Sunday, February 2, 2020

Imp Days of Jan

1JAN__ DRDO DAY// GLOBAL FAMILY DAY
4JAN__ BRAILLE DAY
10JAN__ WORLD HINDI DAY(14TH SEP__ NATIONAL HINDI DAY) 
11JAN__ MISSIONARY DAY
12JAN__23RD NATIONAL YOUTH DAY(FIT YOUTH FIR INDIA) 
12AUG__ INTERNATIONAL YOUTH DAY
14JAN__4TH ARMED FORCES DAY
15JAN__72TH INDIA ARMY DAY(145TH INDIAN MTEROLOGICAL DEPARTMENT FOUNDATION DAY) 
19JAN__ NATIONAL IMMUNIZATION DAY(15TH RAISING DAY OF NATIONAL DISASTER RESPONSE FORCE) 
21JAN__ MANIPUR//MEGHALAYA//TRIPURA STATEHOOD DAY
24JAN__ NATIONAL GIRL CHILO DAY(BHOPAL UNDER THE THEME__ AWARE GIRL CHILD__ ABLE MP) 
24JAN__ 2ND EDITION OF INTERNATIONAL EDUCATION DAY(LEARNING FOR PEOPLE, PLANT, PROSPERITY & PEACE) 
25JAN__ 10TH VOTERS DAY
(ELECTORAL LITERACY FOR STRONGER DEMOCRACY) 
25JAN__ NATIONAL TOURISM DAY
27SEP__ INTERNATIONAL TOURISM DAY
26JAN__ TAMILNADU//ASSAM/WEST BENGAL STATEHOOD DAY



🔰 About National Company Law Appellate Tribunal (NCLAT)

💠 It was constituted under Section 410 of the Companies Act, 2013.

Functions:

💠 It hears appeals against the orders of National Company Law Tribunal(s) (NCLT), with effect from 1st June, 2016.

💠 It is the Appellate Tribunal for hearing appeals against the orders passed by NCLT(s) under Section 61 of the Insolvency and Bankruptcy Code, 2016 (IBC).

Composition:

The President of the Tribunal and the chairperson and Judicial Members of the Appellate Tribunal shall be appointed after consultation with the Chief Justice of India.
#Prelims2020 

🔰 Mahila Kisan Sashaktikaran Pariyojana

It is a sub component of the Deendayal Antodaya Yojana-NRLM (DAY-NRLM).

It seeks to improve the present status of women in Agriculture,and to enhance the opportunities available to empower her.

🔰 Objectives and significance:

The focus of MKSP is on capacitating smallholders to adopt sustainable climate resilient agro-ecology and eventually create a pool of skilled community professionals.

Its objective is to strengthen smallholder agriculture through promotion of sustainable agriculture practices such as Community Managed Sustainable Agriculture (CMSA), Non Pesticide Management (NPM), Zero Budget Natural Farming (ZBNF), Pashu-Sakhi model for doorstep animal care services, Sustainable regeneration and harvesting of Non-Timber Forest Produce.

💠 The Department of Rural Development, Ministry of Rural Development is implementing a programme exclusively for women farmers namely, Mahila Kisan Sashaktikaran Pariyojana (MKSP).

💠 Funding support to the tune of up to 60% (90% for North Eastern States) for such projects is provided by the Government of India.

#Prelims2020 

PADMA AWARDS 2020

Padma Awards 2020 were announced on the eve of Republic Day. This year the President of India has approved conferment of 141 Padma Awards including 4 duo cases (in a duo case, the Award is counted as one) as per list below. The list comprises of 7 Padma Vibhushan, 16 Padma Bhushan and 118 Padma Shri Awards. The list also includes 18 persons from the category of Foreigners/NRI/PIO/OCI and 12 Posthumous awardees.

About:

Padma Awards are one of the highest civilian Awards of the country conferred in three categories, namely –
Padma Vibhushan: For Exceptional and distinguished service.

Padma Bhushan: For Distinguished service of high order.

Eligibility: All persons without distinction of race, occupation, position or sex are eligible for these awards. However, Government servants including those working with PSUs, except doctors and scientists, are not eligible for these Awards.

Timeline: The awards are announced on the occasion of Republic Day every year. These awards are conferred by the President of India at ceremonial functions which are held at Rashtrapati Bhawan usually around March/ April every year.
The nomination process is open to the public. Even self-nomination can be made.

All nominations received for Padma Awards are placed before the Padma Awards Committee headed by the Cabinet Secretary, which is constituted by the PM every year.
The awardees are then presented a certificate and a medallion. The recipients are also given a small replica of the medallion, which they can wear during any ceremonial/State functions etc., if the awardees so desire.



The total number of awards to be given in a year (excluding posthumous awards and to NRI/foreigners/OCIs) should not be more than 120.

The award is normally not conferred posthumously. However, in highly deserving cases, the Government could consider giving an award posthumously.
A higher category of Padma award can be conferred on a person only after a gap of five years. However, in highly deserving cases, a relaxation can be made by the Awards Committee.


