Sunday, February 2, 2020

Budget 2020: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में पेश किया बजट, जानें मुख्य बातें. Rudra Tripathi

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश कर दिया गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 01 फरवरी 2020 को वित्त वर्ष 2020-21 का बजट पेश करते हुए कहा कि 2014-19 के दौरान औसत वृद्धि दर 7.4 प्रतिशत से अधिक रही. इस दौरान औसत मुद्रास्फीति 4.5 प्रतिशत रही. उन्होंने कहा कि भारत अब विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और केंद्र सरकार का कर्ज घटकर सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 48.7 प्रतिशत पर आ गया है. 

वित्त मंत्री ने नई टैक्स दरों का घोषणा कर दिया है. जिसमें मध्यम वर्ग को राहत मिली है. वहीं सरकार ने एलआईसी में अपनी पूंजी का एक हिस्सा और आईडीबीआई का पूरा हिस्सा बेचने की घोषणा की है.

बजट 2020 से संबंधित मुख्य बातें
@1:45 pm: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अभी तक का सबसे बड़ा बजट भाषण दिया है. इससे पहले जसवंत सिंह ने साल 2003 में 02 घंटे 13 मिनट का भाषण दिया था. वित्त मंत्री का भाषण 11 बजे शुरू हुआ था, जो ढाई घंटे से ज्यादा देर तक चला. 
@1:39 pm: कर (टैक्स) प्रावधान: नई निर्माण कंपनियों को 15 फीसदी का कॉर्पोरेट टैक्स देना होगा. केंद्र सरकार ने टैक्स को आसान बनाने पर जोर दिया. 5 से 7.5 लाख रुपये की कमाई तक 10 फीसदी टैक्स देना होगा. 7.5 से 10 लाख रुपये की कमाई तक 15 फीसदी टैक्स देना होगा. 10 से 12.5 लाख रुपये की कमाई तक 20 फीसदी टैक्स देना होगा. 12.5-15 लाख रुपये तक की कमाई तक 25 फीसदी टैक्स देना होगा. 15 लाख से ज्यादा के आय पर 30 प्रतिशत इनकम टैक्स देना होगा.

Income टैक्स स्लैब

पुरानी आयकर दर

नई आयकर दर


20%



@1:36 pm:सस्ते मकान की खरीद हेतु 1,50,000 रुपये तक अतिरिक्त कटौती को एक साल और बढ़ाने का प्रस्ताव है.


वित्त (फाइनेंस) क्षेत्र में
@12:59 pm: फाइनेंस क्षेत्र में: IDBI बैंक की शेष पूंजी को स्टॉक एक्सचेंज में बेचा जाएगा. वित्त मंत्री ने घोषणा किया कि बैंकों में लोगों की जमा 5 लाख रुपये तक की राशि अब सुरक्षित रहेगी. पहले ये सीमा केवल 1 लाख रुपये की थी. इसका मतलब यह हुआ कि यदि किसी खाताधारक का रुपया फंसता है तो उन्हें पांच लाख रुपये मिलने की गारंटी है. 

@12:58 pm: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 15वें वित्त आयोग ने अपनी रिपोर्ट दे दी है, जिसे सरकार ने स्वीकार कर लिया है. इस वित्तीय वर्ष में खर्च का अनुमान 26 लाख करोड़ रुपये का है.
@12:53 pm: सरकार ने LIC में अपनी शेयर पूंजी का हिस्सा बेचने का प्रस्ताव किया है. सरकार ने IPO द्वारा LIC में अपनी शेयर पूंजी का हिस्सा बेचने का प्रस्ताव किया है. सरकार ने वित्त वर्ष 2020-21 वित्तीय वर्ष के लिए जीडीपी की अनुमानित दर 10 प्रतिशत रखा है.

