💥💥 पश्चिम बंगाल 💥💥
♦️ हाल ही में दुनियां का सबसे बड़ा सोलर ट्री पश्चिम बंगाल में स्थापित किया गया ।
♦️ हाल ही में पश्चिम बंगाल सरकार ने नौकरी पोर्टल लॉन्च किया है ।
♦️ हाल ही में पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कर्मभूमि पोर्टल लॉन्च किया ।
♦️ भारत का पहला तैरता बाजार , कोलकाता में खुला ।
♦️ कोलकाता ने भारत की पहली बाढ़ पूर्वानुमान प्रणाली शुरू की ।
♦️ भारत की पहली अंडर वाटर मेट्रो , हुगली नदी में चलाई गई ।
♦️ भारत के पहले राष्ट्रीय रोगाणुरोधी प्रतिरोध हब का कोलकाता में उद्धघाटन किया गया ।
♦️ कोलकाता के इंडियन गार्डन स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच पहला डे नाइट टेस्ट मैच पिंक बॉल से खेला गया था ।
♦️ पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में हरियाली और पर्यावरण के संरक्षण के लिए एक जागरूकता अभियान सेव ग्रीन स्टे क्लीन शुरू किया ।
♦️ ममता बनर्जी ने 16 वी शताब्दी के संत और समाज सुधारक श्री चैतन्य महाप्रभु के जीवन के लिए समर्पित विश्व का पहला संग्रहालय खोला है ।
♦️ कोलकाता पुलिस ने सुकन्या परियोजना का तीसरा संस्करण शुरू किया है । इसका उद्देश्य स्कूल और कॉलेजों में पढ़ने वाली लड़कियों को आत्म रक्षा शिक्षण प्रदान करना है ।
♦️ 9वा अंतरराष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव कोलकाता में हुआ ।
♦️ कोलकाता पोर्ट का नाम बदलकर डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर रख दिया गया है ।
नोट चेनानि नाशरी सुरंग ( जम्मू कश्मीर ) का नाम भी इन्हीं के नाम पर रखा गया है ।
♦️ इंडियन रेलवे ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल रेलवे स्टेशन पर देश का पहला रेस्त्रां खोला है जिसका नाम रेस्टोरेंट ऑन व्हील्स रखा है ।
♦️ सुंदर वन टाइगर रिजर्व में टाइगरों की संख्या 88 से बढ़कर 96 हो गई है ।
💥 पश्चिम बंगाल
♦️ स्थापना -- 1 नवंबर 1956
♦️ राजधानी -- कोलकाता
♦️ मुख्यमंत्री -- ममता बनर्जी (तृणमूल कांग्रेस)
♦️ राज्यपाल -- जगदीप धनकर
♦️विधानसभा सीट -- 295
♦️लोकसभा सीट -- 42
♦️राज्यसभा सीट -- 16
♦️ जिले -- 23
♦️ राजकीय पशु -- फिशिंग कैट
♦️ राजकीय पक्षी -- किंगफिशर
♦️ राजकीय वृक्ष -- चेटियन
♦️ राजकीय फूल -- शेफाली
♦️ झील -- मोतीझील , रविन्द्र सरोवर
♦️ पड़ोसी राज्य -- असम , सिक्किम , बिहार , झारखंड , ओडिशा
♦️ पड़ोसी देश --- बंग्लादेश
♦️ प्रमुख नदियां -- हुगली , तीस्ता , जलधका , रूपनारायण , गंगा , भागीरथी , दामोदर , मयूराक्षी
💥 राष्ट्रीय उद्यान ----
♦️ बुक्सा राष्ट्रीय उद्यान
♦️ सुंदरवन राष्ट्रीय उद्यान
♦️ गोरूमारा राष्ट्रीय उद्यान
♦️ न्योरा घाटी राष्ट्रीय उद्यान
💥 हवाई अड्डा ----
♦️ नेताजी सुभाष चन्द्र बोस अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा कोलकाता
💥 बंदरगाह ----
♦️ कोलकाता , हल्दिया
💥 प्रमुख पर्यटक स्थल ---
♦️ बेलूर मठ , शांति निकेतन , पारस नाथ मंदिर , ज्यूलॉजिकल गार्डन , विक्टोरिया मेमोरियल
✍️ क्रेडिट -- Rudra Tripathi ✍️
No comments:
Post a Comment