1. एन्थ्रासाइट कोयले में सर्वाधिक कार्बन की मात्रा होती है । बिटुमिनस कोयला विश्व में सर्वाधिक पाया जाता है। पीट कोयला सबसे निम्न कोटि का कोयला है।
2. मोनोजाइट थोरियम का अयस्क है । भारत में थोरियम सबसे अधिक मात्रा में पाया जाता है । थोरियम पर आधारित फास्ट ब्रिडर रियक्टर कलपक्कम में स्थापित किया गया है।
3. पारा, पारदित समिश्रित में अनिवार्य रूप से सम्मलित होता है ।
4. कार्नेलाइट मैग्निशियम का खनिज है।
5. गन मैटल , ताँबा, टिन और जिंक का मिश्रधातु है।
6. हेमेटाइट लौह अयस्क होता है ।
7. चुना और कोयले का प्रयोग लौह अयस्क को प्रगलित करने में होता है ।
8. चीटियां काटती है तो वे फोर्मिक अम्ल अन्तःक्षेपित करती है ।
9. मिथाइल एल्कोहल पीने से अन्धता आती है।
10. फोटो ग्राफी में ‘‘स्थायीकर‘‘ के रूप में सोडियम थायोसल्फेट प्रयोग होता है ।
11. पानी आयनिक लवण का सुविलायक है क्योकि उसका द्विध्रुव आघुर्ण अधिक है।
12. सिरका एसिटिक अम्ल का जलीय विलयन है ।
13. सोडियम क्लोराइड लवणो का सागरीय जल की लवणता में अधिकतम योगदान होता है ।
14. लैक्टिक अम्ल, दूध में पाया जाता है।
15. साइट्रिक अम्ल , नीबू में पाया जाता है।
16. ब्यूटाइरिक अम्ल, खराब मक्खन में पाया जाता है।
17. जल में अमोनिया आसानी से घुल जाता है।
18. भारी जल एक प्रकार का मन्दक है।
19. कठोर जल साबून से कपडे धोने और बॉयलर्स में प्रयोग के लिये उपयुक्त नही होता है।
20. फोटोग्राफी रंगीन फोटो फिल्म को साफ करने में आक्जैलिक अम्ल प्रयोग किया जाता है।
21. पानी का भारीपन सोडियम और मैग्निशियम के सिलिकेटो के कारण होता है।
22. लहसुन और प्याज में आने वाली तीक्ष्ण गन्ध उनमे पौटैशियम की उपस्थिति के कारण आती है।
23. पनीर एक जेल (Gel) का उदाहरण है।
24. फलों के रस में मैलिक अम्ल पाया जाता है।
25. अम्लीय स्त्रवण जठर की विशिष्ठता है।
26. ऑक्जैलिक अम्ल का प्रयोग दाग निकालने में किया जाता है।
27. रासानियक तत्व के अणु के सन्दर्भ में चुम्बकिय क्वाण्टम संख्या का सम्बंध अभिविन्यास से है।
28. जर्मन सिल्वर में निकिल , क्रोमियम और तॉबे का मिश्रण होता है ।
29. वाहनों से निकलने वाले धुऐं में सीसा एक प्रमुख हानिकारक तत्व है इससे मानसिक रोग होता है।
30. ब्लीचिंग पाउडर में क्लोरीन तथा हाइपो में सोडियम होता है।
31. लोहे के साथ क्राे मयम मिलाने पर उसमें उच्चताप का प्रतिरोध करने की क्षमता और उच्च कठोरता एवं अपघर्षण प्रतिरोधकता आ जाती है।
32. पैट्रोल इंजन में अपस्फोटन या नोदन को कम करने के लिए पैट्रोल में टैट्रा एथिल लेड (TEL) को मिलाया जाता है।
33. प्राकृतिक रबड़ आइसोप्रीन का बहुलक है। प्राकृतिक रबड़ लैटेक्स ( दूध ) के रूप में पेड़ों से निकाली जाती है।
34. स्टेनलेस स्टील बनाने के लिए निकिल और क्रोमियम को प्रयोग किया जाता है।
35. कच्चा लोहा, मृदुइस्पात, ढलवा लोहा में कार्बन तत्व अवरोही क्रम (बढते क्रम्) में उपस्थित होते हैं।
36. कांसा, तांबा एवं टिन का मिश्रण है।
37. अमोनिया एक रासायनिक यौगिक है।
38. टैफलॉन तथा डेक्रॅान, प्लास्टिक के वहुलक है
39. नियोप्रीन संश्लेषित रबड़़ है।
40. पॉलिथीन , एथिलीन का बहुलक है
41. कोयला तथा हाइड्रोकार्बन को दहन करने पर उत्पन्न प्रदुषण कार्बनमोनोऑक्साइड तथा कार्बनडाईऑक्साइड के मिश्रण होता है।
42. प्राकृतिक रबड़ को अधिक मजबूत तथा प्रत्यास्थ बनाने के लिए उसमें सल्फर मिलाया जाता है।
43. कैल्शियम सल्फेट उर्वरक नहीं है।
44. लोहा पारे के साथ मिलकर अमलगम (मिश्रधातु) नही बनाता है इसलिए पारे को लोहे के पात्र में रखा जाता है। शेष सभी धातुएं पारे के साथ अमलगम (मिश्रधातु) बनाती है।
45. हैलोजन गैसों में सबसे अभिक्रियाशील गैस फ्लोरीन होती है।
46. ऑक्सीजन एक अनुचुम्बकीय तत्व है।
47. हाइड्रोजन का ईधनमान सर्वाधिक होता है।
48. स्ट्रीट लाइट के बल्ब में सोडियम का प्रयोग होता है।
49. हीमोग्लोबीन में आयरन, क्लोरोफिल में मैग्निशियम, पीतल में ताँबा एवं विटामिन बी12 में कोबाल्ट उपस्थित होता है।
50. प्लेटिनम सबसे कठोर धातु होती है।
सभी मित्रों का स्वागत है हमारे इस वेबसाइट पर धन्यवाद श्याम नारायण त्रिपाठी रुद्राक्ष शाण्डिल्य रुद्र आप सभी को अच्छी सलाह और ज्ञान देना ही हमारा मकसद है बेटा ज्यादा उछ्लो मत … हम सब इशारे समझते है और अच्छे से औकात दिखाते है
Tuesday, November 6, 2018
रसायन विज्ञान तथ्य (Facts of Chemistry)
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
सल्तनत काल की प्रमुख रचनाएँ (Sultanate Period Books) By Mr.Rudra Tripathi "Rudra Coaching Classes"
सल्तनत काल की प्रमुख रचनाएँ (Sultanate Period Books) पुस्तक ➖ लखक 🔰 🔰 📙तारीख-ए-फिरोजशाही➖ जियाउद्दीन बरनी 📘फतवा-ए-जहांदारी➖जियाउद्दीन बर...
-
भारतीय इतिहास के प्रश्न उत्तर - इतिहास के 150 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर को समाहित की गई यह पोस्ट आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में महत्वपूर्ण भूमिक...
-
1. भारत में खोजा गया सबसे पहला पुराना शहर कौन-सा था? – हड़प्पा 2. ‘स्वराज मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है’ किसने कहा था? – बाल गंगाधर तिलक 3. मह...
-
सल्तनत काल की प्रमुख रचनाएँ (Sultanate Period Books) पुस्तक ➖ लखक 🔰 🔰 📙तारीख-ए-फिरोजशाही➖ जियाउद्दीन बरनी 📘फतवा-ए-जहांदारी➖जियाउद्दीन बर...
No comments:
Post a Comment