Tuesday, October 15, 2019

स्कालरशिप अवधि बढ़ाने की योगी जी से अपील-समस्त विद्यार्थी

*कृपया बच्चों का यह संदेश प्रशासन तक पहुंचने
By. Rudra Tripathi


👉 स्कालरशिप दिनांक समाप्त होने से कई बच्चे परेशान 👈
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री 🙏श्री आदित्यनाथ योगी🙏 से बच्चों का एक संदेश
 शासनादेश पर विद्द्यार्थीओ के स्कालरशिप फार्म की ऑनलाइन कराने की तिथि 10 अक्टूबर था. 

परंतु अभी तक 80 प्रतिशत छात्र एवं छात्रों ने ही ऑनलाइन करवा पाया है ।जौनपुर जिले के कई विद्यालयो में तो स्टाफ की गलतियों का ख़ामियाज़ा बच्चें भुगत रहे है ।बच्चे ऑनलाइन की कॉपी चेक करवाने के लिए स्कूल और विद्यालयों में दिए तो उसे ही जमा कर जिले पर भेज दिए जिससे बच्चों ने समझा कि फॉर्म जमा हो गया लेकिन फॉर्म वापस लौट आया।क्योकि लॉक के फाइनल प्रिंट बाकी था ।अब समय सीमा बीत जाने पर फाइनल प्रिंट नकलना मुश्किल ही नही नामुमकिन है।ऐसे में विद्यार्थियों को इंतजार करने के अलावा कोई चारा नही ।अब देखना ये है कि प्रशासन समय देता है या नही ।
काफी बच्चे अब भी इंतजार में है कि शायद स्कालरशिप का तारीख़ बढ़ जाये।

Wednesday, October 2, 2019

50 Mahatma Gandhi Famous Quotes for all Time



Mohandas Karamchand Gandhi 'Mahatma Gandhi",  was born on October 2, 1869 at Porbandar in Gujarat. Became a barrister-at-law (1891) in England. Went to South Africa in 1893. Stayed there till 1914 for the cause of the emancipation of the Indians from the insulting life to which they had been so long been condemned to in South Africa. He launched: Non-cooperation movement (1919), Civil Disobedience Movement (1930) and Quit India Movement (1942)


 


In so many competitive examinations, the quotes related questions of great persons are being asked frequently. Having this in the mind, here the collection of 50 quotes from the quotations of Mahatma Gandhi is given below. 

Mahatma Gandhi Famous Quotes
1. Be the change you want to see in the world.
2. Honest differences are often a healthy sign of progress.
3. The moment there is suspicion about a person's motives, everything he does becomes tainted.
4. An eye for an eye only ends up making the whole world blind.
5. Whatever you do may seem insignificant to you, but it is most important that you do it.
6. Distinguish between real needs and artificial wants and control the latter.
7. Live simply so that others may simply live.

Read More Quotes : Dr. Rajendra Prasad | Bal Gangadhar Tilak | Sarojini Naidu | Indira Gandhi

8. We win justice quickest by rendering justice to the other party.
9. Poverty is the worst form of violence.
10. Earth provides enough to satisfy every man’s needs, but not even one man’s greed.
11. A coward is incapable of exhibiting love; it is the prerogative of the brave.
12. Nothing has saddened me so much in life as the hardness of heart of educated people.
13. Whatever you do will be insignificant, but it is very important that you do it.
14. You may never know what results come of your actions, but if you do nothing, there will be no results.
15. Religion is a matter of the heart. No physical inconvenience can warrant abandonment of one’s own religion.
16. God has given me no control over the following moment. I am concerned about taking care of the present.
17. Be the change that you wish to see in the world.
18. What barrier is there that love cannot break?
19. The day the power of love overrules the love of power, the world will know peace.
20. I believe that there is no prayer without fasting and there is no real fast without prayer.
21. Victory attained by violence is tantamount to a defeat, for it is momentary.
22. Each night, when I go to sleep, I die. And the next morning, when I wake up, I am reborn.
23. Nobody can hurt me without my permission.
24. Peace between countries must rest on the solid foundation of love between individuals.
25. Faith is put to the test when the situation is most difficult.
26. Morality is the basis of things and truth is the substance of all morality.
27. The greatness of humanity is not in being human, but in being humane.
28. I suppose leadership at one time meant muscles; but today it means getting along with people.
29. Gentleness, self-sacrifice and generosity are the exclusive possession of no one race or religion.
30. Our ability to reach unity in diversity will be the beauty and the test of our civilisation.
31. We may stumble and fall but shall rise again; it should be enough if we did not run away from the battle.
32. The best way to find yourself is to lose yourself in the service of others.
33. Faith is not something to grasp, it is a state to grow into.
34. An eye for an eye will only make the whole world blind.
35. One can measure the greatness and the moral progress of a nation by looking at how it treats its animals.
36. An ounce of practice is worth a thousand words.
37. Happiness is when what you think, what you say, and what you do are in harmony.
38. Satisfaction lies in the effort, not in the attainment. Full effort is full victory.
39. Live as if you were to die tomorrow. Learn as if you were to live forever.
40. Service which is rendered without joy helps neither the servant nor the served.
41. I believe in the fundamental truth of all great religions of the world.
42. I reject any religious doctrine that does not appeal to reason and is in conflict with morality.
43. Non-violence and truth are inseparable and presuppose one another.
44. Man becomes great exactly in the degree in which he works for the welfare of his fellow-men.
45. Seek not greater wealth, but simpler pleasure; not higher fortune, but deeper felicity.
46. You don't know who is important to you until you actually lose them.
47. A leader is useless when he acts against the promptings of his own conscience.
48. Prayer is the key of the morning and the bolt of the evening.
49. It is easier to build a boy than to mend a man.
50. Civilization is the encouragement of differences.

