Thursday, September 13, 2018

Sports Current Affair

1. भारत के किस खिलाड़ी ने 18वां विश्व स्नूकर खिताब जीता? – पंकज आडवाणी
2. ए शरथ कमल और जी सथियान ने स्वीडन ओपन में कौन सा पदक जीता? – कांस्य पदक
3. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 21 नवम्बर 2017 को जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारतीय टीम किस स्थान पर है? – पहला
4. हाल ही में किस बैंक ने उद्यमिता को प्रोत्साहित करने हेतु स्व-सहायता समूहों के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है? – आंध्र बैंक
5. भारत के किस क्यू खिलाड़ी ने आईबीएसएफ विश्व स्नूकर चैंपियनशिप के फाइनल में खिताब जीता? – पंकज आडवाणी 
6. भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पर प्रतिस्पर्धा विरोधी रवैये के कारण कितने करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया? – 52.24 करोड़ रुपये
7. पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बाद 50 अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर कौन बनें? – विराट कोहली
8. किस देश के एथलीटों ने दिल्ली हाफ मैराथन के महिला एवं पुरुष दोनों वर्गों में स्वर्ण पदक जीता है? – इथियोपिया
9. रितु फोगाट ने अंडर-23 सीनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में कौन सा पदक जीता? – रजत पदक
10. कौन सा गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट लेकर दुनिया में सबसे तेज बॉलर बन गया? – रविचंद्रन अश्विन 
 
11. किस देश ने हाल ही में खेल गतिविधि के रूप में योग अभ्यास की मंजूरी दी है? – सऊदी अरब
12. दिल्ली एवं ज़िला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने अपने पहले वार्षिक सम्मेलन में किस भारतीय क्रिकेटर को 50 अंतर्राष्ट्रीय शतक बनाने के लिए सम्मानित किया? – विराट कोहली
13. किस देश ने योग को खेल का दर्जा प्रदान किया? – सऊदी अरब 
14. भारतीय कुश्ती राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता का क्या नाम है, जिसने एशियन चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जीता? – दिव्या काकरान
15. विश्व के सबसे तेज धावक उसैन बोल्ट किस देश की क्रिकेट टीम को कोचिंग देने जा रहे हैं? – ऑस्ट्रेलिया
16. किस देश की बल्लेबाज़ बेथ मूनी एक अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच (महिला-पुरुष) में सर्वाधिक चौके लगाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं? – ऑस्ट्रेलिया
17. भारत ने पैरा बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप में कुल कितने पदक जीते हैं? – 10
18. भारत की किस महिला खिलाड़ी ने वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए कुल 194 किलोग्राम वजन उठाकर गोल्ड मेडल जीता? – सैखोम मीराबाई चानू
19. अफगानिस्तान एशिया कप अंडर-19 फाइनल मुकाबले में किस देश को हराकर पहली बार चैंपियन बना है? – पाकिस्तान
20. भारत के किस बल्लेबाज ने हाल ही में किसी टेस्ट मैच में सभी पांचों दिन बल्लेबाजी करने वाला तीसरा भारतीय बल्लेबाज बन गया है? – चेतेश्वर पुजारा
21. किस देश में 7वें विश्व सैन्य खेल आयोजित किये जाएंगे? – चीन
22. किन्होंने अबू धाबी ग्रां प्री में जीत दर्ज की है? – वाल्टेरी बोटास
23. किस बैडमिंटन खिलाड़ी को व्यक्तिगत खेल श्रेणियों में साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया है? – किदांबी श्रीकांत
24. अमित धनकर और मौसम खत्री ने राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में कौन सा पदक जीता? – स्वर्ण पदक
25. पहलवान संदीप यादव पर डोप टेस्ट में विफल रहने के बाद कितने साल का प्रतिबंध लगाया गया है? – चार
26. एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप 2017 के फाइनल में भारत ने किस देश की टीम को हराकर ख़िताब जीता? – पाकिस्तान
27. हाल ही में भारत के किस पुरुष एथलीट ने एशियाई मैराथन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता? – गोपी थोनाकल
28. बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने इंडिया इंटरनेशनल सीरिज के फाइनल में खिताब जीता, लक्ष्य का यह कौन सा अंतरराष्ट्रीय खिताब है? – तीसरा
29. विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप में भारत की मीराबाई चानू ने कौन सा पदक जीता? – स्वर्ण पदक
30. मोबाइल हैंडसेट ब्रांड जियोनी ने किस भारतीय क्रिकेटर को अपने ब्रांड एम्बेसडर के रूप में नियुक्त किया? – विराट कोहली

No comments:

Post a Comment

सल्तनत काल की प्रमुख रचनाएँ (Sultanate Period Books) By Mr.Rudra Tripathi "Rudra Coaching Classes"

सल्तनत काल की प्रमुख रचनाएँ (Sultanate Period Books) पुस्तक ➖ लखक 🔰 🔰 📙तारीख-ए-फिरोजशाही➖ जियाउद्दीन बरनी 📘फतवा-ए-जहांदारी➖जियाउद्दीन बर...