Important Info :
List of Padma Vibhushan Awardees (7):

George Fernandes (Posthumous), Public Affairs, Bihar
Arun Jaitley (Posthumous), Public Affairs, Delhi
Anerood Jugnauth, GCSK Public Affairs, Mauritius
C. Mary Kom, Sports, Manipur
Chhannulal Mishra, Art, Uttar Pradesh
Sushma Swaraj (Posthumous), Public Affairs, Delhi
Vishveshateertha Swamiji (Posthumous), Others-Spiritualism, Karnataka
List of Padma Bhushan Awardees (16):

Manohar Parrikar (Posthumous), Public Affairs, Goa
V. Sindhu, Sports, Telangana
Mumtaz Ali (Sri M), Others-Spiritualism, Kerala
Syed Muazzem Ali (Posthumous), Public Affairs, Bangladesh
Muzaffar Hussain Baig, Public Affairs, JK
Manoj Das, Literature & Education, Puducherry
Balkrishna Doshi, Others-Architecture, Gujarat
Krishnammal Jagannathan, Social Work, Tamil Nadu
C. Jamir, Public Affairs, Nagaland
Anil Prakash Joshi, Social Work, Uttarakhand
Tsering Landol, Medicine, Ladakh
Anand Mahindra, Trade and Industry, Maharashtra
N R Madhava Menon (Posthumous), Public Affairs, Kerala
Jagdish Sheth, Literature and Education, USA
Venu Srinivasan, Trade and Industry, Tamil Nadu

🟣 Important List of National Games of Countries 

♦️USA ➖ Baseball
♦️Spain ➖ Bulls Fighting
♦️Canada➖ Ice Hockey
♦️New Zealand➖ Rugby Union
♦️Pakistan➖ Hockey
♦️Bangladesh➖ Kabaddi
♦️Srilanka➖ Volleyball
♦️Russia➖ Football & Chess
♦️China ➖ Table Tennis
♦️Brazil ➖ Football
♦️France➖Football
♦️England ➖Cricket
♦️Japan ➖ Judo
♦️Australia➖ Cricket
♦️Malaysia➖ Badminton
♦️Scotland➖ Rugby Football
♦️Turkey ➖Wrestling
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
🔅Income Tax Appellate Tribunal (ITAT)


▪️It deals with appeals under the Direct Taxes Acts namely, the Income-tax Act, 1961.

▪️The orders passed by the ITAT are final, an appeal lies to the High Court only if a substantial question of law arises for determination.
▪️Initially, it had three Benches at Delhi, Kolkata and Mumbai. But presently ITAT has 63 Benches at 27 different stations

Context- The Dhanush gun system was showcased for the first time at the 71st Republic Day parade Today. 


▪️It is a product of joint efforts by the OFB and the Indian Army with contributions from DRDO and several other organization.

▪️It is the first long-range artillery gun to be produced in India and has been billed as a success of the government’s Make in India initiative.
▪️The 155 mm/45-calibre gun system is a towed Howitzer.The gun has a maximum range of 36.5 km and has the capability of automatic alignment and positioning. 

▪️The gun is intended for use in all kinds of terrain. The self-propulsion unit allows it to negotiate and deploy itself in mountainous areas with ease. 
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
🌕 The Economic Survey of 2017-18 notes that a third of the population now lives in urban areas which produce three-fifths of the GDP.

—The device works on two principles mainly Wind generation for dilution of air pollutants and Active Pollutants removal. The device has filters for Particulate Matter removal and activated carbon (charcoal) and UV lamps for poisonous gases removal such as VOCs and Carbon Monoxide
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

Budget 2020 Income Tax: 5 लाख रुपये की सालाना आय पर टैक्स माफ़, टैक्स पेयर्स चार्टर की घोषणा. Rudra Tripathi

Budget 2020 में इनकम टैक्स से जुड़ी महत्वपूर्ण घोषणाएं घोषणा की गई हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आयकर भुगतान करने वालों को राहत देने की कोशिश की है. वित्त मंत्री द्वारा अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए विभिन्न घोषणाएं की गई हैं. इनमें बैंकिंग सेक्टर से लेकर आम जनता के लिए किये गये प्रावधान शामिल हैं. वित्त मंत्री ने टैक्स चोरी रोकने के लिए किये गये बदलावों का भी जिक्र किया.   

बजट 2020 में इनकम टैक्स घोषणाएं
• वित्त मंत्री द्वारा की गई घोषणा के अनुसार 5 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा.
• 5 से 7.5 लाख रुपये की आय पर 10% टैक्स लगेगा जो पहले 20% था.
• 7.5 लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक आय पर 15% तक टैक्स लगेगा.


बजट 2020 में टैक्स संबधी अन्य घोषणाएं

• वित्त मंत्री द्वारा नई और सरलीकृत व्यक्तिक्त आयकर व्यवस्था लाने का प्रस्ताव रखा गया. 
• वित्त मंत्री ने बजट भाषण में घोषणा करते हुए कहा कि हमने कॉरपोरेट टैक्स की दर को 15% की दर पर लाने का प्रयास किया है.
• वर्ष 2020-21 में राजकोषीय घाटा 3.5% रहने का अनुमान.
• बैंक में पैसे जमा कराने वाले लोगों की बैंक गारंटी राशि 5 लाख रुपये किया गया.
• सरकारी बैंकों के लिए 3 लाख 50 हज़ार करोड़ रुपये की घोषणा की गई है.
• लद्दाख के लिए 5 हज़ार 900 करोड़ रुपये आवंटित किये गये. क्षेत्र के विकास के लिए विशेष अभियान आरंभ किये जायेंगे.
• अर्थव्यवस्था की रियल टाइम मॉनिटरिंग के लिए AI की सहायता की जाएगी. 100 करोड़ रुपये जी-20 के भारत में अयोजन के लिए आवंटित किये गये.
• वित्त मंत्री ने कहा कि टैक्स पेयर चार्टर लाया जायेगा ताकि टैक्स देने वालों को पारदर्शिता बनी रहे. टैक्स देने वाले लोगों को किसी प्रकार की दुविधा न हो इसका ख्याल रखेगी.
• ‘निर्विक’ नाम की नई स्कीम लाई जा रही है जिसमें छोटे निर्यातकों और उद्यमियों को सहायता देंगे.
• वित्त मंत्री के अनुसार एक निवेश क्लियरेंस सेल बनाया जायेगा ताकि सभी प्रकार के सवालों और दिक्कतों को राज्य स्तर पर भी निपटाया जा सके.
• राज्यों के साथ मिलकर पांच नई स्मार्ट सिटी स्थापित की जाएँगी. National Technical Textile Mission की घोषणा की गई है. विनिर्माण क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए जल्द ही नई घोषणाएं की जायेंगी.


