💁♀सुपरबग क्या है चलों आइये जानते
➡️सुपरबग एक ऐसा सूक्ष्मजीव है, जिस पर एंटीमाइक्रोबियल ड्रग्स का प्रभाव नहीं पड़ता। एंटीमाइक्रोबियल प्रतिरोध विकसित करने वाले सूक्ष्मजीवों को ‘सुपरबग’ के नाम से जाना जाता है।
✔️एंटीबायोटिक दवाओं का धड़ल्ले से प्रयोग किये जाने के कारण बैक्टीरिया में इनके प्रति प्रतिरोधी क्षमता विकसित हो गई है जिससे उनपर दवाओं का असर न के बराबर हो रहा है।
✔️यही प्रभाव अन्य सूक्ष्मजीवियों (Micro-Organism) के संदर्भ में भी देखा जा रहा है, यानी एंटीफंगल (Antifungal), एंटीवायरल (Antiviral) और एंटीमलेरियल (Antimalarial) दवाओं का असर भी कम होने लगा है।
✔️अतः एंटीबायोटिक प्रतिरोध ही नहीं बल्कि एंटीमाइक्रोबियल प्रतिरोध भी आज समस्त विश्व के लिये एक बड़ा खतरा बना हुआ है, क्योंकि इसके कारण सामान्य बीमारियों के चलते भी मौत हो सकती है।
No comments:
Post a Comment