@12:48 pm: सरकार सभी बैंकों पर पूरी निगरानी की व्यवस्था करेगी. बैंकिंग सिस्टम में सुधार के लिए ठोस कदम उठाया जाएगा. इस साल राजकोषीय घाटा जीडीपी का 3.8 प्रतिशत रहने का अनुमान है. अगले साल के लिए 3.5 प्रतिशत का लक्ष्य रखा गया है.
बजट में लद्दाख के लिए घोषणा
@12:35 pm: बजट में लद्दाख: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि केंद्र सरकार उत्तर-पूर्व के विकास हेतु प्रतिबद्ध है. जम्मू, कश्मीर और लद्दाख के विकास हेतु सरकार काम करती रहेगी. हाल में गठित संघ राज्यों के लिए 2020-21 में 30,757 करोड़ रुपये के आवंटन का प्रस्ताव है. सरकार की ओर से लद्दाख के लिए 5958 करोड़ रुपये के बजट का घोषणा किया गया है.

जी-20 सम्मेलन का आयोजन

@12:34 pm: भारत साल 2022 में जी-20 सम्मेलन का आयोजन करेगा, इसके लिए सरकार की ओर से 100 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. 


@12:30 pm: पर्यटन विकास के क्षेत्र में: 2,500 करोड़ पर्यटन विकास के लिए खर्च किया जाएगा. इन पांच पुरातात्विक जगहों पर म्यूजियम बनाया जाएगा. हस्तिनापुर (यूपी), शिवसागर (असम), धौलाविरा(गुजरात), अदिचेल्लनूर, राखीगढी (हरियाणा). इसके अलावा रांची में ट्राइबल म्यूजियम बनेगा. पर्यटन में भारत 65वें से 34वें स्थान पर पहुंचा है.

पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन क्षेत्र में:

@12:25 pm: पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन क्षेत्र में: 01 जनवरी 2021 से जलवायु को ध्यान रखते हुए विनिर्माण पर ध्यान दिया जायेगा. प्राकृतिक आपदा का ध्यान रखते हुए विकास कार्य किये जायेंगे. शहरों में स्वच्छ वायु के लिए नई योजनायें बनाई गई हैं. इसके लिए 4400 करोड़ रुपये आवंटित किए गये हैं. 
@12:24 pm:प्रदूषण से बचाने के लिए कई उपाय किए जाएंगे. 4 हजार करोड़ रुपये खर्च किया जा रहा है जिससे लोगों को स्वच्छ हवा मिल सके. वित्त मंत्री ने कहा कि देश में सुरक्षा का मुद्दा सबसे अहम है.

कला संस्कृति क्षेत्र:

@12:20 pm: कला संस्कृति क्षेत्र: ऐसे म्यूजियम बनाये जायेंगे जो विश्वस्तरीय होंगे. पौराणिक रूप से महत्वपूर्ण 5 साइटों को विकसित किया जा रहा है. संस्कृति मंत्रालय को 3150 करोड़ रुपये आवंटित किये गए.

@12:19 pm: इस बजट में इंडियन इस्टीट्यूट ऑफ क्लचर बनाने का प्रस्ताव दिया गया है. देश में कुछ आइकॉनिक म्यूज़ियम बनाए जाएंगे, जिसमें मेरठ जिले का हस्तिनापुर भी शामिल है.

महिला बाल विकास क्षेत्र:

@12:10 pm: महिला बाल विकास क्षेत्र: पोषण का स्तर बढ़ाने के लिए ‘पोषण अभियान’ आरंभ किया था. नवजात बच्चों के लिए नई नीति लाई जाएगी. 35,000 करोड़ पोषण सम्बन्धी नीति के लिए. अनुसूचित जातियों और जनजातियों के लिए 33,000 करोड़ रुपये आवंटित किये गये.

