Wednesday, August 14, 2019

🇮🇳🇮🇳Special Gk🇮🇳🇮🇳 By 🚩Rudra Tripathi 🚩👉The Director Of 📚 Rudra Coaching Classes📚.

🅰 Today's Short News 🅰

🌹e-Rozgar Samachar :–
🔰🔰🔰

🔹पिछले दिनों सूचना एवं प्रशासन मंत्रालय ने रोजगार समाचार के ई-संस्करण का अनावरण किया.

🔹जनसाधारण को सरकारी नौकरियों के विषय में जानकारी देने के लिए सूचना एवं प्रशासन मंत्रालय अंग्रेजी में एम्प्लॉयमेंट न्यूज़ और हिंदी रोजगार समाचार प्रकाशित किया करता है.

🌹Women Transforming India Awards :–
🔰🔰🔰

🔹नीति आयोग भारतीय महिला रूपांतरण पुरस्कार का चौथा संस्करण अनावृत करने वाला है.

🔹ये पुरस्कार संयुक्त राष्ट्र के सहयोग से भारत की उन महिलाओं से दिया जाता है जो उद्यमिता के क्षेत्र में हैं.
2018 की भाँति इस वर्ष की भी थीम है – महिलाएँ तथा उद्यमिता.

🌹Gogabeel is Bihar’s First Community Reserve :–
🔰🔰🔰

🔹बिहार के कटिहार जिले में स्थित गोगाबील नामक U-आकार की झील को राज्य का पहला सामुदायिक सुरक्षित क्षेत्र घोषित किया गया है.

🔹यह झील महानंदा और कंखड़ तथा साथ ही गंगा नदी के जल-प्रवाह से निर्मित है.

🔹यह बिहार का 15वाँ सुरक्षित क्षेत्र है.

🌹Which Country Has Most Number of Languages? :–
🔰🔰🔰

🔹संयुक्त राष्ट्र ने 2019 को अंतर्राष्ट्रीय देशज भाषा वर्ष घोषित किया है.

🔹इस संदर्भ में कराए गये एक अध्ययन में यह जानकारी दी गई है कि किस-किस देश में कितनी जीवंत देशज भाषाएं व्यवहार में हैं.

🔹इस अध्ययन के अनुसार 840 जीवंत देशज भाषाओं के साथ पूरे विश्व में पापुआ न्यू गिनी शीर्षस्थ स्थान पर है.

🔹भारत 453 जीवंत देशज भाषाओं के साथ चौथे स्थान पर है.

🔹प्रतिवेदन में यह भी बताया गया है कि पूरे विश्व में 7,111 भाषाएँ बोली जाती हैं.

🌹Bharat Ratna 2019 :–
🔰🔰🔰

🔹पिछले दिनों राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भारत रत्न वितरित किये.

🔹भारत रत्न पाने वाले व्यक्ति थे – श्री नानाजी देशमुख, भूपेन्द्र हजारिका और प्रणब मुखर्जी.

🔹भारत रत्न भारतीय गणराज्य का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है जिसे सबसे पहली बार 1954 में सी. राजगोपालाचारी, सर्वपल्ली राधाकृष्णन और सी. वी. रमण को दिया गया था.

🌹World Breastfeeding Week 1st – 7th August :–
🔰🔰🔰

🔹पहली अगस्त से लेकर सातवीं अगस्त, 2019 के बीच विश्व स्तनपान सप्ताह (World Breastfeeding Week – WBW) मनाया जा रहा है.

🔹इस बार के समारोह में स्तनपान की सुरक्षा, प्रोत्साहन और समर्थन पर बल दिया जा रहा है.

🌹Mt. Elbrus :–
🔰🔰🔰

🔹एक भारतीय पर्वतारोही अभियान दल माउंट एलब्रुस पर चढ़ने की योजना बना रहा है.

🔹यह चोटी यूरोपीय महाद्वीपीय क्षेत्र की सबसे ऊँची चोटी है जो वस्तुतः एक सुषुप्त ज्वालामुखी है.

🔹यह जॉर्जिया देश की सीमा के निकट दक्षिणी रूस के कोकेशस पर्वतमाला में अवस्थित है.

🌹National Handloom Day :–
🔰🔰🔰

पूरे देश में अगस्त 7 को राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाया गया.
यह दिवस अगस्त 7 को इसलिए मनाया जाता है कि इसी दिन 1905 में स्वदेशी आन्दोलन का सूत्रपात हुआ था.

🌹Khanij Bidesh India Ltd. (KABIL) :–
🔰🔰🔰

🔹राष्ट्रीय अल्मुनियम कम्पनी लिमिटेड (NALCO), हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) और मिनेरल एक्सप्लोरेशन कंपनी लिमिटेड (MECL) ने मिलकर एक काबिल नामक कम्पनी बनाई है.

🔹इस कम्पनी का पूरा नाम खनिज बिदेश इंडिया लिमिटेड है.

🔹यह इसलिए बनाई गई है कि भारत के घरेलू बाजार में अत्यावश्यक और सामरिक रूप से महत्त्वपूर्ण खनिजों की आपूर्ति सतत बनी रहे.

🌹Samarth :–

अपने मंच पर भारतीय शिल्पकारों, बुनकरों और हस्तशिल्पियों को लाने के लिए फ्लिपकार्ट ने समर्थ नामक एक पहल की है जिसके अंतर्गत कारीगरों को अपने उत्पाद इन्टरनेट पर बेचने की सुविधा दी जायेगी.

🌹English Channel :–

🔹फ्रांस के आविष्कारक ने पिछले दिनों अपने होवरबोर्ड से इंग्लिश चैनल को पार किया है...

🔹इंग्लिश चैनल फ़्रांस और ब्रिटेन के बीच स्थित 350 मील लम्बा समुद्र है जो अटलांटिक महासागर का एक भाग है.

🔹डोवर जलडमरूमध्य के पास यह चैनल सबसे अधिक संकरा है.

🌹Rice Bowl of Karnataka:–
🔰🔰🔰

🔹तुंगभद्रा बाँध में जल-स्तर गिरने से नदी के कमांड क्षेत्र में चावल की खेती पर खतरा मंडरा रहा है.

🔹तुंगभद्रा नदी के जलच्छादन क्षेत्र में कोप्पल, बेलारी और रायचुर जिलों का 10 लाख एकड़ भूभाग आता है जिसे “कर्नाटक का चावल का कटोरा” कहा जाता है.

🔹प्रसिद्ध सोना मसूरी चावल यहीं से आता है.

🌹Meghdoot :–
🔰🔰🔰

🔹भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् के विशेषज्ञों ने मिलकर मेघदूत नामक एक नया मोबाइल ऐप बनाया है जो किसानों को तापमान, वर्षा, आर्द्रता और वायुवेग एवं दिशा के बारे में पूर्व से जानकारी देता है.

🔹यह ऐप अभी देश के 150 जिलों में उपलब्ध हो

No comments:

Post a Comment

सल्तनत काल की प्रमुख रचनाएँ (Sultanate Period Books) By Mr.Rudra Tripathi "Rudra Coaching Classes"

सल्तनत काल की प्रमुख रचनाएँ (Sultanate Period Books) पुस्तक ➖ लखक 🔰 🔰 📙तारीख-ए-फिरोजशाही➖ जियाउद्दीन बरनी 📘फतवा-ए-जहांदारी➖जियाउद्दीन बर...