Wednesday, October 31, 2018

गुलाम वंश

* गुलाम वंश *के* कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न – 🇮🇳️ सम्पूर्ण नोट्स यहां से डाउनलोड करें👇

———————
1. गुलाम वंश का शासन समय है
Ans.-गुलाम वंश के दौरान कुतुबुद्दीन ऐबक ने कुत्बी, इल्तुतमिश ने शम्सी और बलबन ने बलबनी शासन की नींव रखी ।

2. गुलाम वंश को और किन नामों से जाना जाता है ?
Ans-इल्बरी, ममलुक तथा दासवंश

3. कुतुबुद्दीन ऐबक का शासन समय है
Ans-(1206-1210 ई.) कुतुबुद्दीन ऐबक

4.दिल्ली का पहला तुर्क शासक किसे माना जाता है ?
Ans-कुतुबुद्दीन ऐबक

5. किसकी मृत्यु के बाद कुतुबुद्दीन ने स्वयं को लाहौर का स्वतंत्र शासक घोषित किया ?
Ans-मुहम्मद गोरी

6. किस सेनापति की मदद से कुतुबुद्दीन ने बंगाल को अपने अधीन किया ?
Ans-कैमाज रूमी

7. कुतुबुद्दीन ने बंगाल का सूबेदार किसे नियुक्त किया था ?
Ans-अली मर्दन खां

8. कुतुबुद्दीन ऐबक को उसकी उदारता की वजह से क्या कहा जाता था ?
Ans-लाखबक्श

9. कुतुबमीनार किसने बनवाया ?
Ans-कुतुबुद्दीन ऐबक

10. कुतुबमीनार की ऊंचाई कितनी है ?
Ans-234 फुट

11. दिल्ली में कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद और अजमेर में अढ़ाई दिन का झोपड़ा किसने बनवाया ?
Ans-कुतुबुद्दीन ऐबक

12. कुतुबुद्दीन ऐबक की मृत्यु कब और कैसे हुई ?
Ans-1210 ई. में चौगान खेलते हुए ऐबक मृत्यु हुई ।

13. ऐबक का मकबरा कहां स्थित है ?
Ans-लाहौर

14. इल्तुतमिश का शासन समय है
Ans-(1210-1236 ई.) इल्तुतमिश

15. कुतुबुद्दीन ऐबक की मौत के बाद किसे दिल्ली का शासक बनाया गया ?
Ans-आरामशाह

16. इल्तुतमिश को किसने शासक बनाया ?
Ans-दिल्ली के अमीरों ने ।

17. दिल्ली की गद्दी पर बैठने से पहले इल्तुतमिश क्या था ?
Ans-बदायूँ का सूबेदार । वह इल्बारी तुर्क था।

18. तुर्कान-ए-चहलगानी क्या है ?
Ans-चालीस तुर्क सरदारों का एक दल । इसे इल्तुतमिश ने बनाया था ।

19. इल्तुतमिश के शासनकाल में किसने पश्चिम-उत्तर भारत पर आक्रमण किया ?
Ans-मंगोल शासक चंगेज खां ।

20. इल्तुतमिश ने किसे बंगाल का गवर्नर नियुक्त किया ?
Ans-हुसामुद्दीन

21. किसने उज्जैन पर आक्रमण कर महाकाल का मंदिर लूटा ?
Ans-इल्तुतमिश (1234-35 ई. में)

22. इल्तुतमिश ने कौन-सी व्यवस्था लागू की ?
Ans-इक्ता

23. उसने किस नाम के सिक्के चलाए ?
Ans-जीतल एवं टंका

24. रजिया सुल्तान का शासन समय है
Ans-(1236-1240 ई.) रजिया सुल्तान
Ans- इल्तुतमिश ने अपनी ही बेटी रजिया को उत्तराधिकारी बनाया ।
Ans-रजिया दिल्ली सल्तनत की पहली और अंतिम महिला शासक थी । 1236 ई. में वह दिल्ली की गद्दी पर बैठी ।
Ans-रजिया बेगम ने जलालुद्दीन याकूत को अमीर-ए-आखूर नियुक्त किया था ।
Ans-भटिण्डा के सूबेदार अल्तूनिया से रजिया ने शादी की ।
Ans- इसी बीच इल्तुतमिश के एक पुत्र बहरामशाह ने सत्ता हथिया ली और भटिण्डा से दिल्ली आते वक्त रजिया व अल्तूनिया की हत्या कैथल के निकट कर दी गई ।
Ans-इतिहासकार मिन्हाज-उस-सिराज के मुताबिक रजिया का स्त्री होना उसके पतन का कारण

No comments:

Post a Comment

सल्तनत काल की प्रमुख रचनाएँ (Sultanate Period Books) By Mr.Rudra Tripathi "Rudra Coaching Classes"

सल्तनत काल की प्रमुख रचनाएँ (Sultanate Period Books) पुस्तक ➖ लखक 🔰 🔰 📙तारीख-ए-फिरोजशाही➖ जियाउद्दीन बरनी 📘फतवा-ए-जहांदारी➖जियाउद्दीन बर...