केंद्र सरकार द्वारा यह जानकारी सार्वजनिक की गई है कि जनवरी 2020 में जीएसटी संग्रह 1.1 लाख करोड़ रुपये रहा है. यह लगातार तीसरा माह है जब जीएसटी संग्रह ने 1 लाख करोड़ रुपये के लक्ष्य को पार किया है. राजस्व सचिव अजय भूषण पांडे द्वारा जीएसटी संग्रह के लिए 1 लाख करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा गया था जिसे सरकार ने सफलतापूर्वक हासिल कर लिया है.
दिसंबर 2019 में जीएसटी कलेक्शन 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा था. नवंबर 2019 में जीएसटी संग्रह 1,03,492 करोड़ रुपये जबकि दिसंबर 2019 में यह आंकड़ा 1,03,184 करोड़ रुपये रहा. जुलाई 2017 में जीएसटी लागू होने के बाद अप्रैल 2019 में जीएसटी कलेक्शन सबसे ज्यादा 1,13,865 करोड़ रुपये रहा था.


Budget 2020 में आयकर संबंधित उम्मीदें

Budget 2020 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आयकर छूट की सीमा को 2.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 3 लाख रुपये कर सकती हैं. इसके अलावा निवेश पर टैक्स छूट की सीमा को 1.50 लाख रुपये से बढ़ाकर 2 लाख रुपये किया जा सकता है. इसके अलावा देश में अधिक रोज़गार के अवसर पैदा करने के लिए सरकार द्वारा बड़ी घोषणाएं की जा सकती हैं. साथ ही उम्मीद लगाई जा रही है कि प्रधानमंत्री रोज़गार प्रोत्साहन योजना के नियमों में बदलाव करके देश में नौकरियों के नये अवसर पैदा किये जा सकते हैं.

Budget 2020: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में पेश किया बजट, जानें मुख्य बातें. Rudra Tripathi

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश कर दिया गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 01 फरवरी 2020 को वित्त वर्ष 2020-21 का बजट पेश करते हुए कहा कि 2014-19 के दौरान औसत वृद्धि दर 7.4 प्रतिशत से अधिक रही. इस दौरान औसत मुद्रास्फीति 4.5 प्रतिशत रही. उन्होंने कहा कि भारत अब विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और केंद्र सरकार का कर्ज घटकर सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 48.7 प्रतिशत पर आ गया है. 

वित्त मंत्री ने नई टैक्स दरों का घोषणा कर दिया है. जिसमें मध्यम वर्ग को राहत मिली है. वहीं सरकार ने एलआईसी में अपनी पूंजी का एक हिस्सा और आईडीबीआई का पूरा हिस्सा बेचने की घोषणा की है.

बजट 2020 से संबंधित मुख्य बातें
@1:45 pm: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अभी तक का सबसे बड़ा बजट भाषण दिया है. इससे पहले जसवंत सिंह ने साल 2003 में 02 घंटे 13 मिनट का भाषण दिया था. वित्त मंत्री का भाषण 11 बजे शुरू हुआ था, जो ढाई घंटे से ज्यादा देर तक चला. 
@1:39 pm: कर (टैक्स) प्रावधान: नई निर्माण कंपनियों को 15 फीसदी का कॉर्पोरेट टैक्स देना होगा. केंद्र सरकार ने टैक्स को आसान बनाने पर जोर दिया. 5 से 7.5 लाख रुपये की कमाई तक 10 फीसदी टैक्स देना होगा. 7.5 से 10 लाख रुपये की कमाई तक 15 फीसदी टैक्स देना होगा. 10 से 12.5 लाख रुपये की कमाई तक 20 फीसदी टैक्स देना होगा. 12.5-15 लाख रुपये तक की कमाई तक 25 फीसदी टैक्स देना होगा. 15 लाख से ज्यादा के आय पर 30 प्रतिशत इनकम टैक्स देना होगा.

Income टैक्स स्लैब

पुरानी आयकर दर

नई आयकर दर


20%



@1:36 pm:सस्ते मकान की खरीद हेतु 1,50,000 रुपये तक अतिरिक्त कटौती को एक साल और बढ़ाने का प्रस्ताव है.


वित्त (फाइनेंस) क्षेत्र में
@12:59 pm: फाइनेंस क्षेत्र में: IDBI बैंक की शेष पूंजी को स्टॉक एक्सचेंज में बेचा जाएगा. वित्त मंत्री ने घोषणा किया कि बैंकों में लोगों की जमा 5 लाख रुपये तक की राशि अब सुरक्षित रहेगी. पहले ये सीमा केवल 1 लाख रुपये की थी. इसका मतलब यह हुआ कि यदि किसी खाताधारक का रुपया फंसता है तो उन्हें पांच लाख रुपये मिलने की गारंटी है. 

