Thursday, July 25, 2019

🤔Special General Knowledge 🤔 By Rudra Tripathi

#RajasthanGk
प्रश्न 1 राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कौन हैं -
(अ) कपिल गर्ग
(ब) आनंद कुमार
(स) प्रेम सिंह मेहरा
(द) महेन्द्रसिंह सिंघवी
उत्तर आनंद कुमार

प्रश्न 2 दिसंबर 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय नेशनल कांग्रेस को कितने प्रतिशत मत प्राप्त हुए -
(अ) 39.3 प्रतिशत
(ब) 38.1 प्रतिशत
(स) 32.6 प्रतिशत
(द) 51.1 प्रतिशत
उत्तर 39.3 प्रतिशत
मतदान प्रतिशत में भारतीय नेशनल कांग्रेस को 39.3 प्रतिशत वोट, भारतीय जनता पार्टी को 38.8 प्रतिशत, निर्दलीय को 9.5 प्रतिशत, बहुजन समाज पार्टी को 4.0 प्रतिशत, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को 2.4 प्रतिशत, कम्यूनिस्ट पार्टी (माक्र्सवादी) को 1.2 प्रतिशत, भारतीय ट्राइबल पार्टी को 0.7 प्रतिशत, एएएपी को 0.4 प्रतिशत, राष्ट्रीय लोक दल को 0.3 प्रतिशत, बीवीएचपी को 0.3 प्रतिशत, जेएसआर को 0.2 प्रतिशत, एनसीपी को 0.2 प्रतिशत, एसपी को 0.2 प्रतिशत और नोटा को 1.3 प्रतिशत वोट मिले।

प्रश्न 3 वर्तमान में राजस्थान में कौनसी विधानसभा है -
(अ) 13वीं
(ब) 15वीं
(स) 16वीं
(द) 17वीं
उत्तर 15वीं

प्रश्न 4 राज्यपाल राजस्थान विधानसभा को संविधान के किस अनुच्छेद के तहत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग कर विघटित कर सकता है -
(अ) 174
(ब) 171
(स) 324
(द) 276
उत्तर 174
राज्यपाल श्री कल्याण सिंह ने चौदहवीं राजस्थान विधानसभा को संविधान के अनुच्छेद 174 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए विघटित कर दिया है।

प्रश्न 5 राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 के तहत सम्पन्न हुए चुनाव में कितने प्रतिशत मतदान हुआ -
(अ) 65.65
(ब) 70.58
(स) 67.56
(द) 74.69
उत्तर 74.69
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री आनंद कुमार ने बताया कि राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 के तहत सम्पन्न हुए चुनाव में पोस्टल बैलेट सहित कुल 74.69 प्रतिशत मतदान हुआ।

प्रश्न 6 सचिन पायलट कौन से विभाग के मंत्री है -
(अ) सार्वजनिक निर्माण विभाग
(ब) पंचायती राज विभाग
(स) ग्रामीण विकास विभाग
(द) उपरोक्त सभी
उत्तर उपरोक्त सभी

प्रश्न 7 परिवहन विभाग का मंत्री किसे नियुक्त किया गया है -
(अ) प्रताप सिंह खाचरियावास
(ब) रमेश चन्द मीना
(स) प्रमोद भाया
(द) रघु शर्मा
उत्तर प्रताप सिंह खाचरियावास

प्रश्न 8 ऊर्जा और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी के मंत्री कौन हैं -
(अ) रघु शर्मा
(ब) अंजना उदयलाल
(स) ममता भूपेश
(द) बुलाकी दास कल्ला
उत्तर बुलाकी दास कल्ला

प्रश्न 9 उद्योग और राजकीय उपक्रम विभाग किस मंत्री के पास है -
(अ) परसादी लाल
(ब) हरीश चौधरी
(स) प्रताप सिंह खाचीरयावास
(द) मास्टर भंवरलाल मेघवाल
उत्तर परसादी लाल

प्रश्न 10 पर्यटन विभाग और देवस्थान विभाग का मंत्री किसे नियुक्त किया गया है -
(अ) विश्वेन्द्र सिंह
(ब) हरीश चौधरी
(स) रघु शर्मा
(द) शांति कुमार धारीवाल
उत्तर विश्वेन्द्र सिंह

No comments:

Post a Comment

सल्तनत काल की प्रमुख रचनाएँ (Sultanate Period Books) By Mr.Rudra Tripathi "Rudra Coaching Classes"

सल्तनत काल की प्रमुख रचनाएँ (Sultanate Period Books) पुस्तक ➖ लखक 🔰 🔰 📙तारीख-ए-फिरोजशाही➖ जियाउद्दीन बरनी 📘फतवा-ए-जहांदारी➖जियाउद्दीन बर...