Essay on Mahatma Gandhi in English for Students and Teachers


Mahatma Gandhi was one the great freedom fighters who spent his full life in the struggle for India’s independence. The full name Mahatma Gandhi was Mohandas Karamchand Gandhi. We are giving both short and long essays here on Mahatma Gandhi, useful for all competitive examinations. The study of which you can quickly answer all the questions related to Gandhiji's life. You can also get success in an interview.


 

Mahatma Gandhi Short Essay in English in 300 Words
The full name Mahatma Gandhi was Mohandas Karamchand Gandhi. He was born on 2 October 1869 at Porbandar in Gujarat. People lovingly called ‘Bapu’ is popularly known as Mahatma Gandhi. He received his initial education at home and was profoundly affected by his parents.

Mahatma Gandhi was a shy, quiet boy in his childhood. He was considered an average student. He did not have any exceptional qualities. Like the rest of us, Gandhi wasn’t right. He experienced almost all bad habits such as smoking, stealing and eating meat. He got married to Kasturba and later on had four children.
Gandhi was sent to England for higher studies. He studied law and in 1891 was called to the Bar. He came back to India and started his legal practice but could not succeed as a lawyer. After two years of his practice, he went to South Africa for a legal case. He led the Indians there to struggle against injustice and tyranny which they were facing harsh laws.


 


After 21 years he came back to India and united the struggle for India’s freedom. Because of these agitations, he was imprisoned many times. Gandhi genuinely believed in Satyagraha which is a battle based on truth against injustice, cruelty and untruth of British rule. He got success in leading the countrymen to their freedom in August 1947.

Mahatma Gandhi was a great humanitarian as well as God-fearing and spiritual-minded man. He not only served the country but worked throughout his life for the improvement of the weaker people of the society and the removal of many social and the moral evils. Gandhi showed to the world the right way of peace. He wished to see India happy but he became a martyr soon. Nathuram Godse shot him dead on January 30, 1948. His last words were ‘Hey Ram.’

 


Mahatma Gandhi was one the great freedom fighters who spent his full life in the struggle for India’s independence. The full name Mahatma Gandhi was Mohandas Karamchand Gandhi. He was born on 2 October 1869 at Porbandar in Gujarat. People lovingly called him ‘Bapu,’ is popularly known as Mahatma Gandhi. His whole life inspires all the Indians. He received his initial education at home and was profoundly affected by his parents.

Mahatma Gandhi was a shy, quiet boy in his childhood. He was considered an average student. He did not have any exceptional qualities. Like the rest of us, Gandhi wasn’t right. He experienced almost all bad habits such as smoking, stealing and eating meat. He got married to Kasturba and later on had four children.
Gandhi was sent to England for higher studies. He studied law and was called to the Bar on 10th June 1891 and enrolled in the High Court of England the next day. Later, he came back to India and started his legal practice but could not succeed as a lawyer. 

After two years of his practice, he went to South Africa for a legal case. He led the Indians there to struggle against injustice and tyranny which they were facing brutal laws. It was a successful non-violent agitation. After 21 years he came back to India and united the struggle for India’s freedom. Sabarmati was the central place of his many activities of non-violent, non-cooperation agitations. Because of these agitations, he was imprisoned many times. He fought against injustice fearlessly and was victimization everywhere. 


 


Gandhi genuinely believed in Satyagraha which is a battle based on truth against injustice, cruelty and untruth of British rule. During fighting with Britishers, he took help of his great weapons like non-violence and Satyagraha movements to get independence. He is the father of India. He used him all power to make India free from the clunch of Britishers. He truly understood the strength of unity in people. So he united all the people from different castes, religions, community, race, age or gender and used all through his independence movement. Ultimately, he pressurized Britishers to quit India forever through his agitations and they left India on 15th of August in 1947. Misfortunately he could not live more after the independence of India in 1947.  Nathuram Godse shot him dead on January 30, 1948. His last words were ‘Hey Ram.’ 

Mahatma Gandhi was a great humanitarian as well as God-fearing and spiritual-minded man. He not only served the country but worked throughout his life for the improvement of the weaker people of the society and the removal of many social and the moral evils. Gandhi showed to the world the right way of peace. He served his whole life till death for the motherland. He showed us a good weapon of victory over the enemy named truth and non-violence. He proved that everything could be possible with the non-violence and unity of people. Misfortunately he is not alive but he is still alive in our hearts as a “Father of the Nation and Bapu.”

