Thursday, September 13, 2018

भारतीय अर्थव्यवस्था से जुड़े करेंट अफेयर्स 

Economics Current Affairs in Hindi - भारतीय अर्थव्यवस्था नवीनतम करेंट अफेयर्स (Indian Economics Current Affairs) नोट्स के रूप में यहां दिया जा रहा है। इसमें नवीनतम भारतीय अर्थव्यवस्था संबंधी सभी तरह के प्रश्नों को शामिल किया गया है। प्रतियोगी विद्यार्थियों के लिए यह नोट्स UPSC, SSC आदि  परीक्षाओं के साथ ही अन्य परीक्षाओं में भी समान रूप से बहुउपयोगी साबित होगें।

 
1. प्राइवेट सेक्टर के बैंक आईसीआईसीआई ने किस वॉलेट बैंक के साथ मिलकर ब्याज रहित छोटा लोन देने का समझौता किया? – पेटीएम
2. मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने उच्च शैक्षणिक संस्थाओं की निगरानी हेतु पोर्टल तैयार किया है, पोर्टल का क्या नाम है? – ‘डिजिटल कार्य योजना'
3. हाल ही में किस राज्य में “भवान्तर भुगतान योजना” शुरू की गई? – मध्य प्रदेश
4. उस देश का क्या नाम है जिसने पिछले दिनों न्यू कैलेडोनिया में स्व-शासन जनमत संग्रह की योजना बनाए जाने की घोषणा की? – फ्रांस
5. हाल ही में किस देश ने न्यू कैलेडोनिया में स्व-शासन जनमत संग्रह की योजना बनाई है? – फ्रांस 
6. इसरो द्वारा हाल ही में सूर्य का अध्ययन करने के लिए प्रस्तावित मिशन का क्या नाम है? – आदित्य एल-1
7. ताजा रैंकिंग के अनुसार भारत प्रति व्यक्ति जीडीपी की सूची में कौन सा स्थान है? – 126वां
8. ‘सोलर पार्क परियोजना के लिए साझा बुनियादी ढांचा’ हेतु 98 मिलियन अमेरिकी डॉलर के ऋण के लिए एक गारंटी समझौते पर भारत ने किस अंतरराष्ट्रीय संस्था के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किये? – विश्व बैंक
9. केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में महिलाओं से जुड़ी किस योजना को देशव्यापी विस्तार हेतु मंजूरी प्रदान की? – बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
10. रिलांयस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अमेंरिका स्थित तीन शेल गैस परिसंपत्तियों (ब्लॉक) में से एक में अपनी पूरी हिस्सेदारी किस कंपनी को 12.60 करोड़ डॉलर में बेचा? – बीकेवी चेल्सी
 
11. किस शहर में 34 मिलियन डॉलर के रिकॉर्ड के मूल्य के साथ विश्व का सबसे बड़ा हीरा बेचा गया है? – जेनेवा
12. केन्द्र सरकार ने हाल ही में मध्य आय वर्ग (एमआईजी) श्रेणी में आने वाले मकानों के कारपेट एरिया में बढोत्तरी को मंजूरी दी, यह मंजूरी किस योजना के तहत प्रदान की गई? – प्रधानमंत्री आवास योजना 
13. किस देश ने उत्तर कोरियाई परमाणु कार्यक्रम की फंडिंग रोकने हेतु तीन चीनी कंपनियों और उत्तर कोरियाई शिपिंग कंपनियों व जहाज़ों पर प्रतिबंध लगा दिया हैं? – अमेरिका
14. भारत का वह कौन सा राज्य है जिसके वित्त मंत्री ने 'डब्ल्यूसीडी' योजनाओं के सुचारु पालन हेतु जेंडर बजट प्रकोष्ठ बनाए जाने की घोषणा की? – महाराष्ट्र
15. किस राज्य में 28 नवंबर 2017 को सौभाग्य योजना शुरू की गई है? – मणिपुर
16. केंद्र सरकार ने आधार की तरह आम जनता के आवासीय पता और व्यावसायिक पते (एड्रेस) को भी डिजिटल करके की शुरुआत कर दी, इस योजना का क्या नाम है? – ई-एड्रेस
17. विद्युत और नवीन तथा नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री आर के सिंह ने बिजलीकरण की निगरानी हेतु वेब पोर्टल लांच किया। पोर्टल का क्या नाम है? – सौभाग्य
18. कौन सा बैंक एसएमएस भेजने के मामले में देश का सबसे बड़ा बैंक है? – भारतीय स्टेट बैंक
19. केन्द्र सरकार ने देश के कितने महानगरों में महिलाओं हेतु सुरक्षित शहर संबंधी व्यापक योजना तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है? – आठ
20. उस वर्चुअल करेंसी का क्या नाम है हाल ही में जिसकी एक मुद्रा की कीमत 10,000 डॉलर क पार हो गई है? – बिटकॉइन
21. भारत सरकार द्वारा किस देश के परिवहन मंत्रालय को करीब 18.5 करोड़ रूपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी? – अफ़ग़ानिस्तान
22. प्रधानमंत्री मोदी ने 23 नवंबर 2017 को किस शहर में साइबर स्पेस पर 5वें वैश्विक सम्मेलन का उद्घाटन किया? – नई दिल्ली
23. केंद्र सरकार ने कितने मेट्रो शहरों में महिलाओं के लिए 'सुरक्षित-शहर' योजना शुरू की है? – 8
24. केंद्र सरकार ने कर्मचारियों को प्रतिनियुक्ति पर दिया जाने वाला भत्ता कितने गुना बढ़ाकर 4,500 रुपये मासिक कर दिया? – दो
25. हाल ही में ‘उच्च शिक्षा और इक्विटी परियोजना’ कहाँ पर शुरू की गई है? ओडिशा

No comments:

Post a Comment

सल्तनत काल की प्रमुख रचनाएँ (Sultanate Period Books) By Mr.Rudra Tripathi "Rudra Coaching Classes"

सल्तनत काल की प्रमुख रचनाएँ (Sultanate Period Books) पुस्तक ➖ लखक 🔰 🔰 📙तारीख-ए-फिरोजशाही➖ जियाउद्दीन बरनी 📘फतवा-ए-जहांदारी➖जियाउद्दीन बर...