@12:58 pm: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 15वें वित्त आयोग ने अपनी रिपोर्ट दे दी है, जिसे सरकार ने स्वीकार कर लिया है. इस वित्तीय वर्ष में खर्च का अनुमान 26 लाख करोड़ रुपये का है.
@12:53 pm: सरकार ने LIC में अपनी शेयर पूंजी का हिस्सा बेचने का प्रस्ताव किया है. सरकार ने IPO द्वारा LIC में अपनी शेयर पूंजी का हिस्सा बेचने का प्रस्ताव किया है. सरकार ने वित्त वर्ष 2020-21 वित्तीय वर्ष के लिए जीडीपी की अनुमानित दर 10 प्रतिशत रखा है.

@12:48 pm: सरकार सभी बैंकों पर पूरी निगरानी की व्यवस्था करेगी. बैंकिंग सिस्टम में सुधार के लिए ठोस कदम उठाया जाएगा. इस साल राजकोषीय घाटा जीडीपी का 3.8 प्रतिशत रहने का अनुमान है. अगले साल के लिए 3.5 प्रतिशत का लक्ष्य रखा गया है.
बजट में लद्दाख के लिए घोषणा
@12:35 pm: बजट में लद्दाख: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि केंद्र सरकार उत्तर-पूर्व के विकास हेतु प्रतिबद्ध है. जम्मू, कश्मीर और लद्दाख के विकास हेतु सरकार काम करती रहेगी. हाल में गठित संघ राज्यों के लिए 2020-21 में 30,757 करोड़ रुपये के आवंटन का प्रस्ताव है. सरकार की ओर से लद्दाख के लिए 5958 करोड़ रुपये के बजट का घोषणा किया गया है.

जी-20 सम्मेलन का आयोजन

@12:34 pm: भारत साल 2022 में जी-20 सम्मेलन का आयोजन करेगा, इसके लिए सरकार की ओर से 100 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. 


@12:30 pm: पर्यटन विकास के क्षेत्र में: 2,500 करोड़ पर्यटन विकास के लिए खर्च किया जाएगा. इन पांच पुरातात्विक जगहों पर म्यूजियम बनाया जाएगा. हस्तिनापुर (यूपी), शिवसागर (असम), धौलाविरा(गुजरात), अदिचेल्लनूर, राखीगढी (हरियाणा). इसके अलावा रांची में ट्राइबल म्यूजियम बनेगा. पर्यटन में भारत 65वें से 34वें स्थान पर पहुंचा है.

पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन क्षेत्र में:

@12:25 pm: पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन क्षेत्र में: 01 जनवरी 2021 से जलवायु को ध्यान रखते हुए विनिर्माण पर ध्यान दिया जायेगा. प्राकृतिक आपदा का ध्यान रखते हुए विकास कार्य किये जायेंगे. शहरों में स्वच्छ वायु के लिए नई योजनायें बनाई गई हैं. इसके लिए 4400 करोड़ रुपये आवंटित किए गये हैं. 
@12:24 pm:प्रदूषण से बचाने के लिए कई उपाय किए जाएंगे. 4 हजार करोड़ रुपये खर्च किया जा रहा है जिससे लोगों को स्वच्छ हवा मिल सके. वित्त मंत्री ने कहा कि देश में सुरक्षा का मुद्दा सबसे अहम है.

कला संस्कृति क्षेत्र:

@12:20 pm: कला संस्कृति क्षेत्र: ऐसे म्यूजियम बनाये जायेंगे जो विश्वस्तरीय होंगे. पौराणिक रूप से महत्वपूर्ण 5 साइटों को विकसित किया जा रहा है. संस्कृति मंत्रालय को 3150 करोड़ रुपये आवंटित किये गए.

@12:19 pm: इस बजट में इंडियन इस्टीट्यूट ऑफ क्लचर बनाने का प्रस्ताव दिया गया है. देश में कुछ आइकॉनिक म्यूज़ियम बनाए जाएंगे, जिसमें मेरठ जिले का हस्तिनापुर भी शामिल है.

महिला बाल विकास क्षेत्र:

@12:10 pm: महिला बाल विकास क्षेत्र: पोषण का स्तर बढ़ाने के लिए ‘पोषण अभियान’ आरंभ किया था. नवजात बच्चों के लिए नई नीति लाई जाएगी. 35,000 करोड़ पोषण सम्बन्धी नीति के लिए. अनुसूचित जातियों और जनजातियों के लिए 33,000 करोड़ रुपये आवंटित किये गये.

@12:09 pm: बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनाओं को काफी समर्थन मिला, इस योजना के जरिए बाल अनुपात में बढ़ा अंतर देखने को मिला है. 10 करोड़ परिवारों के न्यूट्रिशन की जानकारी दी जाएगी. 6 लाख से अधिक आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन दिया गया.
@12:08 pm: महिलाओं की शादी की उम्र बढ़ाई गई थी, अब हमारी सरकार लड़कियों के मां बनने की उम्र को लेकर भी चर्चाएं हो रही हैं. एक टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा जो 6 महीने में इस मुद्दे पर रिपोर्ट तैयार करेगी.

उद्योग के क्षेत्र में बजट: 

@12:05 pm: उद्योग के क्षेत्र में: Data Center Park बनाया जायेगा. इसमें प्राइवेट सेक्टर की भगीदारी महत्वपूर्ण होगी. सभी ग्राम पंचायतों को भारत नेट फाइबर केबल से जोड़ा जायेगा. क्वांटम टेक्नोलॉजी के लिय 8,000 करोड़ रुपये आवंटित किये जा रहे हैं, भारत इस क्षेत्र में तीसरा सबसे बड़ा देश है.