Mahatma Gandhi Short Biography - 460 Words


Mahatma Gandhi (real name: Mohandas Karamchand Gandhi) was born on 2nd October 1869 in Porbandar, Gujarat. He was the eminent leader in the freedom struggle of India whose actions such as non-violence and peace forced Britishers to leave India. His civil disobedience and non-cooperation movements are still talked about. During the early 1910s, he was actively involved in the struggle for Civil Rights in South Africa.


 

Famously known as Mahatma Gandhi or Bapu (the father figure), he was a spiritual and political leader. He was an anti-war activist. He wanted to alleviate poverty, liberate women and do for the good of the farmers so that they get rid of the heavy taxes levied on them. He struggled to put an end to discrimination of all kinds.


Childhood
Mahatma Gandhi was born in a Hindu merchant caste family, to proud parents Karamchand Gandhi and Putlibai. He had two brothers and one sister. He was the youngest of all. The Indian classic stories of Shravana and Harishchandra had a great impact or rather an indelible imprint on Gandhi in childhood. In a tender of thirteen, he got married to Kasturbai Makhanji (commonly named as Kasturba). He even became father of four children in a tender age.

Education
At his middle school and even in high school he was an average student. He passed his matriculation from Samaldas College in Gujarat with some difficulty. After that he went to London to study law and became an advocate.

Career
After pursuing law, Mahatma Gandhi had some failed attempts to practice law in India. Later, he went to South Africa to practice law and spent almost twenty years there opposing legislation against Indians. He faced discrimination on the basis of race and color. Him being thrown out of a train in Pietermaritzburg after refusing to move from the first-class, made him firm against the British Raj. In 1910, Gandhi formed a community ‘Tolstoy Farm’ near Johannesburg, where he propagated his ideology of peaceful resistance and succeeded in giving blacks the right to vote in South Africa. He returned to India in 1914 and supported the Home Rule Movement. In 1918, Gandhi started his successful Satyagrahas of Champaran (in Bihar) and Kheda (in Gujarat). Later, he actively launched non- cooperative and non-violent movements to achieve independence. In 1921, he promoted the Swadeshi Policy, where he appealed Indians to use Indian made products only. As a result, he was sentenced to jail for almost two years. He also advocated self – dependence and boycotting Britishers. Dandi March was also one of his campaigns. Due to his efforts only we got independence.


 


At the end
Gandhiji was assassinated on 30th January 1948, at Gandhi Smriti (earlier known as Birla House). But even after his death people preached his lessons of non-violence, peace and simple living.

Tuesday, October 1, 2019

महात्मा गांधी की जीवनी | Mahatma Gandhi Biography In Hindi


जब भी हम अपने देश भारत के इतिहास की बात करते हैं, तो स्वतंत्रता संग्राम की बात जरुर होती हैं और इस स्वतंत्रता संग्राम में किन – किन सैनानियों ने अपना योगदान दिया, उन पर भी अवश्य चर्चाएँ होती हैं. भारत के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बारे में यहाँ पढ़ें. इस स्वतंत्रता संग्राम में दो तरह के सेनानी हुआ करते थे,

पहले -: जो अंग्रेजों द्वारा किये जाने वाले अत्याचारों का जवाब उन्हीं की तरह खून – खराबा करके देना चाहते थे, इनमें प्रमुख थे -: चंद्रशेखर आज़ाद, सरदार भगत सिंह, आदि.

दूसरे तरह के सेनानी थे -: जो इस खूनी मंज़र के बजाय शांति की राह पर चलकर देश को आज़ादी दिलाना चाहते थे, इनमें सबसे प्रमुख नाम हैं-: महात्मा गांधी का. उनके इसी शांति, सत्य और अहिंसा का पालन करने वाले रवैये के कारण लोग उन्हें महात्मा’ संबोधित करने लगे थे. आइये हम इस महात्मा के बारे में और भी जानकारियां साझा करते हैं -:

महात्मा गांधी की जीवनी (Mahatma Gandhi Short Biography In Hindi)

आइये हम इस महात्मा के बारे में और भी जानकारियां साझा करते हैं -:

नाममोहनदास करमचंद गांधी
पिता का नामकरमचंद गांधी
माता का नामपुतलीबाई
जन्म दिनांक2 अक्टूबर, 1869
जन्म स्थानगुजरात के पोरबंदर क्षेत्र में
राष्ट्रीयताभारतीय
शिक्षाबैरिस्टर
पत्निकस्तूरबाई माखंजी कपाड़िया [कस्तूरबा गांधी]
संतान4 पुत्र -: हरिलाल, मणिलाल, रामदास, देवदास
मृत्यु30     जनवरी 1948

महात्मा गांधी का प्रारंभिक जीवन  [Early Life of Mahatma Gandhi] -:

महात्मा गांधी का जन्म भारत के गुजरात राज्य के पोरबंदर क्षेत्र में हुआ था. उनके पिता श्री करमचंद गांधी पोरबंदर के ‘दीवान’ थे और माता पुतलीबाई एक धार्मिक महिला थी. गांधीजी के जीवन में उनकी माता का बहुत अधिक प्रभाव रहा. उनका विवाह 13 वर्ष की उम्र में ही हो गया था और उस समय कस्तूरबा 14 वर्ष की थी.

