Sunday, August 11, 2019

🇮🇳🇮🇳Special Gk🇮🇳🇮🇳 By 🚩Rudra Tripathi 🚩👉The Director Of 📚 Rudra Coaching Classes📚.

👑 *सोनिया गांधी बनीं कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष!*

  _Politics_ 👆⤴

💁‍♂ आखिरकार कांग्रेस को अपना अध्यक्ष मिल गया है. सोनिया गांधी को ही कांग्रेस को नया अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया है. नया अध्यक्ष चुने तक वह इस जिम्मेदारी को संभालेंगी.

📍 बताया जा रहा है कि सोनिया गांधी पहले अध्यक्ष पद को स्वीकारने के लिए तैयार नहीं थीं लेकिन पार्टी में किसी और नाम पर सहमति न होने के चलते उन्हें ये फैसला करना पड़ा.

❌ *राहुल की ना!*
सीडब्ल्यूसी (कांग्रेस वर्किंग कमिटी) की बैठक हुई जिसमें नेताओं ने राहुल से इस्तीफा वापस लेने का आग्रह किया, लेकिन उन्होंने साफ इनकार कर दिया.

🤔 *नहीं बनी सहमति*
राहुल गांधी पहले ही कह चुके थे कि कांग्रेस में गांधी परिवार से बाहर का अध्यक्ष होना चाहिए लेकिन पार्टी में किसी और नाम पर एकराय नहीं हो सकी और एक बार फिर सोनिया गांधी को पार्टी की कमान अपने हाथ में लेनी पड़ी.

👉 *सोनिया गांधी का राजनीतिक करियर:*
● उनके नेतृत्व में केंद्र में लगातार दो बार यूपीए सरकार रही थी.
● 14 मार्च 1998 को पहली बार कांग्रेस की अध्यक्ष बनीं.
● 15 मई 1999 में शरद पवार के विरोध के बाद पद छोड़ा.
● 24 मई 1999 को एकबार फिर अध्यक्ष पद संभाला और 2017 तक कांग्रेस की अध्यक्ष रहीं.

No comments:

Post a Comment

सल्तनत काल की प्रमुख रचनाएँ (Sultanate Period Books) By Mr.Rudra Tripathi "Rudra Coaching Classes"

सल्तनत काल की प्रमुख रचनाएँ (Sultanate Period Books) पुस्तक ➖ लखक 🔰 🔰 📙तारीख-ए-फिरोजशाही➖ जियाउद्दीन बरनी 📘फतवा-ए-जहांदारी➖जियाउद्दीन बर...