Tuesday, October 23, 2018

रेलवे परीक्षा के लिए सामान्य विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

1. प्रकाश संश्लेषण केवल दिन में होता है.
2. चावल फसल में एजोला एवं एनाबीना जैव उर्वरक का प्रयोग किया जाता है.
3. एक व्यक्ति चावल और केवल आलू से बनी सब्जी का आहार लेता है और उसके प्रोटीन व वसाएं की हीनता से ग्रसित होने की संभावना है.
4.कोलेकैल्सिफेरॉल रासायनिक यौगिक का सामान्य नाम विटामिन D है.
5. शुष्कक्षिकोप का मनुष्य में प्रकोप विटामिन A की कमी से होता है.
6. वाष्पोत्सर्जन के लिए पौधे की संरचनाओं में रन्ध्र जिम्मेदार है.
7. विटामिन B12 आयरन धातु आयन उपस्थित रहता है.
8. प्रकाश संश्लेषण प्रक्रिया कार्बन डाइऑक्साइड वातावरण को हटाती है.
9. योगिक के विटामिन समूह को सहायक आहार कारक कहा जाता है.
10. पृथ्वी शिखर सम्मेलन रियो डी जेनेरियो में हुआ था.

Railway GS Question Answer In Hindi

11. वसा में घुलनशील विटामिन K नहीं है.
12. कॉड लिवर तेल में विटामिन डी सबसे ज्यादा होता है
13. पौधों का शिथिल होना वाष्पोत्सर्जन की वजह से होता है.
14. घासों और सामान्य उद्यान पौधों की पत्तियों के सिरों पर भोर के समय पानी की बूंदे दिखती है यह जल संचयन जलरन्ध्र से प्राप्त होता है.
15. आयोडीन लैमिनेरिया से प्राप्त होती है.
16. प्रकाश संश्लेषण में लालपुर का सबसे अधिक प्रभावकारी होता है.
17. गोल्डन चावल विटामिन A का एक प्रचुरतम स्रोत है.
18. विटामिन A प्रतिरक्षा प्रदान करता है.
19. विटामिन A को रेटिनॉल के नाम से भी जाना जाता है.
20. विटामिन B2 का अन्य नाम राइबोफ्लेविन है.

Samnya Vigayan Ke Parshn Uttar

21. क्योटो प्रोटोकॉल 2005 ई. में प्रभावी हुआ था.
22. मसूड़ों से रक्तस्राव, दातों का गिरना, अस्थियों का भंगुर होना एवं घाव भरने में देरी विटामिन सी की कमी से होता है .
23. नियासीन जो विटामिन बी कांपलेक्स ग्रुप का एक विटामिन है इसकी कमी से पेलाग्रा रोग होता है.
24. विटामिन B और विटामिन C पानी में घुलनशील है.
25. ब्रायोफाइटा में प्रमुख चरण यग्मोदभिद है.
26. ATP के द्वारा ऊर्जा प्रकाश प्रतिक्रिया से अंधकार प्रतिक्रिया में स्थानांतरित होती है.
27. शैवाल विज्ञान शैवाल का अध्ययन है.
28. पेलाग्रा और स्कर्वी क्रमशः विटामिन C विटामिन D की कमी के कारण होते है.
29. विटामिन D2 विटामिन D3 को अर्गोकैल्सिफेरॉल कहते हैं.
30. प्रकाश संश्लेषण में हरा प्रकाश सबसे कम प्रभावी है.

Samnya Vigyan Ke Prshan Relway Exam Ke Liye

31. सोडियम तत्व पौधे के विकास के लिए आवश्यक नहीं है.
32. शैवाल स्वपोषी होता है.
33. प्रकाश संश्लेषण के लिए कार्बन डाइऑक्साइड गैस आवश्यक है.
34. मानव शरीर में विटामिन A यकृत में भंडारित होता है.
35. प्रकाश संश्लेषण का अंतिम उत्पाद कार्बोहाइड्रेट है.
36. विटामिन C का सबसे उत्तम स्रोत आंवला है
37. पौधे की पत्तियों से पानी के वाष्पीकरण को ट्रास्पिरेशन कहते हैं.
38. ऑक्सीजन के बिना श्वसन अवायवीय श्वसन कहा जाता है.
39. पेरोक्सीएसीटिल नाइट्रेट (PAN) गौण प्रदूषक है .
40. चिलगोजा पाइन एक प्रजाति के बीज से प्राप्त होता है.

GS For Railway In Hindi

41. माइकोराइजा एक कवक एवं उच्च पादन की जड़ों के बीच उपयोगी कार्यात्मक संबंध को दर्शाता है.
42. मॉन्ट्रियल और प्रोटोकॉल ओजोन परत के क्षय को रोकने से संबंधित है.
43. विटामिन D कैल्शियम के अवशोषण में सहायक है.
44. प्रकाश संश्लेषण क्लोरोप्लास्ट में होता है.
45. पौधे के लिए प्राथमिक पोषक तत्व के रूप में ज्ञात तत्व नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम है.
46. विटामिन ए की कमी से रतौंधी रोग होता है.
47. विटामिन B में नाइट्रोजन होता है
48. स्मांग विकल्प का अर्थ है कि कोहरा जो धुंए से मिलकर प्रदूषित हो गया है .
49. संसार का सबसे तेज बढ़ने वाला पौधा बांस है.
50. विटामिन C की कमी से स्कर्वी रोग होता है.

No comments:

Post a Comment

सल्तनत काल की प्रमुख रचनाएँ (Sultanate Period Books) By Mr.Rudra Tripathi "Rudra Coaching Classes"

सल्तनत काल की प्रमुख रचनाएँ (Sultanate Period Books) पुस्तक ➖ लखक 🔰 🔰 📙तारीख-ए-फिरोजशाही➖ जियाउद्दीन बरनी 📘फतवा-ए-जहांदारी➖जियाउद्दीन बर...