Mahatma Gandhi

नवंबर, सन 1887 में उन्होंने अपनी मेट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण [पास] कर ली थी और जनवरी, सन 1888 में उन्होंने भावनगर के सामलदास कॉलेज में दाखिला लिया था और यहाँ से डिग्री प्राप्त की. इसके बाद वे लंदन गये और वहाँ से बेरिस्टर बनकर लौटे.

महात्मा गांधी की दक्षिण अफ्रीका यात्रा  [Visit at South Africa] -:

सन 1894 में किसी क़ानूनी विवाद के संबंध में गांधीजी दक्षिण अफ्रीका गये थे और वहाँ होने वाले अन्याय के खिलाफ ‘अवज्ञा आंदोलन [Disobedience Movement]’ चलाया और इसके पूर्ण होने के बाद भारत लौटे.

महात्मा गांधी का भारत आगमन और स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेना [Return to India and Participation in Freedom Struggle] -:

सन 1916 में गांधीजी दक्षिण अफ्रीका से भारत वापस लौटे और फिर हमारे देश की आज़ादी के लिए अपने कदम उठाना शुरू किया. सन 1920 में कांग्रेस लीडर बाल गंगाधर तिलक की मृत्यु के बाद गांधीजी ही कांग्रेस के मार्गदर्शक थे.

सन 1914 – 1919 के बीच जो प्रथम विश्व युध्द [1st World War] हुआ था, उसमें गांधीजी ने ब्रिटिश सरकार को इस शर्त पर पूर्ण सहयोग दिया, कि इसके बाद वे भारत को आज़ाद कर देंगे. परन्तु जब अंग्रेजों ने ऐसा नहीं किया, तो फिर गांधीजी ने देश को आज़ादी दिलाने के लिए बहुत से आंदोलन चलाये. इनमें से कुछ आंदोलन निम्नानुसार हैं -:

वैसे तो गांधीजी का संपूर्ण जीवन ही एक आंदोलन की तरह रहा. परन्तु उनके द्वारा मुख्य रूप से 5 आंदोलन चलाये गये, जिनमें से 3 आंदोलन संपूर्ण राष्ट्र में चलाये गए और बहुत सफल हुए और इसलिए लोग इनके बारे में जानकारी भी रखते हैं. गांधीजी द्वारा चलाये गये इन सभी आन्दोलनों को हम निम्न प्रकार से वर्गीकृत कर सकते हैं -:

प्रमुख आंदोलनअन्य आंदोलन / प्रारंभिक चरण के आंदोलन
  • सन 1920 में -: असहयोग आंदोलन [Non Co-operation Movement],
  • सन 1930 में -: अवज्ञा आंदोलन / नमक सत्याग्रह आंदोलन / दांडी यात्रा [Civil Disobedience Movement / Salt Satyagrah Movement / Dandi March],
  • सन 1942 में -: भारत छोड़ो आंदोलन [Quit India Movement].
  • सन 1918 में -: चंपारन और खेड़ा सत्याग्रह,
  • सन 1919 में -: खिलाफत आंदोलन [Khilafat Movement].

इन सभी आंदोलनों का वर्षानुसार  वर्णन निम्न प्रकार से दिया जा रहा हैं -:

  • सन 1918 में : चंपारन और खेड़ा सत्याग्रह -:

गांधीजी द्वारा सन 1918 में चलाया गया चंपारन और खेड़ा सत्याग्रह’ भारत में उनके आंदोलनों की शुरुआत थी और इसमें वे सफल रहे. ये सत्याग्रह ब्रिटिश लैंडलॉर्ड के खिलाफ चलाया गया था. इन ब्रिटिश लैंडलॉर्ड द्वारा भारतीय किसानों को नील [indigo] की पैदावार करने के लिए जोर डाला जा रहा था और इसी के साथ हद तो यह थी कि उन्हें यह नील एक निश्चित कीमत पर ही बेचने के लिए भी विवश किया जा रहा था और भारतीय किसान ऐसा नहीं चाहते थे. तब उन्होंने महात्मा गांधी की मदद ली. इस पर गांधीजी ने एक अहिंसात्मक आंदोलन चलाया और इसमें सफल रहे और अंग्रेजों को उनकी बात मानना पड़ी.