@12:09 pm: बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनाओं को काफी समर्थन मिला, इस योजना के जरिए बाल अनुपात में बढ़ा अंतर देखने को मिला है. 10 करोड़ परिवारों के न्यूट्रिशन की जानकारी दी जाएगी. 6 लाख से अधिक आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन दिया गया.
@12:08 pm: महिलाओं की शादी की उम्र बढ़ाई गई थी, अब हमारी सरकार लड़कियों के मां बनने की उम्र को लेकर भी चर्चाएं हो रही हैं. एक टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा जो 6 महीने में इस मुद्दे पर रिपोर्ट तैयार करेगी.

उद्योग के क्षेत्र में बजट: 

@12:05 pm: उद्योग के क्षेत्र में: Data Center Park बनाया जायेगा. इसमें प्राइवेट सेक्टर की भगीदारी महत्वपूर्ण होगी. सभी ग्राम पंचायतों को भारत नेट फाइबर केबल से जोड़ा जायेगा. क्वांटम टेक्नोलॉजी के लिय 8,000 करोड़ रुपये आवंटित किये जा रहे हैं, भारत इस क्षेत्र में तीसरा सबसे बड़ा देश है.

@12:04 pm: इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों को अपने स्टार्टअप में युवाओं को जोड़ने से अपील की जाएगी. व्यापारियों के भरोसा होना चाहिए कि उनके टैक्स को लेकर सरकार ने न्याय किया है.
@12:03 pm: निर्मला सीतारमण ने घोषणा किया कि इन्वेस्टमेंट क्लियरंस सेल का गठन जिसके जरिए इन्वेस्टमेंट करने वालों की मदद की जाएगी. इलेक्ट्रॉनिक मैन्यूफैक्चरिंग इंडस्ट्री के लिए सरकार की ओर से नई स्कीम का ऐलान किया गया है. इसमें मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफेक्चर को बढ़ावा दिया जाएगा.
@12:03 pm: प्रत्येक जिले में एक्सपोर्ट हब बनाने के लिए योजना चलाई जाएगी. इसके लिए निर्विक योजना के तहत लोगों को लोन दिया जाएगा. अगले पांच साल में 100 लाख करोड़ रुपये का निवेश कराने की टारगेट है.
@12:02 pm: रेलवे के क्षेत्र में: रेलवे के लिए 5 बड़े कदम, रेलवे को सौर उर्जा के साथ जोड़ा जा रहा है. बड़े शहरों को जोड़ने के लिए तेजस जैसी ट्रेन की संख्या बढ़ेगी.दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे, चेन्नई-बेंगलुरु एक्सप्रेस-वे को जल्द ही पूरा किया जाएगा.

@12:01 pm: 24000 किमी. ट्रेन को इलेक्ट्रॉनिक बनाया जाएगा. तेजस ट्रेन की संख्या को बढ़ाया जाएगा. मुंबई-अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन के काम में तेजी लाई जाएगी. जल विकास मार्ग को बढ़ाया जाएगा, इस मार्ग को असम तक बढ़ाने की योजना है. ट्रांसपोर्ट में 1.70 लाख करोड़ रुपये का इनवेस्ट किया जाएगा.

स्वास्थ्य के क्षेत्र में बजट:

 @11:58 am:स्वास्थ्य के क्षेत्र: फिट इंडिया को मूवमेंट को बढ़ावा देने हेतु सरकार बड़ा एक्शन ले रही है. आयुष्मान भारत योजना में अस्पतालों की संख्या को बढ़ाया जाएगा, ताकि T-2, T-3 शहरों में मदद पहुंचाई जाएगी. इसके लिए पीपीपी मॉडल की सहायता ली जाएगी, जिसमें दो फेज़ में अस्पतालों को जोड़ा जाएगा.

@11:57 am: केंद्र सरकार की ओर से चलाए जा रहे इंद्रधनुष मिशन का विस्तार किया जाएगा. मेडिकल डिवाइस पर जो भी टैक्स मिलता है, उसका इस्तेमाल मेडिकल सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए किया जाएगा.
@11:56 am:टीबी के खिलाफ देश में अभियान शुरू किया जाएगा, ‘टीबी हारेगा, देश जीतेगा’. सरकार की ओर से देश को 2025 तक टीबी मुक्त करने की कोशिश है.
@11:55 am: प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के तहत सेंटर्स की संख्या को बढ़ाया जाएगा. स्वास्थ्य योजनाओं के लिए लगभग 70 हजार करोड़ का घोषणा.

