1. भारत के किस खिलाड़ी ने 18वां विश्व स्नूकर खिताब जीता? – पंकज आडवाणी
2. ए शरथ कमल और जी सथियान ने स्वीडन ओपन में कौन सा पदक जीता? – कांस्य पदक
3. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 21 नवम्बर 2017 को जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारतीय टीम किस स्थान पर है? – पहला
4. हाल ही में किस बैंक ने उद्यमिता को प्रोत्साहित करने हेतु स्व-सहायता समूहों के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है? – आंध्र बैंक
5. भारत के किस क्यू खिलाड़ी ने आईबीएसएफ विश्व स्नूकर चैंपियनशिप के फाइनल में खिताब जीता? – पंकज आडवाणी
6. भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पर प्रतिस्पर्धा विरोधी रवैये के कारण कितने करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया? – 52.24 करोड़ रुपये
7. पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बाद 50 अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर कौन बनें? – विराट कोहली
8. किस देश के एथलीटों ने दिल्ली हाफ मैराथन के महिला एवं पुरुष दोनों वर्गों में स्वर्ण पदक जीता है? – इथियोपिया
9. रितु फोगाट ने अंडर-23 सीनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में कौन सा पदक जीता? – रजत पदक
10. कौन सा गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट लेकर दुनिया में सबसे तेज बॉलर बन गया? – रविचंद्रन अश्विन
11. किस देश ने हाल ही में खेल गतिविधि के रूप में योग अभ्यास की मंजूरी दी है? – सऊदी अरब
12. दिल्ली एवं ज़िला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने अपने पहले वार्षिक सम्मेलन में किस भारतीय क्रिकेटर को 50 अंतर्राष्ट्रीय शतक बनाने के लिए सम्मानित किया? – विराट कोहली
13. किस देश ने योग को खेल का दर्जा प्रदान किया? – सऊदी अरब
14. भारतीय कुश्ती राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता का क्या नाम है, जिसने एशियन चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जीता? – दिव्या काकरान
15. विश्व के सबसे तेज धावक उसैन बोल्ट किस देश की क्रिकेट टीम को कोचिंग देने जा रहे हैं? – ऑस्ट्रेलिया
16. किस देश की बल्लेबाज़ बेथ मूनी एक अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच (महिला-पुरुष) में सर्वाधिक चौके लगाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं? – ऑस्ट्रेलिया
17. भारत ने पैरा बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप में कुल कितने पदक जीते हैं? – 10
18. भारत की किस महिला खिलाड़ी ने वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए कुल 194 किलोग्राम वजन उठाकर गोल्ड मेडल जीता? – सैखोम मीराबाई चानू
19. अफगानिस्तान एशिया कप अंडर-19 फाइनल मुकाबले में किस देश को हराकर पहली बार चैंपियन बना है? – पाकिस्तान
20. भारत के किस बल्लेबाज ने हाल ही में किसी टेस्ट मैच में सभी पांचों दिन बल्लेबाजी करने वाला तीसरा भारतीय बल्लेबाज बन गया है? – चेतेश्वर पुजारा
21. किस देश में 7वें विश्व सैन्य खेल आयोजित किये जाएंगे? – चीन
22. किन्होंने अबू धाबी ग्रां प्री में जीत दर्ज की है? – वाल्टेरी बोटास
23. किस बैडमिंटन खिलाड़ी को व्यक्तिगत खेल श्रेणियों में साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया है? – किदांबी श्रीकांत
24. अमित धनकर और मौसम खत्री ने राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में कौन सा पदक जीता? – स्वर्ण पदक
25. पहलवान संदीप यादव पर डोप टेस्ट में विफल रहने के बाद कितने साल का प्रतिबंध लगाया गया है? – चार
26. एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप 2017 के फाइनल में भारत ने किस देश की टीम को हराकर ख़िताब जीता? – पाकिस्तान
27. हाल ही में भारत के किस पुरुष एथलीट ने एशियाई मैराथन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता? – गोपी थोनाकल
28. बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने इंडिया इंटरनेशनल सीरिज के फाइनल में खिताब जीता, लक्ष्य का यह कौन सा अंतरराष्ट्रीय खिताब है? – तीसरा
29. विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप में भारत की मीराबाई चानू ने कौन सा पदक जीता? – स्वर्ण पदक
30. मोबाइल हैंडसेट ब्रांड जियोनी ने किस भारतीय क्रिकेटर को अपने ब्रांड एम्बेसडर के रूप में नियुक्त किया? – विराट कोहली
सभी मित्रों का स्वागत है हमारे इस वेबसाइट पर धन्यवाद श्याम नारायण त्रिपाठी रुद्राक्ष शाण्डिल्य रुद्र आप सभी को अच्छी सलाह और ज्ञान देना ही हमारा मकसद है बेटा ज्यादा उछ्लो मत … हम सब इशारे समझते है और अच्छे से औकात दिखाते है
Thursday, September 13, 2018
Sports Current Affair
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
सल्तनत काल की प्रमुख रचनाएँ (Sultanate Period Books) By Mr.Rudra Tripathi "Rudra Coaching Classes"
सल्तनत काल की प्रमुख रचनाएँ (Sultanate Period Books) पुस्तक ➖ लखक 🔰 🔰 📙तारीख-ए-फिरोजशाही➖ जियाउद्दीन बरनी 📘फतवा-ए-जहांदारी➖जियाउद्दीन बर...
-
भारतीय इतिहास के प्रश्न उत्तर - इतिहास के 150 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर को समाहित की गई यह पोस्ट आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में महत्वपूर्ण भूमिक...
-
1. भारत में खोजा गया सबसे पहला पुराना शहर कौन-सा था? – हड़प्पा 2. ‘स्वराज मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है’ किसने कहा था? – बाल गंगाधर तिलक 3. मह...
-
सल्तनत काल की प्रमुख रचनाएँ (Sultanate Period Books) पुस्तक ➖ लखक 🔰 🔰 📙तारीख-ए-फिरोजशाही➖ जियाउद्दीन बरनी 📘फतवा-ए-जहांदारी➖जियाउद्दीन बर...
No comments:
Post a Comment