Tuesday, October 23, 2018

Railway Exam Question Paper in Hindi with Answers 2014-15

​रेलवे बोर्ड ​की विभिन्न परीक्षाओं में सामान्य जागरूकता विषयक पत्र में भारतीय इतिहास, भूगोल, संविधान, अर्थव्यवस्था, विज्ञान, खेलकूद आदि के साथ ही समसामयिक घटनाओं व भारतीय रेलवे का सामान्य ज्ञान से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाते है। रेलवे परीक्षा का पैटर्न समझने के ​लिए हम यहां RRB भुवनेश्वर, 16-02-2014 में आए सामान्य जागरूकता के प्रश्न उत्तर एक लाइन में दे रहे है। जिससे आप अपनी श्रेष्ठ तैयारी कर सके।

1. एक ग्राम अणु में उपस्थित अणुओं की संख्या को क्या कहते हैं? – एवोगाड्रो संख्या 
2. एवोगाड्रो संख्या का मान कितना होता है? – 6.023×1023 
3. सोडियम बाइकार्बोनेट को क्या कहा जाता है? – बेकिंग सोडा 
4. सोडियम कार्बोनेट को क्या कहा जाता है? – धावन सोडा अथवा सोडा एश अथवा सॉल सोडा 
5. ऐसा पदार्थ, जो किसी रासायनिक क्रिया की दर को परिवर्तित करता है, क्या कहलाता है? – उत्प्रेरक 
6. दो या दो से अधिक तत्वों के निश्चित अनुपात से बना पदार्थ क्या कहलाता है? – यौगिक 
7. तत्वों की आवर्त्त सारणी (दीर्घ) में कितने समूह हैं? – 18 
8. तत्वों की आवर्त्त सारणी (दीर्घ) में कितन आवर्त्त है? – 7 
9. परमाणु क्रमांक की खोज किसने की ​थी? – मोसले ने 
10. भारतीय संविधान में सामाजिक और शैक्षिक दृष्टि से पिछड़े वर्ग की उन्नति और अनुसूचित जाति तथा जनजाति के लिए विशेष प्रावधान किस धारा के अंतर्गत है? – धारा 15 
11. संविधान द्वारा नागरिकों को दिए गए मौलिक अधिकार किस अध्याय में और किन अनुच्छेदों में उल्लिखित किए गए हैं? – तृतीय अध्याय, अनुच्छेद 12 से 32 तक 
12. मौलिक अधिकारों में संशोधन सम्ब​न्धी प्रभ​म विवाद सर्वोच्च न्यायालय में गया, वह कौन था और किस ई. में गया? –शंकरी प्रसाद केस, 1951 ई. में 
13. अस्पृश्यता (छूआछूत) का अंत संविधान अपने तृतीय अध्याय में किस अनुच्छेद के अंतर्गत करता है? – अनुच्छेद 17 
14. किस अधिकार को मौलिक अधिकारों की मूलण श्रेणी से निकाल दिया गया है? – सम्पत्ति का अधिकार 
15. भारतीय संसद को मूल अधिकारों से सम्बद्ध अनुच्छेदों में संसोधन द्वारा स्थापित किया गया है? – 24वाँ संशोधन 
16. भारतीय संविधान में वर्णित मौलिक अधिकारों को संशोधित करने का अधिकार किसको है? – संसद को 

No comments:

Post a Comment

सल्तनत काल की प्रमुख रचनाएँ (Sultanate Period Books) By Mr.Rudra Tripathi "Rudra Coaching Classes"

सल्तनत काल की प्रमुख रचनाएँ (Sultanate Period Books) पुस्तक ➖ लखक 🔰 🔰 📙तारीख-ए-फिरोजशाही➖ जियाउद्दीन बरनी 📘फतवा-ए-जहांदारी➖जियाउद्दीन बर...