Friday, January 24, 2020

वैश्विक प्रतिभा सूचकांक में भारत 72वें स्थान पर, जानिए पहले स्थान पर कौन सा देश

भारत ने साल 2020 के वैश्विक प्रतिभा प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक (Global Talent Competitiveness Index) में आठ पायदान की छलांग लगायी है. सूचकांक में भारत का 72वां स्थान है. यह वैश्विक प्रतिभा प्रतिस्पर्धा सूचकांक का सातवां संस्करण है.

यह सूचकांक विश्व के देशों को उनकी तरक्की करने, प्रतिभाओं को अपने साथ बनाए रखने और आकर्षित करने की उनकी क्षमता के आधार पर तैयार किया जाता है. इसी आधार पर उनकी रैंकिंग की जाती है.

इस सूचकांक में विश्व के 132 देश शामिल

वैश्विक प्रतिभा के मामले में प्रतिस्पर्धा को मापने वाले इस सूचकांक में विश्व के 132 देशों को शामिल किया गया है. इस सूची में स्विटजरलैंड सबसे शीर्ष पर रहा तथा उसके बाद अमेरिका और सिंगापुर का स्थान है.


सूची में शीर्ष दस देशों में स्वीडन चौथे स्थान, डेनमार्क पांचवे स्थान, नीदरलैंड छठे स्थान, फिनलैंड सातवें स्थान, लक्जमबर्ग आठवें स्थान, नॉर्वे नौवें स्थान और ऑस्ट्रेलिया 10वें स्थान पर है.
1

2

अमेरिका

सिंगापुर

4

स्वीडन

5


7

8

लक्जमबर्ग
ऑस्ट्रेलिया

पिछले साल भारत का स्थान 

No comments:

Post a Comment

सल्तनत काल की प्रमुख रचनाएँ (Sultanate Period Books) By Mr.Rudra Tripathi "Rudra Coaching Classes"

सल्तनत काल की प्रमुख रचनाएँ (Sultanate Period Books) पुस्तक ➖ लखक 🔰 🔰 📙तारीख-ए-फिरोजशाही➖ जियाउद्दीन बरनी 📘फतवा-ए-जहांदारी➖जियाउद्दीन बर...