Friday, January 24, 2020

सुभाष चंद्र बोस की 10 वो बातें जो शायद ही आप जानते हो

भारत 23 जनवरी 2020 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 123 वीं जयंती मना रहा है. सुभाष चंद्र बोस के संघर्षों एवं देश सेवा के जज्बे के कारण ही महात्मा गांधी ने उन्हें देशभक्तों का देशभक्त कहा था. सुभाष चंद्र बोस आजाद हिंद फौज या भारतीय राष्ट्रीय सेना की स्थापना के लिए जाने जाते हैं.

राष्ट्र इस अवसर पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि देता है. उनके सम्मान में देश भर में कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम किये जा रहे है. ऐसा माना जाता है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का 1945 में एक विमान दुर्घटना में निधन हो गया था. हालांकि, विमान दुर्घटना में उनकी मौत का कोई ठोस सबूत कभी नहीं मिला.

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 10 मुख्य बातें

• नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को ओडिशा के कटक में एक बंगाली परिवार में हुआ था. उनका निधन 18 अगस्त 1945 को हो गया था. जब उनका निधन हुआ तब वे सिर्फ 48 साल के थे.
• वे इंडियन सिविल सर्विस (ICS) की तैयारी हेतु इंग्लैंड के कैंब्रिज विश्वविद्यालय चले गये. अंग्रेजों के शासन में भारतीयों के लिए सिविल सर्विस में जाना बहुत ही मुश्किल था. उन्होंने सिविल सर्विस की परीक्षा में चौथा स्थान हासिल किया था.

• वे सर्वोच्च प्रशासनिक सेवा को छोड़कर देश को आजाद कराने की मुहिम का हिस्सा बन गये थे. उनको अपने जीवन में 11 बार जेल जाना पड़ा था. वे सबसे पहले 16 जुलाई 1921 को जेल गये थे.
• नेताजी के कुल 13 भाई-बहन थे जिनमें 5 भाई और 8 बहनें थीं. सुभाष चंद्र बोस अपने माता-पिता के 9वीं संतान और 5वें बेटे थे.

• नेताजी ने साल 1937 में अपनी सेक्रटरी और ऑस्ट्रिया की रहने वाली एमिली शेंकल से शादी की थी. दोनों की अनीता नाम की बेटी हुई जो अभी सपरिवार जर्मनी में रहती हैं.


No comments:

Post a Comment

सल्तनत काल की प्रमुख रचनाएँ (Sultanate Period Books) By Mr.Rudra Tripathi "Rudra Coaching Classes"

सल्तनत काल की प्रमुख रचनाएँ (Sultanate Period Books) पुस्तक ➖ लखक 🔰 🔰 📙तारीख-ए-फिरोजशाही➖ जियाउद्दीन बरनी 📘फतवा-ए-जहांदारी➖जियाउद्दीन बर...