचड़ युक्त पानी गिराती है, जो संपूर्ण मिसिसिपी के औसत का चौगुना है

No comments:

Post a Comment

सल्तनत काल की प्रमुख रचनाएँ (Sultanate Period Books) By Mr.Rudra Tripathi "Rudra Coaching Classes"

सल्तनत काल की प्रमुख रचनाएँ (Sultanate Period Books) पुस्तक ➖ लखक 🔰 🔰 📙तारीख-ए-फिरोजशाही➖ जियाउद्दीन बरनी 📘फतवा-ए-जहांदारी➖जियाउद्दीन बर...