इसी वर्ष खेड़ा नामक एक गाँव, जो गुजरात प्रान्त में स्थित हैं, वहाँ बाढ़ [flood] आ गयी और वहाँ के किसान ब्रिटिश सरकार द्वारा लगाये जाने वाले टैक्स भरने में असक्षम हो गये. तब उन्होंने इसके लिए गांधीजी से सहायता ली और तब गांधीजी ने ‘असहयोग [Non-cooperation]’ नामक हथियार का प्रयोग किया और किसानों को टैक्स में छूट दिलाने के लिए आंदोलन किया. इस आंदोलन में गांधीजी को जनता से बहुत समर्थन मिला और आखिरकार मई, 1918 में ब्रिटिश सरकार को अपने टैक्स संबंधी नियमों में किसानों को राहत देने की घोषणा करनी पड़ी.6

  • सन 1919 में : खिलाफत आंदोलन [Khilafat Movement] -:

सन 1919 में गांधीजी को इस बात का एहसास होने लगा था कि कांग्रेस कहीं न कहीं कमज़ोर पड़ रही हैं तो उन्होंने कांग्रेस की डूबती नैया को बचाने के लिए और साथ ही साथ हिन्दू – मुस्लिम एकता के द्वारा ब्रिटिश सरकार को बाहर निकालने के लिए अपने प्रयास शुरू किये. इन उद्देश्यों की पूर्ति के लिए वे मुस्लिम समाज के पास गये. खिलाफत आंदोलन वैश्विक स्तर पर चलाया गया आंदोलन था, जो मुस्लिमों के कालिफ [Caliph] के खिलाफ चलाया गया था. महात्मा गांधी ने संपूर्ण राष्ट्र के मुस्लिमों की कांफ्रेंस [All India Muslim Conference] रखी और वे स्वयं इस कांफ्रेंस के प्रमुख व्यक्ति भी थे. इस आंदोलन ने मुस्लिमों को बहुत सपोर्ट किया और गांधीजी के इस प्रयास ने उन्हें राष्ट्रीय नेता [नेशनल लीडर] बना दिया और कांग्रेस में उनकी खास जगह भी बन गयी. परन्तु सन 1922 में खिलाफत आंदोलन बुरी तरह से बंद हो गया और इसके बाद गांधीजी अपने संपूर्ण जीवन हिन्दू मुस्लिम एकता’ के लिए लड़ते रहे, परन्तु हिन्दू और मुस्लिमों के बीच दूरियां बढ़ती ही गयी.

  • सन 1920 में -: असहयोग आंदोलन [Non Co-operation Movement] -:

विभिन्न आंदोलनों से निपटने के लिए अंग्रेजी सरकार ने सन 1919 में रोलेट एक्ट [Rowlett Act] पारित किया. इसी दौरान गांधीजी द्वारा कुछ सभाएं भी आयोजित की गयी और उन्हीं सभाओं की तरह ही अन्य स्थानों पर भी सभाओं का आयोजन किया गया. इसी प्रकार की एक सभा पंजाब के अमृतसर क्षेत्र में जलियांवाला बाग में बुलाई गयी थी और वहाँ इस शांति सभा को अंगेजों ने जिस बेरहमी के साथ रौंदा था, उसके विरोध में गांधीजी ने सन 1920 में असहयोग आंदोलन प्रारंभ किया. इस असहयोग आंदोलन का अर्थ ये था कि भारतीयों द्वारा अंग्रेजी सरकार की किसी भी प्रकार से सहायता ना की जाये. परन्तु इसमें किसी भी तरह की हिंसा नहीं हो.

विस्तृत वर्णन [Description in Detail] -:

यह आंदोलन सितम्बर, 1920 से शुरू हुआ और फेब्रुअरी, 1922 तक चला था. गांधीजी द्वारा चलाये गये 3 प्रमुख आंदोलनों में से यह पहला आंदोलन था. इस आंदोलन को शुरू करने के पीछे महात्मा गांधी की ये सोच थी कि भारत में ब्रिटिश सरकार केवल इसीलिए राज कर पा रही है, क्योंकि उन्हें भारतीय लोगों द्वारा ही सपोर्ट किया जा रहा हैं, तो अगर उन्हें ये सपोर्ट मिलना ही बंद हो जाये, तो ब्रिटिश सरकार के लिए भारतीयों पर राज कर पाना मुश्किल होगा, इसलिए गांधीजी ने लोगों से अपील की कि वे ब्रिटिश सरकार के किसी भी काम में सहयोग न करें, परन्तु इसमें किसी भी प्रकार की हिंसात्मक गतिविधि शामिल न हो. लोगों को गांधीजी की बात समझ में आयी और सही भी लगे. लोग बहुत बड़ी मात्रा में, बल्कि राष्ट्रव्यापी [Nationwide] स्तर पर आंदोलन से जुड़ें और ब्रिटिश सरकार को सहयोग करना बंद कर दिया. इसके लिए लोगों ने अपनी सरकारी नौकरियां, फेक्ट्री, कार्यालय, आदि छोड़ दिए. लोगों ने अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों और कॉलेजों से निकाल लिया. अर्थात् हर वो प्रयास किया, जिससे अंग्रेजों को किसी भी प्रकार की सहायता ना मिले. परन्तु इस कारण बहुत से लोग गरीबी और अनपढ़ होने जैसी स्थिति में पहुँच गये थे, परन्तु फिर भी लोग ये सब अपने देश की आज़ादी के लिए सहते रहे. उस समय कुछ ऐसा माहौल हो गया था कि शायद हमें तभी आज़ादी मिल जाती. परन्तु आंदोलन की चरम स्थिति पर गांधीजी ने ‘चौरा – चौरी’ नामक स्थान पर हुई घटना के कारण इस आंदोलन को समाप्त करने का निर्णय ले लिया.