@12:04 pm: इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों को अपने स्टार्टअप में युवाओं को जोड़ने से अपील की जाएगी. व्यापारियों के भरोसा होना चाहिए कि उनके टैक्स को लेकर सरकार ने न्याय किया है.
@12:03 pm: निर्मला सीतारमण ने घोषणा किया कि इन्वेस्टमेंट क्लियरंस सेल का गठन जिसके जरिए इन्वेस्टमेंट करने वालों की मदद की जाएगी. इलेक्ट्रॉनिक मैन्यूफैक्चरिंग इंडस्ट्री के लिए सरकार की ओर से नई स्कीम का ऐलान किया गया है. इसमें मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफेक्चर को बढ़ावा दिया जाएगा.
@12:03 pm: प्रत्येक जिले में एक्सपोर्ट हब बनाने के लिए योजना चलाई जाएगी. इसके लिए निर्विक योजना के तहत लोगों को लोन दिया जाएगा. अगले पांच साल में 100 लाख करोड़ रुपये का निवेश कराने की टारगेट है.
@12:02 pm: रेलवे के क्षेत्र में: रेलवे के लिए 5 बड़े कदम, रेलवे को सौर उर्जा के साथ जोड़ा जा रहा है. बड़े शहरों को जोड़ने के लिए तेजस जैसी ट्रेन की संख्या बढ़ेगी.दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे, चेन्नई-बेंगलुरु एक्सप्रेस-वे को जल्द ही पूरा किया जाएगा.

@12:01 pm: 24000 किमी. ट्रेन को इलेक्ट्रॉनिक बनाया जाएगा. तेजस ट्रेन की संख्या को बढ़ाया जाएगा. मुंबई-अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन के काम में तेजी लाई जाएगी. जल विकास मार्ग को बढ़ाया जाएगा, इस मार्ग को असम तक बढ़ाने की योजना है. ट्रांसपोर्ट में 1.70 लाख करोड़ रुपये का इनवेस्ट किया जाएगा.

स्वास्थ्य के क्षेत्र में बजट:

 @11:58 am:स्वास्थ्य के क्षेत्र: फिट इंडिया को मूवमेंट को बढ़ावा देने हेतु सरकार बड़ा एक्शन ले रही है. आयुष्मान भारत योजना में अस्पतालों की संख्या को बढ़ाया जाएगा, ताकि T-2, T-3 शहरों में मदद पहुंचाई जाएगी. इसके लिए पीपीपी मॉडल की सहायता ली जाएगी, जिसमें दो फेज़ में अस्पतालों को जोड़ा जाएगा.

@11:57 am: केंद्र सरकार की ओर से चलाए जा रहे इंद्रधनुष मिशन का विस्तार किया जाएगा. मेडिकल डिवाइस पर जो भी टैक्स मिलता है, उसका इस्तेमाल मेडिकल सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए किया जाएगा.
@11:56 am:टीबी के खिलाफ देश में अभियान शुरू किया जाएगा, ‘टीबी हारेगा, देश जीतेगा’. सरकार की ओर से देश को 2025 तक टीबी मुक्त करने की कोशिश है.
@11:55 am: प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के तहत सेंटर्स की संख्या को बढ़ाया जाएगा. स्वास्थ्य योजनाओं के लिए लगभग 70 हजार करोड़ का घोषणा.

@11:52 am: भारत के छात्रों को भी एशिया, अफ्रीका के देशों में भेजा जाएगा. राष्ट्रीय पुलिस विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय न्यायिक विज्ञान विश्वविद्यालय बनाने का प्रस्ताव रखा गया है.

@11:47 am: देश में टीचर, नर्स, पैरा मेडिकल स्टाफ की बड़े स्तर पर आवश्यकता है. इनके लिए विशेष कोर्स कराया जायेगा ताकि विश्वस्तरीय कौशल उपलब्ध कराया जा सके. 99000 करोड़ रुपये शिक्षा के लिए आवंटित किये जायेंगे. 

@11:46 am: फोरेंसिक यूनिवेरिस्टी, पुलिस यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी. जिला स्तर पर विशेष मेडिकल कॉलेज बनाये जायेंगे.
@11:45 am: समाज के वंचित क्षेत्र के बच्चों के लिए ऑनलाइन शिक्षा मुहैया कराई जाएगी. नई शिक्षा नीति की घोषणा की जाएगी.

