प्रश्न-1. द्विज किसका पर्यायवाची शब्द नही है ?*
(a) पक्षी
(b) विप्र
(c) दांत
(d) नृप ✔
*प्रश्न-2. दै+अक का संधि-पद होगा-*
(a) दावक
(b) दायक ✔
(c) देयक
(d) दैयक
*प्रश्न-3. सिंधु में कौनसा प्रत्यय लगने पर ” सैंधव ” शब्द निर्मित होगा ?*
(a) अ ✔
(b) उ
(c) व
(d) उक्त कोई नहीं
*प्रश्न-4. अर्द्ध संवृत स्वर है_*
(a) अ
(b) आ
(c) ऐ,औ
(d) ए ✔
*प्रश्न-5. निम्नलिखित में से अल्पप्राण ध्वनियों का समूह है_?*
(a) क, ख, ग
(b) च, ज, ञ✔
(c) त, थ, न
(d) ट, ठ, ण
*प्रश्न-6. ” परामर्श ” शब्द बना है ?*
(a) परा+मर्ष
(b) परा+मर्श ✔
(c) परम+अर्श
(d) परम+अर्ष
*प्रश्न-7. ‘मरिचीमाली’ शब्द में समास है ?*
(a) कर्मधारय
(b) तत्पुरुष
(c) बहुव्रीहि ✔
(d) द्वन्द्व
*प्रश्न-8. रक्षाबंधन शब्द में समास है ?*
(a) कर्मधारय
(b) तत्पुरुष
(c) बहुव्रीहि ✔
(d) द्वन्द्व
*प्रश्न-9. “संगत” का संधि विच्छेद है ?*
(a) सम+गत
(b) सम्+गत ✔
(c) सन्+गत
(d) सन+गत
*प्रश्न-10. “लड्डू खाए जाते हैं” वाक्य है ?*
(a) कर्तवाच्य ✔
(b) भाववाच्य
(c) कर्मवाच्य
(d) इनमे से कोई नही
*प्रश्न-11. व्याकरणिक कोटियों से अप्रभावित रहता है ?*
(a) अव्यय ✔
(b) संज्ञा
(c) सर्वनाम
(d) क्रिया
*प्रश्न-12. कृदन्त क्रिया प्रभावित होती है ?*
(a) पुरूष से
(b) लिंग -पुरुष से
(c) लिंग- वचन से ✔
(d) वचन -पुरुष से
*प्रश्न-13. स्वर होते है__*
(a) घोष ✔
(b) अघोष
(c) अल्पप्राण
(d) महाप्राण
*प्रश्न-14. निम्नलिखित में से रक्तमणि का पर्यायवाची नहीं है ?*
(a) मूँगा ✔
(b) विद्रुम
(c) स्वेतांग
(d) वज्रांग
*प्रश्न-15. अंसगत छाँठिए_*
(a) दुर्वासा बनाना- अत्यंत क्रुद्ध होना
(b) द्रौपदी का चीर होना- अंत न होना
(c) दम भरना-झूठ बोलना ✔
(d) दाल-भात का कौर समझना- बहुत आसान समझना
No comments:
Post a Comment