चौरा – चौरी कांड [Chaura Chauri incident] -:

चूँकि ये असहयोग आंदोलन संपूर्ण देश में अहिंसात्मक तरीके से चलाया जा रहा था, तो इस दौरान उत्तर प्रदेश राज्य के चौरा चौरी नामक स्थान पर जब कुछ लोग शांतिपूर्ण तरीके से रैली निकाल रहे थे, तब अंग्रेजी सैनिकों ने उन पर गोलियां चला दी और कुछ लोगों की इसमें मौत भी हो गयी. तब इस गुस्से से भरी भीड़ ने पुलिस स्टेशन में आग लगा दी और वहाँ उपस्थित 22 सैनिकों की भी हत्या कर दी. तब गांधीजी का कहना था कि “हमें संपूर्ण आंदोलन के दौरान किसी भी हिंसात्मक गतिविधि को नहीं करना था, शायद हम अभी आज़ादी पाने के लायक नहीं हुए हैं” और इस हिंसात्मक गतिविधि के कारण उन्होंने आंदोलन वापस ले लिया.

  • सन 1930 में : सविनय अवज्ञा आंदोलन / नमक सत्याग्रह आंदोलन / दांडी यात्रा [Civil Disobedience Movement / Salt Satyagrah Movement / Dandi March] -:

सन 1930 में महात्मा गांधी ने अंग्रेजों के खिलाफ़ एक ओर आंदोलन की शुरुआत की. इस आंदोलन का नाम था -: सविनय अवज्ञा आंदोलन [Civil Disobedience Movement]. इस आंदोलन का उद्देश्य यह था कि ब्रिटिश सरकार द्वारा जो भी नियम कानून बनाये जाये, उन्हें नहीं मानना और उनकी अवहेलना करना. जैसे -: ब्रिटिश सरकार ने कानून बनाया था कि कोई भी नमक नहीं बनाएगा, तो 12 मार्च, सन 1930 को उन्होंने इस कानून को तोड़ने के लिए अपनी ‘दांडी यात्रा’ शुरू की. वे दांडी नामक स्थान पर पहुंचे और वहाँ जाकर नमक बनाया था और इस प्रकार यह आंदोलन भी शांतिपूर्ण ढंग से ही चलाया गया. इस दौरान कई लीडर और नेता ब्रिटिश सरकार द्वारा गिरफ्तार किये गये थे.

विस्तृत वर्णन [Description in Detail] -:

गांधीजी द्वारा नमक सत्याग्रह की शुरुआत 12 अप्रैल, सन 1930 को गुजरात के अहमदाबाद शहर के पास स्थित साबरमती आश्रम से की गयी और यह यात्रा 5 अप्रैल, सन 1930 तक गुजरात में ही स्थित दांडी नामक स्थान तक चली. यहाँ पहुंचकर गांधीजी ने नमक बनाया और यह कानून तोडा और इस प्रकार राष्ट्रव्यापी  अवज्ञा आंदोलन [Civil Disobedience Movement] की शुरुआत हुई. यह भारत के स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण चरण था. यह ब्रिटिश सरकार द्वारा नमक बनाये जाने के एकाधिकार [Monopoly] पर सीधा प्रहार था और इसी घटना के बाद यह आंदोलन संपूर्ण देश में फ़ैल गया था. इसी समय अर्थात् 26 जनवरी, सन 1930 को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने ‘पूर्ण स्वराज’ की भी घोषणा कर दी थी. महात्मा गांधी ने दांडी यात्रा 24 दिनों में पूरी की और इस दौरान उन्होंने साबरमती से दांडी तक लगभग 240 मील [390 कि. मी.] की दूरी तय की थी. यहाँ उन्होंने बिना किसी टैक्स का भुगतान किये नमक बनाया. इस यात्रा की शुरुआत में उनके साथ 78 स्वयंसेवक [Volunteers] थे और यात्रा के अंत तक यह संख्या हजारों हो गयी थी. यहाँ वे 5 अप्रैल, सन 1930 को पहुंचे और यहाँ पहुंचकर उन्होंने इसी दिन सुबह 6.30 बजे उन्होंने नमक बनाकर ब्रिटिश सरकार के खिलाफ अहिंसात्मक सविनय अवज्ञा आंदोलन की शुरुआत की और इसे भी हजारों भारतीयों ने मिलकर सफल बनाया.