@11:38 am: ठोस अपशिष्ट से निपटने के लिए विशेष प्रबंध किये जायेंगे. 3.6 लाख करोड़ रुपये के आवंटन से हर घर में नल से पानी मुहैया कराया जायेगा.
@11:36 am: किसान क्रेडिट कार्ड योजना को 2021 के लिए बढ़ाया जाएगा. दूध के प्रोडक्शन को दोगुना करने के लिए सरकार की ओर से योजना चलाई जाएगी.
@11:35 am: ब्लू इकॉनोमी के जरिए मछली पालन को बढ़ावा दिया जाएगा. फिश प्रोसेसिंग को बढ़ावा दिया जाएगा. किसानों को दी जाने वाली मदद को दीन दयाल योजना के तहत बढ़ाया जाएगा.
@11:27 am: पीएम कुसूम स्कीम के जरिए किसानों के पंप को सोलर पंप से जोड़ा जाएगा. इसमें लगभग 20 लाख किसानों को योजना से जोड़ा जाएगा. इसके अलावा 15 लाख किसानों के ग्रिड पंप को भी सोलर से जोड़ा जाएगा.
@11:26 am:निर्मला सीतारमण ने कहा कि कहा कि 100 जिलों में पानी की व्यवस्था के लिए बड़ी योजना चलाई जाएगी, ताकि किसानों को पानी की दिक्कत ना आए. कृषि क्रेडिट स्पेस क्षेत्र के लिए 15 लाख करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है.
@11:25 am: village Storage Scheme के तहत किसानों को NABARD द्वारा सहायता दी जाएगी. इसमें किसान अपनी उपज को सुरक्षित रख सकेंगे. कृषि उड़ान की शुरुआत की जाएगी.
@11:24 am: किसानों के लिए बड़ा घोषणा करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारी सरकार किसानों के लिए 16 सूत्रीय फॉर्मूले का घोषणा करती है, जिससे किसानों को फायदा पहुंचाएगा. किसानों की मार्केट को खोलने की जरूरत है, ताकि उनकी आय को बढ़ाया जाएगा.
@11:23 am: रासायनिक उर्वरकों के सीमित उपयोग पर सरकार का जोर रहेगा. तमिलनाडु का उदाहरण देते हुए वित्त मंत्री ने भूमि की उपयोगिता के बारे में बताया.
@11:22 am: डीज़ल केरोसिन की निर्भरता खत्म करने के लिए सोलर पंप लगाए जा रहे हैं. 16 लाख किसानों को पहले चरण में सहायता दी जाएगी. बंजर जमीन को सोलर उर्जा का सिस्टम के लिए उपयोग किया जा सकता है, जिससे बाकी किसानों को लाभ हो सकता है.
@11:21 am: निर्मला सीतारमण ने कहा कि 6.11 करोड़ किसानों के लिए बीमा योजना चलाई जा रही है. वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी की जाएगी.
@11:20 am: निर्मला सीतारमण ने इस दौरान अपने भाषण में कश्मीरी में एक शेर पढ़ा. उन्होंने भाषण में कहा कि हमारा वतन खिलते हुए शालीमार बाग जैसे, हमारा वतन डल झील में खिलते हुए कमल जैसा, नौजवानों के गर्म खून जैसा, मेरा वतन-तेरा वतन-हमारा वतन-दुनिया का सबसे प्यारा वतन.
@11:18 am: निर्मला सीतारमण ने घोषणा किया कि अप्रैल 2020 में गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) का आसान वर्जन आएगा. इससे छोटे व्यापारियों को आसानी होगी.
@11:15 am: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर आगे बढ़ रही है. भारत आज दुनिया में बढ़ती हुई अर्थव्यवस्थाओं की अग
@11:13 am: निर्मला सीतारमण ने कहा कि तकनीक की सहायता से अर्थव्यवस्था में सुधार की कोशिश की जाएगी. साथ ही युवाओं को तकनीक से जोड़कर देश को प्रगति की राह पर लाने का प्रयास किया जायेगा.
@11:09 am:केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने भाषण में कहा कि लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की सरकार को बहुमत मिला, 2019 के चुनाव नतीजे हमारी नीतियों पर मिले जनादेश हैं.

@11:06 am:निर्मला सीतारमण ने पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को श्रद्धांजलि अर्पित की और अर्थव्यवस्था में उनके योगदान को याद करते हुए बजट भाषण आरंभ किया.

@11:04 am: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में अपना बजट भाषण पढ़ना शुरू कर दिया है. लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है.
@11:02 am:वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2020-21 पेश कर दिया है.

@10:55 am: रिपोर्ट के अनुसार, बजट में भारतीय रेलवे को बड़ा तोहफा मिल सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक, बजट में रेलवे को मिलने वाली आर्थिक मदद में 10 फीसदी से 12 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो सकती है.
@10:34 am: लोकसभा में बजट पेश होने से पहले मोदी कैबिनेट में इस पर मुहर लगाई जाएगी. इसके बाद निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश करेंगी. निर्मला सीतारमण पहली महिला वित्त मंत्री हैं, जिनपर पूर्ण रूप से वित्त मंत्रालय का कार्यभार है.
@10:07 am:संसद भवन में बजट पेश होने से पहले अधिकारियों और मंत्रियों का पहुंचना शुरू हो गया है. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, प्रकाश जावड़ेकर, संसद भवन पहुंच गए हैं.

@10:01 am: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति भवन से संसद भवन पहुंच गई हैं. कैबिनेट सेक्रेटरी राजीव गौबा भी संसद भवन पहुंचे हैं. मीटिंग में बजट को औपचारिक तौर पर मंजूरी मिलेगी.


@9:52 am: राष्ट्रपति भवन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलीं. इस दौरान सीतारमण ने राष्ट्रपति से बजट पेश करने की मंजूरी ली. बजट पेश होने से पहले संसद भवन में करीब 10:15 बजे मोदी कैबिनेट की बैठक होगी.