@11:52 am: भारत के छात्रों को भी एशिया, अफ्रीका के देशों में भेजा जाएगा. राष्ट्रीय पुलिस विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय न्यायिक विज्ञान विश्वविद्यालय बनाने का प्रस्ताव रखा गया है.

@11:47 am: देश में टीचर, नर्स, पैरा मेडिकल स्टाफ की बड़े स्तर पर आवश्यकता है. इनके लिए विशेष कोर्स कराया जायेगा ताकि विश्वस्तरीय कौशल उपलब्ध कराया जा सके. 99000 करोड़ रुपये शिक्षा के लिए आवंटित किये जायेंगे. 

@11:46 am: फोरेंसिक यूनिवेरिस्टी, पुलिस यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी. जिला स्तर पर विशेष मेडिकल कॉलेज बनाये जायेंगे.
@11:45 am: समाज के वंचित क्षेत्र के बच्चों के लिए ऑनलाइन शिक्षा मुहैया कराई जाएगी. नई शिक्षा नीति की घोषणा की जाएगी.

@11:38 am: ठोस अपशिष्ट से निपटने के लिए विशेष प्रबंध किये जायेंगे. 3.6 लाख करोड़ रुपये के आवंटन से हर घर में नल से पानी मुहैया कराया जायेगा.
@11:36 am: किसान क्रेडिट कार्ड योजना को 2021 के लिए बढ़ाया जाएगा. दूध के प्रोडक्शन को दोगुना करने के लिए सरकार की ओर से योजना चलाई जाएगी.
@11:35 am: ब्लू इकॉनोमी के जरिए मछली पालन को बढ़ावा दिया जाएगा. फिश प्रोसेसिंग को बढ़ावा दिया जाएगा. किसानों को दी जाने वाली मदद को दीन दयाल योजना के तहत बढ़ाया जाएगा.
@11:27 am: पीएम कुसूम स्कीम के जरिए किसानों के पंप को सोलर पंप से जोड़ा जाएगा. इसमें लगभग 20 लाख किसानों को योजना से जोड़ा जाएगा. इसके अलावा 15 लाख किसानों के ग्रिड पंप को भी सोलर से जोड़ा जाएगा.
@11:26 am:निर्मला सीतारमण ने कहा कि कहा कि 100 जिलों में पानी की व्यवस्था के लिए बड़ी योजना चलाई जाएगी, ताकि किसानों को पानी की दिक्कत ना आए. कृषि क्रेडिट स्पेस क्षेत्र के लिए 15 लाख करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है.
@11:25 am: village Storage Scheme के तहत किसानों को NABARD द्वारा सहायता दी जाएगी. इसमें किसान अपनी उपज को सुरक्षित रख सकेंगे. कृषि उड़ान की शुरुआत की जाएगी.
@11:24 am: किसानों के लिए बड़ा घोषणा करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारी सरकार किसानों के लिए 16 सूत्रीय फॉर्मूले का घोषणा करती है, जिससे किसानों को फायदा पहुंचाएगा. किसानों की मार्केट को खोलने की जरूरत है, ताकि उनकी आय को बढ़ाया जाएगा.
@11:23 am: रासायनिक उर्वरकों के सीमित उपयोग पर सरकार का जोर रहेगा. तमिलनाडु का उदाहरण देते हुए वित्त मंत्री ने भूमि की उपयोगिता के बारे में बताया.
@11:22 am: डीज़ल केरोसिन की निर्भरता खत्म करने के लिए सोलर पंप लगाए जा रहे हैं. 16 लाख किसानों को पहले चरण में सहायता दी जाएगी. बंजर जमीन को सोलर उर्जा का सिस्टम के लिए उपयोग किया जा सकता है, जिससे बाकी किसानों को लाभ हो सकता है.
@11:21 am: निर्मला सीतारमण ने कहा कि 6.11 करोड़ किसानों के लिए बीमा योजना चलाई जा रही है. वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी की जाएगी.
@11:20 am: निर्मला सीतारमण ने इस दौरान अपने भाषण में कश्मीरी में एक शेर पढ़ा. उन्होंने भाषण में कहा कि हमारा वतन खिलते हुए शालीमार बाग जैसे, हमारा वतन डल झील में खिलते हुए कमल जैसा, नौजवानों के गर्म खून जैसा, मेरा वतन-तेरा वतन-हमारा वतन-दुनिया का सबसे प्यारा वतन.
@11:18 am: निर्मला सीतारमण ने घोषणा किया कि अप्रैल 2020 में गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) का आसान वर्जन आएगा. इससे छोटे व्यापारियों को आसानी होगी.
@11:15 am: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर आगे बढ़ रही है. भारत आज दुनिया में बढ़ती हुई अर्थव्यवस्थाओं की अग
@11:13 am: निर्मला सीतारमण ने कहा कि तकनीक की सहायता से अर्थव्यवस्था में सुधार की कोशिश की जाएगी. साथ ही युवाओं को तकनीक से जोड़कर देश को प्रगति की राह पर लाने का प्रयास किया जायेगा.
@11:09 am:केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने भाषण में कहा कि लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की सरकार को बहुमत मिला, 2019 के चुनाव नतीजे हमारी नीतियों पर मिले जनादेश हैं.