यहाँ नमक बनाकर महात्मा गांधी ने अपनी यात्रा जारी रखी और यहाँ से वे दक्षिण की ओर के समुद्र तटों की ओर बढ़े. इसके पीछे उनका उद्देश्य इन समुद्री तटों पर नमक बनाना तो था ही, साथ ही साथ वे कई सभाओं को संबोधित करने का भी कार्य कर रहे थे. यहाँ उन्होंने धरसाना [Dharasana] नामक स्थान पर भी ये कानून तोड़ा था. 4 – 5 मई, सन 1930 अर्द्धरात्रि [midnight] को गांधीजी को गिरफ्तार कर लिया गया. उनकी गिरफ्तारी और इस सत्याग्रह ने पूरे विश्व का ध्यान भारत के स्वतंत्रता संग्राम की ओर खींचा. ये सत्याग्रह पूरे वर्ष चला और गांधीजी की जेल से रिहाई के साथ ही ख़त, हुआ और वो भी इसीलिए क्योंकि द्वितीय गोल मेज सम्मेलन [Second Round Table Conference] के समय वायसराय लार्ड इर्विन नेगोसिएशन के लिए राजी हो गये थे. इस नमक सत्याग्रह के कारण लगभग 80,000 लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

गांधीजी द्वारा चलाया गया यह नमक सत्याग्रह उनके अहिंसात्मक विरोध  के सिद्धांत पर आधारित था. इसका शाब्दिक अर्थ हैं – सत्य का आग्रह : सत्याग्रह. कांग्रेस ने भारत को स्वतंत्रता दिलाने के लिए सत्याग्रह को अपना हथियार बनाया और इसके लिए गांधीजी को प्रमुख नियुक्त किया. इसी के तहत धरसाना में जो सत्याग्रह हुआ था, उसमें अंग्रेजी सैनिकों ने हजारों लोगों को मार दिया था, परन्तु अंततः इसमें गांधीजी की सत्याग्रह नीति कारगर सिद्ध हुई और अंग्रेजी सरकार को झुकना पड़ा. इस सत्याग्रह का अमेरिकन एक्टिविस्ट मार्टिन लूथर, जेम्स बेवल, आदि पर बहुत ही गहरा प्रभाव पड़ा, जो सन 1960 के समय में रंग – भेद नीति [काले और गोरे लोगों में भेदभाव] और अल्पसंख्यकों [माइनॉरिटी] के अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे थे. जिस तरह ये सत्याग्रह और अवज्ञा आंदोलन फ़ैल रहा था, तो इसे सही मार्गदर्शन के लिए मद्रास में राजगोपालाचारी और उत्तर भारत में खान अब्दुल गफ्फार खान को इसकी बागडोर सौपी गयी.

  • सन 1942 में : भारत छोड़ो आंदोलन [Quit India Movement] -:

1940 के दशक [Decade] तक आते – आते भारत की आज़ादी के लिए देश के बच्चे, बूढ़े और जवान सभी में जोश और गुस्सा भरा पड़ा था. तब गांधीजी ने इसका सही दिशा में उपयोग किया और बहुत ही बड़े पैमाने पर सन 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन  [Quit India Movement] की शुरुआत की. यह आंदोलन अब तक के सभी आंदोलनों में सबसे अधिक प्रभावी रहा. यह अंग्रेजी सरकार के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती थी.

विस्तृत वर्णन [Description in Detail] -:

सन 1942 में महात्मा गांधी द्वारा चलाया गया तीसरा बड़ा आंदोलन था -: भारत छोड़ो आंदोलन. इसकी शुरुआत महात्मा गांधी ने अगस्त, सन 1942 में की गयी थी. परन्तु इसके संचालन में हुई गलतियों के कारण यह आंदोलन जल्दी ही धराशायी [collapsed] हो गया अर्थात यह आंदोलन सफल नहीं हो सका था. इसके असफल होने के पीछे कई कारण थे, जैसे -: इस आंदोलन में विद्यार्थी, किसान, आदि सभी के द्वारा हिस्सा लिया जा रहा था और उनमें इस आंदोलन को लेकर बड़ी लहर थी और आंदोलन संपूर्ण देश में एक साथ शुरू नहीं हुआ अर्थात् आंदोलन की शुरुआत अलग – अलग तिथियों पर होने से इसका प्रभाव कम हो गया, इसके अलावा बहुत से भारतीयों को ऐसा भी लग रहा था कि यह स्वतंत्रता संग्राम का चरम हैं और अब हमें आज़ादी मिल ही जाएगी और उनकी इस सोच ने आंदोलन को कमजोर कर दिया. परन्तु इस आंदोलन से एक बात ये अच्छी हुई कि इससे ब्रिटिश शासकों को यह एहसास हो गया था, कि अब भारत में उनका शासन नहीं चल सकता, उन्हें आज नहीं तो कल भारत छोड़ कर जाना होगा.

इस तरह गांधीजी द्वारा उनके जीवनकाल में चलाये गये सभी आंदोलनों ने हमारे देश की आज़ादी के लिए अपना सहयोग दिया और अपना बहुत गहरा प्रभाव छोड़ा.