बजट 2020: क्या हुआ सस्ता, क्या हुआ महंगा. Rudra Tripathi

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 01 फरवरी 2020 को संसद में पेश किये गये बजट में लोगों को राहत देने की कोशिश की गयी. प्रत्येक बार की तरह इस बार भी बजट के बाद कुछ चीजें महंगी हुई और कुछ चीजें सस्ती होंगी. आइये जानें आपकी रोजमर्रा के जीवन पर इससे क्या प्रभाव पड़ेगा.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अभी तक का सबसे बड़ा बजट भाषण दिया है. इससे पहले जसवंत सिंह ने साल 2003 में 02 घंटे 13 मिनट का भाषण दिया था. वित्त मंत्री का भाषण 11 बजे शुरू हुआ था, जो ढाई घंटे से ज्यादा देर तक चला. इस बजट से महंगाई के दौर से गुजर रहे लोगों को काफी उम्मीदें थीं.

बजट 2020 में ये चीजें हुईं सस्ती और महंगी

बजट में क्या होगा महंगा
वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण के इस बजट के बाद पेट्रोल-डीजल, सोना, काजू, ऑटो पार्ट्स, सिंथेटिक रबर, पीवीसी, टाइल्‍स महंगी हो जाएंगी. तंबाकू उत्‍पाद भी इस बजट के बाद महंगे हो सकते हैं.
पंखे, स्टेशनरी, मोबाइल फोन, विदेशी फर्नीचर, सिगरेट और तंबाकू, इंपोर्टेड मेडिकल डिवाइस, फुटवेयर इत्यादि महंगे होंगे.

कस्टम ड्यूटी 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत की गई है. इससे स्टेशनरी महंगी हो जाएगी. पेट्रोल-डीजल, सोना, काजू, ऑटो पार्ट्स, सिंथेटिक रबर और टाइल्स महंगे हो जाएंगे. इसके अतिरिक्त महंगे होने वाले सामान की सूची में सोने-चांदी के गहने भी शामिल हैं.

ऑप्टिकल फाइबर, स्टेनलेस प्रोडक्ट, लाउडस्‍पीकर, वीडियो रिकॉर्डर, सीसीटीवी कैमरा, गाड़ी के हॉर्न, सिगरेट जैसे सामान महंगे हो सकते हैं. इसके अतिरिक्त ऑटोमोबाइल के लैंप और बीम लाइट, मोटर वाहनों में इस्‍तेमाल किए जाने वाले तालों के भी महंगे होने की संभावना है. 


घरेलू सामान की सूची में पंखे, सैनेटरी वेयर, ब्रीफ केस, बैग, बोतल, कंटेनर शामिल है. इसके अतिरिक्त सस्ते सामान की सूची में चश्मों के फ्रेम, गद्दे, बिस्तर, बांस का फर्नीचर, सूखा नारियल, अगरबत्ती, पास्ता, नमकीन, म्योनीज़, सैनेटरी नैपकिन भी शामिल होगी.

बजट के अनुसार खाने-पीने की चीजों में चॉकलेट, वैफर्स, कस्टर्ड पाउडर सस्ता हो सकता है. अन्य सामान में लाइटर, ग्लासवेयर, पॉट, कुकर, चूल्हा और प्रिंटर भी सस्ते हो जाएंगे.

LIC में सरकार बेचेगी अपनी हिस्सेदारी, जानें इसके पीछे की मुख्य वजह. By Rudra Tripathi

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 01 फरवरी 2020 को वित्त वर्ष 2020-21 के लिए अपना दूसरा आम बजट पेश किया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बही खाते में किसानों से लेकर मिडिल क्लास (मध्यम वर्ग) को कुछ न कुछ मिला है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सरकारी क्षेत्र की बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की बड़ी हिस्सेदारी बेचने का घोषणा कर दिया है. इसके अतिरिक्त वित्त मंत्री ने आईडीबीआई (IDBI) बैंक में भी अपनी हिस्सेदारी बेचने की बात कही.

वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का आईपीओ लेकर आएगी और इसके जरिए एलआईसी में अपनी हिस्सेदारी बेचेगी.

एलआईसी के आईपीओ बेचेगी सरकार 
सराकर आईडीबीआई बैंक की हिस्सेदारी निजी कंपनियों को बेचेगी, लेकिन नियंत्रण सरकार के पास ही रहेगा. वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार एलाआईसी में अपनी हिस्सेदारी का एक हिस्सा प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के जरिए बेचने का प्रस्ताव करती है.

निष्पादित संपत्त‍ि (NPA) बढ़ोतरी

वित्त वर्ष 2019-20 के शुरुआती छह महीनों (अप्रैल-सितंबर) में एलआईसी की गैर निष्पादित संपत्त‍ि (NPA) में 6.10 प्रतिशत की बढ़त हुई है. यह एनपीए निजी क्षेत्र के यस बैंक, आईसीआईसीआई, एक्सिस बैंक के आसपास ही है.
एलआईसी पर एनपीए का बोझ ज्यादा

सरकार की स्वामित्व वाली बीमा कंपनी एलआईसी भी बुरे दौर से गुजर रही है. एलआईसी पर नॉन परफॉर्मिंग ऐसेट (एनपीए) का बोझ ज्यादा है. हाल ही में एलआईसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि 30 सितंबर 2019 तक कुल 30,000 करोड़ रुपये का सकल एनपीए है.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा किया कि अब बैंकों में जमा आम लोगों की पांच लाख तक की राशि पूरी तरह से सुरक्षित होगी. यदि अब कोई बैंक डूबता है या कंगाल होता है तो बैंक खाते में जमा पांच लाख रुपए तक की राशि पूरी तरह से सुरक्षित रहेगी.
भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी है. यह देश की सबसे बड़ी निवेशक कंपनी भी है. इसकी स्थापना साल 1956 में हुई थी. इसका मुख्यालय मुंबई में है. भारतीय जीवन बीमा निगम के 08 आंचलिक कार्यालय और 101 संभागीय कार्यालय भारत के विभिन्न भागों में स्थित हैं. इसके लगभग 2048 कार्यालय देश के कई शहरों में स्थित हैं और इसके 10 लाख से ज्यादा एजेंट भारत भर में फैले हैं.

