Friday, January 10, 2020

Indian Economy 2019 Top GK Questions in Hindi | भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी✍️✍️

Indian Economy General Knowledge Questions in Hindi | वर्ष 2019 के सभी अर्थव्यवस्था संबंधी प्रश्न हम आपके लिए यहां लेकर आये है। जो आपके लिए इस वर्ष 2020 में होने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए काफी उपयोगी है।  Indian Economy General Knowledge के अत्यन्त महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर को रटकर आप आसानी से सभी प्रश्नों को हल करके अधिकतम नंबर पा सकते है। आप सभी जानते है कि अब अधिकतम परीक्षाऐं Online होती है। इसीलिए हमने सभी प्रश्नों को एकलाइन के रूप में दिया है। जिससे आप अधिकतम प्रश्नों का अध्ययन कर सके।




1. गूगल की मूल कंपनी का क्या नाम है हाल ही में जिसके सीईओ सुंदर पिचाई बने हैं? – अल्फाबेट
2. हाल ही में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के निर्विरोध अध्यक्ष किसे चुना गया? – लालू प्रसाद यादव
3. केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने किस राज्य में अवंती मेगा फ़ूड पार्क का उद्घाटन किया? – मध्य प्रदेश
4. RBI की पाँचवीं द्विमासिक नीति समीक्षा के दौरान भारत की रेपो रेट क्या रखी गई है? – अपरिवर्तित (5.15 प्रतिशत)
5. SIPRI की रिपोर्ट के मुताबिक भारत के सार्वजनिक क्षेत्र की तीन शीर्ष रक्षा कंपनियों की सामूहिक बिक्री 2018 में 6.9 प्रतिशत घटकर कितने अरब अमेरिकी डॉलर रह गई? – 5.9 अरब अमेरिकी डॉलर
6. हाल ही में ओडिशा सरकार ने ‘कालिया योजना’ के तहत प्रदान की जाने वाली सहायता राशि को 10,000 रुपए से घटाकर कितने रुपए कर दिया है? – 4,000 रुपये
7. भारत के किस पूर्व क्रिकेटर को इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र हेतु किंग्स इलेवन पंजाब का बल्लेबाजी कोच बनाया गया है? – वसीम जाफर
8. हाल ही में आठ पश्चिमी अफ़्रीकी देशों ने कॉमन करेंसी को क्या नाम दिया है? – ECO
9. रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने 2019-20 के लिए भारत की विकास दर के अनुमान को 6.3 फीसदी से घटाकर कितने फीसदी किया है? – 5.1 फीसदी
10. किसने हाल ही में 24वें महालेखा नियंत्रक के रूप में कार्यभार संभाला है? – सोमा रॉय
11. नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चों को जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए सरकार द्वारा कौन-सा कार्यक्रम आरंभ किया गया है? – मिशन इन्द्रधनुष 2.0
12. अमेरिका ने किस देश को हाल ही में 10 करोड़ डॉलर की सैन्य सहायता राशि दी है? – लेबनान
13. आरबीआई ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए देश की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान घटाकर कितने प्रतिशत कर दिया है? – 5 प्रतिशत
14. हाल ही में स्टॉकहोल्म इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टिट्यूट (SIPRI) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार विश्व में हथियारों की खरीद में कितना प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज की गई है? – 5 प्रतिशत
15. एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने 2019-20 के लिये भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान 6.5 प्रतिशत से घटाकर कितने प्रतिशत कर दिया है? – 5.1 प्रतिशत
16. भारत और किस देश के बीच ‘इंद्र अभ्यास’ का आयोजन हाल ही में किया जा रह है? – रूस




17. अमेरिकी रेटिंग एजेंसी मूडीज़ इंवेस्टर्स सर्विस ने भारत की जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान साल 2019 के लिए घटाकर कितने फीसदी कर दिया है? – 5.6 फीसदी
18. तेलंगाना सरकार द्वारा हाल ही में रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु 58 वर्ष से बढ़ाकर कितनी कर दी गई है? – 60
19. हाल ही में रूस और किस देश ने पावर ऑफ़ साइबेरिया नामक क्रॉस बॉर्डर गैस पाइपलाइन का उद्घाटन किया? – चीन
20. केंद्र सरकार ने थोक में प्याज के भण्डारण की सीमा को 25 टन से घटाकर कितने टन कर दिया है? – 5 टन
21. भारत और किस देश के बीच ‘इंद्र अभ्यास’ का आयोजन हाल ही में किया जायेगा? – रूस
22. केंद्र सरकार ने पुलिस स्टेशनों में महिला सहायता डेस्क की स्थापना और सुदृढ़ीकरण हेतु 'निर्भया फंड' से कितने करोड़ रुपये मंजूर किए हैं? – 100 करोड़ रुपये
23. किस बॉलीवुड एक्टर को नेशनल एंटी-डोपिंग एजेंसी (NADA) ने अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है? – सुनील शेट्टी
24. केंद्र सरकार के अनुसार किस योजना के तहत अब तक 10 लाख करोड़ रुपये के ऋण दिए जा चुके हैं? – प्रधानमंत्री मुद्रा योजना
25. मूडीज़ इन्वेस्टर्स सर्विस ने 2019-20 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान घटाकर कितने प्रतिशत कर दिया है? – 4.9 प्रतिशत
26. एशियाई विकास बैंक ने किस देश को ऊर्जा दक्षता निवेश में विस्तार के लिए 250 मिलियन डॉलर का ऋण जारी किया है? – भारत
27. खादी ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने किस स्थान पर 100 किसानों को 1000 बी-बॉक्स वितरित किये हैं? – अगरतला
28. इसरो द्वारा भारत के पहले सोलर मिशन को क्या नाम दिया गया है? – आदित्य एल-1
29. हाल ही में किस संस्थान द्वारा किये गये अध्ययन के अनुसार वर्ष 2026 तक जर्मनी को पीछे छोड़ते हुए भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा? – सेंटर फॉर इकोनॉमिक्स ऐंड बिजनेस रिसर्च

No comments:

Post a Comment

सल्तनत काल की प्रमुख रचनाएँ (Sultanate Period Books) By Mr.Rudra Tripathi "Rudra Coaching Classes"

सल्तनत काल की प्रमुख रचनाएँ (Sultanate Period Books) पुस्तक ➖ लखक 🔰 🔰 📙तारीख-ए-फिरोजशाही➖ जियाउद्दीन बरनी 📘फतवा-ए-जहांदारी➖जियाउद्दीन बर...