आंदोलनों की विशेषता [Keyfeatures of such movements]-:

महात्मा गांधी ने जितने भी आंदोलन किये, उन सभी में कुछ बातें एक समान थी, जिनका विवरण निम्नानुसार हैं -:

  • ये आंदोलन हमेशा शांतिपूर्ण ढंग से चलाये जाते थे.
  • आंदोलन के दौरान किसी भी प्रकार की हिंसात्मक गतिविधि होने पर गांधीजी द्वारा वह आंदोलन रद्द कर दिया जाता था. यह भी एक कारण था कि हमें आज़ादी कुछ देर से मिली.
  • आंदोलन हमेशा सत्य और अहिंसा की नींव पर किये जाते थे.

महात्मा गांधी का सामाजिक जीवन [Social life of Mahatma Gandhi] -:

गांधीजी एक महान लीडर तो थे ही, परन्तु अपने सामाजिक जीवन में भी वे ‘सादा जीवन उच्च विचार ’ को मानने वाले व्यक्तियों में से एक थे. उनके इसी स्वभाव के कारण उन्हें लोग ‘महात्मा’ कहकर संबोधित करने लगे थे. गांधीजी प्रजातंत्र [Democracy] के बड़े भारी समर्थक थे. उनके 2 हथियार थे -: ‘सत्य और अहिंसा ’. इन्हीं हथियारों के बल पर उन्होंने भारत को अंग्रेजों से आजाद कराया. गांधीजी का व्यक्तित्व कुछ ऐसा था कि उनसे मिलने पर हर कोई उनसे बहुत प्रभावित [इन्फ्लुएंस] हो जाता था.

छुआछूत को दूर करना [Abolition of Untouchability] -:

गांधीजी ने समाज में फैली छुआछूत की भावना को दूर करने के लिए बहुत प्रयास किये. उन्होंने पिछड़ी जातियों को ईश्वर के नाम पर ‘हरि – जन’ नाम दिया और जीवन पर्यन्त उनके उत्थान के लिए प्रयासरत रहें.

महात्मा गांधी की मृत्यु [Death of Mahatma Gandhi] -:

30 जनवरी सन 1948 को नाथूराम गोडसे द्वारा गोली मारकर महात्मा गांधी की हत्या कर दी गयी थी. उन्हें 3 गोलियां मारी गयी थी और उनके मुँह से निकले अंतिम शब्द थे -: ‘हे राम’. उनकी मृत्यु के बाद दिल्ली में राज घाट पर उनका समाधी स्थल बनाया गया हैं.

गांधीजी की कुछ अन्य रोचक बातें [Some interesting facts about Gandhiji]-:

  • राष्ट्रपिता का ख़िताब [Father of Nation] -: महात्मा गांधी को भारत के राष्ट्रपिता का ख़िताब भारत सरकार ने नहीं दिया, अपितु एक बार सुभाषचंद्र बोस ने उन्हें राष्ट्रपिता कहकर संबोधित किया था. नेताजी सुभाषचंद्र बोस का जीवन परिचय यहाँ पढ़ें.
  • गांधीजी की मृत्यु पर एक अंग्रेजी ऑफिसर ने कहा था कि “जिस गांधी को हमने इतने वर्षों तक कुछ नहीं होने दिया, ताकि भारत में हमारे खिलाफ जो माहौल हैं, वो और न बिगड़ जाये, उस गांधी को स्वतंत्र भारत एक वर्ष भी जीवित नहीं रख सका.”
  • गांधीजी ने स्वदेशी आंदोलन भी चलाया था, जिसमें उन्होंने सभी लोगो से विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करने की मांग की और फिर स्वदेशी कपड़ों आदि के लिए स्वयं चरखा चलाया और कपड़ा भी बनाया.
  • गांधीजी ने देश – विदेश में कुछ आश्रमों की भी स्थापना की, जिनमें टॉलस्टॉय आश्रम और भारत का साबरमती आश्रम बहुत प्रसिद्द हुआ.
  • गांधीजी आत्मिक शुद्धि के लिए बड़े ही कठिन उपवास भी किया करते थे.
  • गांधीजी ने जीवन पर्यन्त हिन्दू मुस्लिम एकता के लिए प्रयास किया.
  • 2 अक्टूबर को गांधी जी जन्मदिवस पर समस्त भारत में गांधी जयंती मनाई जाती है.

इस प्रकार गांधीजी बहुत ही महान व्यक्ति थे. गांधीजी ने अपने जीवन में अनेक महत्वपूर्ण कार्य किये, उनकी ताकत ‘सत्य और अहिंसा’ थी और आज भी हम उनके सिद्धांतों को अपनाकर समाज में महत्वपूर्ण बदलाव ला सकते हैं.


सल्तनत काल की प्रमुख रचनाएँ (Sultanate Period Books) By Mr.Rudra Tripathi "Rudra Coaching Classes"

सल्तनत काल की प्रमुख रचनाएँ (Sultanate Period Books) पुस्तक ➖ लखक 🔰 🔰 📙तारीख-ए-फिरोजशाही➖ जियाउद्दीन बरनी 📘फतवा-ए-जहांदारी➖जियाउद्दीन बर...