*कृपया बच्चों का यह संदेश प्रशासन तक पहुंचने
By. Rudra Tripathi
👉 स्कालरशिप दिनांक समाप्त होने से कई बच्चे परेशान 👈
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री 🙏श्री आदित्यनाथ योगी🙏 से बच्चों का एक संदेश
शासनादेश पर विद्द्यार्थीओ के स्कालरशिप फार्म की ऑनलाइन कराने की तिथि 10 अक्टूबर था.
परंतु अभी तक 80 प्रतिशत छात्र एवं छात्रों ने ही ऑनलाइन करवा पाया है ।जौनपुर जिले के कई विद्यालयो में तो स्टाफ की गलतियों का ख़ामियाज़ा बच्चें भुगत रहे है ।बच्चे ऑनलाइन की कॉपी चेक करवाने के लिए स्कूल और विद्यालयों में दिए तो उसे ही जमा कर जिले पर भेज दिए जिससे बच्चों ने समझा कि फॉर्म जमा हो गया लेकिन फॉर्म वापस लौट आया।क्योकि लॉक के फाइनल प्रिंट बाकी था ।अब समय सीमा बीत जाने पर फाइनल प्रिंट नकलना मुश्किल ही नही नामुमकिन है।ऐसे में विद्यार्थियों को इंतजार करने के अलावा कोई चारा नही ।अब देखना ये है कि प्रशासन समय देता है या नही ।
काफी बच्चे अब भी इंतजार में है कि शायद स्कालरशिप का तारीख़ बढ़ जाये।
No comments:
Post a Comment