@11:06 am:निर्मला सीतारमण ने पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को श्रद्धांजलि अर्पित की और अर्थव्यवस्था में उनके योगदान को याद करते हुए बजट भाषण आरंभ किया.

@11:04 am: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में अपना बजट भाषण पढ़ना शुरू कर दिया है. लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है.
@11:02 am:वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2020-21 पेश कर दिया है.

@10:55 am: रिपोर्ट के अनुसार, बजट में भारतीय रेलवे को बड़ा तोहफा मिल सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक, बजट में रेलवे को मिलने वाली आर्थिक मदद में 10 फीसदी से 12 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो सकती है.
@10:34 am: लोकसभा में बजट पेश होने से पहले मोदी कैबिनेट में इस पर मुहर लगाई जाएगी. इसके बाद निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश करेंगी. निर्मला सीतारमण पहली महिला वित्त मंत्री हैं, जिनपर पूर्ण रूप से वित्त मंत्रालय का कार्यभार है.
@10:07 am:संसद भवन में बजट पेश होने से पहले अधिकारियों और मंत्रियों का पहुंचना शुरू हो गया है. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, प्रकाश जावड़ेकर, संसद भवन पहुंच गए हैं.

@10:01 am: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति भवन से संसद भवन पहुंच गई हैं. कैबिनेट सेक्रेटरी राजीव गौबा भी संसद भवन पहुंचे हैं. मीटिंग में बजट को औपचारिक तौर पर मंजूरी मिलेगी.


@9:52 am: राष्ट्रपति भवन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलीं. इस दौरान सीतारमण ने राष्ट्रपति से बजट पेश करने की मंजूरी ली. बजट पेश होने से पहले संसद भवन में करीब 10:15 बजे मोदी कैबिनेट की बैठक होगी.

No comments:

Post a Comment

सल्तनत काल की प्रमुख रचनाएँ (Sultanate Period Books) By Mr.Rudra Tripathi "Rudra Coaching Classes"

सल्तनत काल की प्रमुख रचनाएँ (Sultanate Period Books) पुस्तक ➖ लखक 🔰 🔰 📙तारीख-ए-फिरोजशाही➖ जियाउद्दीन बरनी 📘फतवा-ए-जहांदारी➖जियाउद्दीन बर...