Tuesday, September 3, 2019

हिन्दी कुछ प्रश्न उत्तर। By Rudra Tripathi. Director & Manager Of Rudra Coaching Classes

हिंदी के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर---

●  सूरदास का काव्‍य किस भाषा में है।
उत्‍तर - ब्रजभाषा में ।
●  हिन्‍दी साहित्‍य सम्‍मेलन प्रयाग की स्‍थापना कब हुई ।
उत्‍तर - 1910 में ।
● संविधान की आठवीं अनुसूची में उल्‍लेखित भारतीय भाषाओं की संख्‍या है।
उत्‍तर - 22 ।
● हिन्‍दी की विशिष्‍ट बोली ब्रज भाषा किस रूप में सबसे अधिक प्रसिद्ध है।
उत्‍तर - काव्‍य भाषा ।
● देवनागरी लिपि किस लिपि का विकसित रूप है।
उत्‍तर - ब्राम्‍ही लिपि ।
●  रामायण महाभारत आदि ग्रन्‍थ कौन सी भाषा में लिखे गये है।
उत्‍तर - आर्यभाषा में ।
● विद्यापति की प्रसिद्ध रचना पदावली किस भाषा में लिखी गई है।
उत्‍तर - मैथिली में ।
● भारत में हिन्‍दी का संवैधानिक स्‍वरूप है।
उत्‍तर - राजभाषा । ।
● जाटू किस बोली का उपनाम है।
उत्‍तर - बॉगरू ।
●  ''एक मनई के दुई बेटवे रहिन'' यह अवतरण हिन्‍दी की किस बोली में है।
उत्‍तर - भोजपुरी से ।

● क्रिया विशेषण किसे कहते है।
उत्‍तर - जिन शब्दों से क्रिया की विशेषता का ज्ञान होता है, उसे क्रिया विशेषण कहते है।
जैसे – यहॉ , वहॉ , अब , तक आदि
● अव्यय किसे कहते है।
उत्‍तर - जिन शब्दों में लिंग , वचन , पुरूष , कारक आदि के कारण कोई परिवर्तन नहीं होता, उन्हें अव्यय कहते है।
● अव्यय के सामान्यत: कितने भेद है।
उत्‍तर - अव्यय के सामान्यत: 4 भेद है।
1.क्रिया विशेषण
2.संबंधबोधक
3.समुच्चोय बोधक
4.विस्मचयादि बोधक
● हिन्दी् में वचन कितने प्रकार के होते है।
उत्‍तर - हिन्दी् में वचन 2 प्रकार के होते है।
1.एक वचन
2.बहुवचन
● वर्ण किसे कहते है।
उत्‍तर - वह मूल ध्वनि जिसका और विभाजन नही हो सकता हो उसे वर्ण कहते है।
जैसे - म , प , र , य , क आदि
● वर्णमाला किसे कहते है।
उत्‍तर - वर्णों का क्रमबद्ध समूह ही वर्णमाला कहलाता है।
● शब्द किसे कहते है।
उत्‍तर - दो या दो से अधिक वर्णों का मेल जिनका कोई निश्चित अर्थ निकलता हो उन्हे शब्द कहते है।
● वाक्य किसे कहते है।
उत्‍तर - दो या दो से अधिक शब्दों का सार्थक समूह वाक्य कहलाता है।
● मूल स्वरों की संख्यां कितनी है।
उत्‍तर - मूल स्वरों की संख्यां 11 होती है।
● मूल व्यंजन की संख्यां कितनी होती है।
उत्‍तर - मूल व्यंजन की संख्यां 33 होती है।
● 'क्ष' ध्‍वनि किसके अर्न्‍तगत आती है।
उत्‍तर - संयुक्‍त्‍ा वर्ण ।
● 'त्र' किन वर्णों के मेल से बना है।
उत्‍तर - त् + र ।
● 'ट' वर्ण का उच्‍चारण स्‍थान क्‍या है।
उत्‍तर - मूर्धा ।
● 'फ' का उच्‍चारण स्‍थान है।
उत्‍तर - दन्‍तोष्‍ठय ।
●  स्‍थूल का विलोम शब्‍द होगा ।
उत्‍तर - सूक्ष्‍म ।
● शीर्ष का विलोम शब्‍द होगा ।
उत्‍तर - तल ।
●  शोषक का विलोम शब्‍द होगा ।
उत्‍तर - शोषित ।

