Wednesday, October 3, 2018

भाषा और वर्ण किसे कहते है

भाषा और वर्ण किसे कहते है

इस पोस्ट में हम बात करने वाले है की वर्ण किसे कहते है इस के भेद, वर्ण विचार वर्णों का उच्चारण स्थान वर्ण किसे कहते है, संयुक्त वर्ण हिंदी, वर्णमाला में कितने वर्ण हैं, वर्ण कितने प्रकार के होते हैं.

मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है. सामाज में रहते हुए वह अपनी बात दुसरो तक पहुँचाना चाहता है. और दुसरो की बात आप भी समझना चाहता है.उसे भाषा कहते है अर्थात मनुष्य के मुँह से निकली ध्वनियों को भाषा कहते है यह जो दूसरो तक अपनी बात को पहुँचाने का कार्य करती है

No comments:

Post a Comment

सल्तनत काल की प्रमुख रचनाएँ (Sultanate Period Books) By Mr.Rudra Tripathi "Rudra Coaching Classes"

सल्तनत काल की प्रमुख रचनाएँ (Sultanate Period Books) पुस्तक ➖ लखक 🔰 🔰 📙तारीख-ए-फिरोजशाही➖ जियाउद्दीन बरनी 📘फतवा-ए-जहांदारी➖जियाउद्दीन बर...