Wednesday, September 9, 2020

🎯 Target With Rudra 🎯   💥 💥 मध्य प्रदेश 💥💥

          💥 💥 मध्य प्रदेश 💥💥
♦️ हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार ने गंदगी भारत छोड़ो अभियान शुरू किया है ।

♦️ प्रधानमंत्री स्वानिधी योजना को लागू करने में मध्य प्रदेश शीर्ष पर रहा है ।

♦️ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना को फिर से लागू कर दिया है ।

♦️ मध्य प्रदेश में कुशल श्रमिकों के लिए रोजगार सेतु योजना शुरू की गई ।

♦️ हाल ही में श्रम सीधी अभियान मध्य प्रदेश में शुरू हुआ ।

♦️ हाल ही में सबको रोजगार मिलेगा योजना मध्य प्रदेश में शुरू की गई ।

♦️ हाल ही में प्रवासी श्रमिकों के लिए चरण पादुका पहल की शुरुआत मध्य प्रदेश में की गई ।

♦️ हाल ही में जीवन शक्ति योजना मध्य प्रदेश में शुरू की गई जिसमें महिलाएं मास्क बनाएगी और 11 रुपए प्रति मास्क के हिसाब से गवर्मेंट को सेल करेगी ।

♦️ हाल ही में रोको टोकों अभियान मध्य प्रदेश में शुरू की गई ।

♦️ हाल ही में मध्य प्रदेश में जीवन अमृत योजना शुरू हुई है ।

♦️ हाल ही में स्टूडेंट के लिए रेडियो स्कूल कार्यक्रम की शुरुआत मध्य प्रदेश में की गई ।

♦️ हाल ही में स्टूडेंट के लिए टॉप पैरेंट ऐप मध्य प्रदेश में शुरू की गई ।

♦️ हाल ही में मध्य प्रदेश में हमारा घर हमारा विद्यालय अभियान शुरू की गई ।

♦️ हाल ही में मध्य प्रदेश में संकल्प योजना की शुरुआत की गई बुजुर्गों की सहायता के लिए ।

♦️ हाल ही में मध्य प्रदेश में दीदी वाहन सेवा शुरू की गई ।

♦️ हाल ही में मध्य प्रदेश की पुलिस ने आत्महत्या को कम करने के लिए आस पास पहल शुरू की ।

♦️ हाल ही में मध्य प्रदेश की पुलिस ने FIR आपके द्वार योजना शुरू की ।

♦️ हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार ने मध्य प्रदेश की पुलिस के लिए कर्मवीर पुरस्कार की घोषणा की ।

♦️ हाल ही में जारी शिशु मृत्यु दर में सबसे खराब स्थिति मध्य प्रदेश की है ।

♦️ हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार ने रोको टोको अभियान शुरू किया है ।

♦️ हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार ने एक मास्क अनेक जिंदगी नामक जागरूकता अभियान शुरू करने की घोषणा की है ।

💞

💥💥 मध्य प्रदेश 💥💥

♦️ स्थापना -- 1 नवंबर 1956
♦️ राजधानी -- भोपाल 
♦️ मुख्यमंत्री -- शिवराज सिंह चौहान
♦️ राज्यपाल -- आनंदीबेन पटेल
♦️विधानसभा सीट -- 230
♦️लोकसभा सीट -- 29
♦️राज्यसभा सीट -- 11
♦️ जिला -- 55
♦️ राजकीय वृक्ष -- बरगद 
♦️ राजकीय पक्षी - दूधराज 
♦️ राजकीय पशु -- दलदली हिरण 
♦️ नदियां -- नर्मदा , ताप्ती , बेतवा , सोन , चंबल 
♦️ पड़ोसी राज्य -- महाराष्ट्र , गुजरात , राजस्थान , उत्तर प्रदेश , छत्तीसगढ़ 

💥 वन एवं राष्ट्रीय उद्यान -----
♦️ पेंच राष्ट्रीय उद्यान 
♦️ पन्ना राष्ट्रीय उद्यान -- छत्तरपुर जिला
♦️ कान्हा राष्ट्रीय उद्यान 
♦️ बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान 
♦️ सतपुड़ा टाइगर रिजर्व -- होशंगाबाद जिला

💥 प्रमुख बांध ------ 
♦️ बाण सागर बांध -- सोन नदी
♦️ गांधी सागर बांध -- चंबल नदी 
♦️ बरना बांध -- बरना नदी ( गुरुत्व बांध )

💥 प्रमुख झीलें ------- 
♦️ शाहपुरा झील --  भोपाल 
♦️ भोजताल झील - भोपाल 
♦️ तवा जलाशय --  तवा नदी ( होशंगाबाद ) 

💥 हवाई अड्डे ------ 
♦️ राजा भोज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा - भोपाल 
♦️ देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डा - इंदौर 

💥 प्रमुख स्टेडियम ----- 
♦️ नेहरू स्टेडियम -- इंदौर 
♦️ ऐशबाग स्टेडियम -- भोपाल 
♦️ कप्तान रूप सिंह स्टेडियम - ग्वालियर 

💥 प्रमुख मंदिर ------ 
♦️ वराह मंदिर -- खजुराहो 
♦️ देवी जगदंबी टेंपल - खजुराहो 
♦️ विष्णु वराह मंदिर -- जबलपुर 
♦️ चित्रगुप्त मंदिर -- उज्जैन 
♦️ महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग -- उज्जैन 
♦️ श्री ओमकारेश्वर ज्योतिर्लिंग -- खंडवा

         ✍️ क्रेडिट -- Rudra Tripathi ✍️

No comments:

Post a Comment

सल्तनत काल की प्रमुख रचनाएँ (Sultanate Period Books) By Mr.Rudra Tripathi "Rudra Coaching Classes"

सल्तनत काल की प्रमुख रचनाएँ (Sultanate Period Books) पुस्तक ➖ लखक 🔰 🔰 📙तारीख-ए-फिरोजशाही➖ जियाउद्दीन बरनी 📘फतवा-ए-जहांदारी➖जियाउद्दीन बर...