● मृदु का विलोम शब्‍द होगा ।
उत्‍तर - कटु ।
● कलुष का विलोम शब्‍द होगा ।
उत्‍तर - निष्‍कलुष ।
●  निर्दय का विलोम शब्‍द होगा ।
उत्‍तर - सदय ।
●  नीरोग में संधि है।
उत्‍तर - विसर्ग सन्धि ।
● निस्‍तेज में कौन सी संधि है।
उत्‍तर - विसर्ग संधि ।
●  उज्‍जवल का संधि विच्‍छेद होगा ।
उत्‍तर - उत् + ज्‍वल ।
●  बहिष्‍कार का सन्धि विच्‍छेद होगा ।
उत्‍तर - बहि: + कार ।
●  चयन में कौन सी सन्धि है।
उत्‍तर - अयादि संधि ।
●  अन्‍वय में कौन सी संधि है।
उत्‍तर - गुण संधि ।
●  सच्चिदानंद का संधि विच्‍छेद होगा ।
उत्‍तर - सत् + चित् + आनंद ।
●  उन्‍नति का संधि विच्‍छेद है।
उत्‍तर - उत् + नति ।
●  निर्धन में कौन सी सन्धि है।
उत्‍तर - विसर्ग सन्धि ।
●  सूर्य + उदय का संधयुक्‍त शब्‍द है।
उत्‍तर - सूर्योदय ।

●  किस युग को आधुनिक हिन्दी कविता का सिंहद्वार कहा जाता है।
●  भारतेन्दु युग को ।
●  द्विवेदी युग के प्रवर्तक कौन थे।
उत्‍तर - महावीर प्रसाद द्विवेदी ।
●  हिन्दी का पहला सामाजिक उपन्यास कौन सा माना जाता है।
उत्‍तर - भाग्यवती ।
●  सन् 1950 से पहले हिन्दी् कविता किस कविता के रूप में जानी जाती थी।
उत्‍तर - प्रयोगवादी ।
●  ब्रज भाषा का सर्वोत्त‍म कवि है।
उत्‍तर - सूरदास ।
●  आदिकाल के बाद हिन्दी में किस साहित्य का उदय हुआ ।
उत्‍तर - भक्ति साहित्य का ।
●  निर्गुण भक्ति काव्य के प्रमुख कवि है।
उत्‍तर - कबीरदास ।
●  किस काल को स्वर्णकाल कहा जाता है।
उत्‍तर - भक्ति काल को ।
●  हिन्दी का आदि कवि किसे माना जाता है।
उत्‍तर - स्व्यंभू ।
●  आधुनिक काल का समय कब से माना जाता है।
उत्‍तर - 1900 से अब तक ।
● जयशंकर प्रसाद की सर्वश्रेष्ठ रचना कौन सी है।
उत्‍तर - कामायनी ।
● बिहारी ने क्या लिखे है।
उत्‍तर - दोहे ।
●  कबीर किसके शिष्य थे।
उत्‍तर - रामानन्द ।
● पद्यावत महाकाव्य कौन सी भाषा में लिखा है।
उत्‍तर - अवधी ।
●  चप्पू किसे कहा जाता है।
उत्‍तर - गद्य और पद्य

No comments:

Post a Comment

सल्तनत काल की प्रमुख रचनाएँ (Sultanate Period Books) By Mr.Rudra Tripathi "Rudra Coaching Classes"

सल्तनत काल की प्रमुख रचनाएँ (Sultanate Period Books) पुस्तक ➖ लखक 🔰 🔰 📙तारीख-ए-फिरोजशाही➖ जियाउद्दीन बरनी 📘फतवा-ए-जहांदारी➖जियाउद्दीन बर...