एलआईसी पर देश की एक बड़ी आबादी जमकर भरोसा करती रही है. देश के करोड़ों लोगों ने आंख बंद कर अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा एलआईसी की योजनाओं में लगा रखा है. लेकिन हाल की स्थितियों को देखा जाए तो एलआईसी के पास मौजूद नकदी के बड़े भंडार पर जोखिम बढ़ रहा है

GK Questions For All Exam 2019, SSC GK, General Knowledge in Hindi

Q.1 मुख्यमंत्री की नियुक्ति की जाती है? 
Ans: राज्य के राज्यपाल के द्वारा
Q.2 मौसम की भविष्यवाणी में इनमें से किसकी सहायता ली जाती है ? Ans: भू-स्थिरीय उपग्रह
Q.3 संसार की सबसे लंबी नदी कौन सी है? 
Ans: नील
Q.4 सबसे बड़े निर्वाचन क्षेत्र वाला भारतीय राज्य है? 
Ans: उत्तर प्रदेश
Q.5 प्रकाश वर्ष किसकी इकाई है? 
Ans: दुरी की
Q.6 वर्ष 2014 में ek mahila जो की लोकसभा स्पीकर भी रही है. उनका नाम लिम्का बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में पहली भारतीय महिला जो की एक लोकसभा सीट से तथा एक राजनैतिक दल के टिकट से लगातार आठ बार लोकसभा के लिए चुनी गई।
Ans: सुमित्रा महाजन
Q.7 केंद्र शासित प्रदेश दादर नगर हवेली भारत के किन राज्यों के बीच स्थित है? 
Ans: महाराष्ट्र व गुजरात के बी
Q.8 केंद्र शासित प्रदेश दादर नगर हवेली की राजधानी का नाम क्या है? 
Ans: सिलवासा
Q.9 दमन गंगा नदी कहाँ बहती है? 
Ans: दादर नगर हवेली
Q.10 अंडमान निकोबार द्वीप समूह का सबसे ऊँचा स्थान कौन सा है? 
Ans: सैडल चो
Q.11 दन्तिवाड़ा बांध भारत के किस राज्य में स्थित है? 
Ans: गुजरात
Q.12 चमेरा बांध किस नदी पर बना हुआ है? 
Ans: रावी नदी
Q.13 चमेरा बांध भारत के किस राज्य में बना हुआ है? 
Ans: हिमाचल प्रदेश
Q.14 भारत में सबसे लंबा बांध कौनसा है? 
Ans: टिहरी बांध (उत्तराखंड -- 260.5 
Q.15 विश्व का सबसे लम्बा बांध कौन सा है? 
Ans: जिंगपिंग 1 बांध चीन (305 m)
Q.16 किस गृह को "सुबह का तारा" और "शाम का तारा" कहा जाता है?
Ans: शुक्र
Q.17 किस तत्व को सामान्यत: फलों और उनके रस को सुरक्षित रखने में प्रयोग किया जाता है? 
Ans: सोडियम बेन्जोएट
Q.18 वायुदाब मापने वाला यंत्र है? 
Ans: बैरोमीटर
Q.19 गुप्त वंश की स्थापना किसने की? 
Ans: श्रीगुप्त
Q.20 इनमें से कौन सा यंत्र दूध में पानी की मात्रा मापने के लिए प्रयोग किया जाता है? 
Ans: लैक्टो मीटर
Q.21 हमारे भोजन में कौन से तत्व उर्जा के मुख्य स्रोत होते है? 
Ans: खनिज
Q.22 पहला 'उपग्रह' सफल रूप से कब छोड़ा गया था? 
Ans: 19 मार्च, 1973
Q.23 इनमें से किस "विकिरण" के कारण कैंसर पैदा होता है? 
Ans: अल्ट्रा-वॉयलट
Q.24 कृत्रिम उपग्रह अपनी भू-स्थिरीय कक्षा की परिक्रमा में कितना समय लेता है? 
Ans: लगभग 24 घंटे
Q.25 डा. कलाम जी का देहांत किस राज्य में हुआ? 
Ans: मेघालय
Q.26 कितने गृह प्रथ्वी की तुलना में सूर्य के निकट है? 
Ans: दो
Q.27 'हाईड्रोजन बम्ब' किस सिद्वांत पर आधारित है? 
Ans: नाभिकीय विखंडन
Q.28 सौर उर्जा के सैल किसके बने होते है? 
Ans: सोल्डर
Q.29 "कोकरोच" (तिलचट्टे) के खून का रंग क्या होता है? 
Ans: सफ़ेद
Q.30 भाप चलित इंजन उर्जा को परिवर्तित करता है? 
Ans: यांत्रिक उर्जा में

सल्तनत काल की प्रमुख रचनाएँ (Sultanate Period Books) By Mr.Rudra Tripathi "Rudra Coaching Classes"

सल्तनत काल की प्रमुख रचनाएँ (Sultanate Period Books) पुस्तक ➖ लखक 🔰 🔰 📙तारीख-ए-फिरोजशाही➖ जियाउद्दीन बरनी 📘फतवा-ए-जहांदारी➖जियाउद्दीन बर...