Thursday, September 10, 2020

🎯 Target With Rudra 🎯 ◼💠AUGUST 2020 IMPORTANT AWARD💠◼

◼💠AUGUST 2020 IMPORTANT AWARD💠◼
🏆Pallikkutam National Award For Innovation in Education
◼St Christopher School Nagaland

🏆Star 2020 E- Citation Certification by World Book of Records London
◼Ganesh Vilas Lengare

🏆2020 Leadership Awards from US India Strategic Partnership Forum

◼Anand Mahindra ( Mahindra Group Chairman)

◼Shantanu Narayen (Adobe chairman & CEO)

🏆ICC HALL OF FAME 2020
◼Jacques Kallis ( South Africa)

◼Lisa Sthalekar ( Australia)

◼Zaheer Abbas ( Pakistan)

🏆GLOBAL WATER AWARD
◼Wabag Wins 2020 Global water Award for Koyambedu TTRO plant in Chennai

🏆Mental Calculation World Cup
◼ Neelkantha Bhanu Prakash
(Fastest Human Calculator in the World)

🏆Swachhta Hi Seva 2019 AWARD
◼Neyveli Lignite Corporation

🏆 International Booker Prize 2020
◼Marieka Lucas Rijneveld for the Book "The discomfort of evening"

🏆66th SKOCH Summit Awards
♦Venue :- New Delhi
♦ Ministry Of tribal Affairs receives Skoch Award for empowerment of tribals through IT enabled Scholarship Schemes

🏆Tenzing Norway Adventure Award
◼ Satyendra Singh ( First Divyang Sportspersons of country to get Prestigious Adventure Award)

🏆Sunil Ydv SS
◼ Karamveer Chakra award of United Nations and iCONGO at Rex Conclive

🏆PREM Bhatia Award
◾Dipankar Ghose for outstanding politics Reporting of the Year 2020
 ◾And PARI (people's Archive of Rural India ) - Outstanding Environmental Reporting of the year 2020

🏆20th Edition of New York Indian Film Festival
◾Moothon and Son Rise won best film award 

🏆Gandhian Young Technological Innovation Awards 2020
◾IIT KHARAGPUR For developing a mechanism for generating electricity from wet clothes left under Sunlight to dry

🏆Asian College of journalism Award 2019
◾Nitin Sethi And shiv Sahay Singh

🏆 Bloomberg Index
◾Mukesh Ambani- 4th richest Man in world
◾Jeff Bezos Top

🏆FORBES HIGHEST PAID ACTOR 2020
◼Dwayne Johnson -tops
◼Akshay Kumar -6th Ranked

🏆 Memorial Blue Plaque
◾Noor Inayat Khan (Became the 1st Indian-origin woman to honoured with a memorial Blue Plague)

🏆 Human Capital MANGEMENT excellence Award 2020
◾SBI RECEIVE HUMAN capital management excellence award 2020 for its HR intiative 

🏆Robobank's Global Top20 Diary Companies
◾Amul Gujarat Cooperative Milk Marketing Federation has been ranked 16th
◾ Switzerland's Nestle topped

🏆F1 Belgian Grand Prix 2020
◾Lewis Hamilton

🏆Fide Online Olympiad 2020 (chess)
◾India and russia Jointly won fide Online Olympiad

🏆2020 Community Shield
◾16th times that Arsenal Won is winning the community shield tittle

🔰CREDIT :- Rudra Coaching Classes🕊

🎯 Target With Rudra 🎯. ◼💠AUGUST IMPORTANT APPOINTMENTS💠◼

◼💠AUGUST IMPORTANT APPOINTMENTS💠◼
🕊💠 Hamed Bakayoko
🔶Appointed as Ivory Coast New PM

🕊💠Urijit Patel
🔶 Additional And Independent Director of Great Eastern Shipping Company Ltd

🕊💠Varun Sridhar
🔶CEO Of PAYTM Money

🕊💠Pradip Shah
🔶 International Financial services authority set up expert Committee headed by Pradip shah

🕊💠 Mohamed Irfan Ali
🔶 Appointed as President of Guyana

🕊💠 Sashidhar Jagdishan
🔶MD & CEO of HDFC Bank

🕊💠Manoj sinha
🔶Appointed as Lt.Governor Of J&K

🕊💠GC murmu
🔶Appointed as 14th CAG

🕊💠Ajay Tyagi
🔶 Appointed as Chairman Of SEBI

🕊💠Suresh Raina & HarmanPreet kaur 
🔶 Appoints Brand Ambassador of Win trade Fantasy Sports

🕊💠Pradeep Kumar joshi
🔶UPSC Chairman

🕊💠 Hardayal Prasad
🔶Pnb Housing finance limited MD and CEO

🕊💠Walter Roger Ruiz
🔶 Appointed PM of Peru

🕊💠Mohamed Ould Bilal
🔶 Appointed As PM Of Islamic Republic of Mauritania

🕊💠Harsh kunar bhanwala
🔶 Appointed as Capital India finance Limited executive chairman

🕊💠 Pramod Bhasin
🔶 Chairman of Indian council for research on international economic relations think tank

🕊💠Subhash sheoratan Mundra
🔶 Appointed as Non executive chairman of Indianbulls Housing finance ltd

🕊💠Shahzan Mujeeb
🔶 National Brand Ambassador of Aligarh Municipal corporation

🕊💠Satya Pal malik
🔶 Appointed as Governor of Meghalaya 
🔶Bhagat singh Koshyari Additional Charge of Goa

🕊💠Rakesh Asthana
🔶 Director General of the Border security Force

🕊💠 Prashant Joshi
🔶 Appointed as DBS bank india ltd as MD  and head of National distribution

🕊💠Rohit sharma
🔶Brand ambassador of Oakley

🕊💠Luis Rodolfo Abinader
🔶54th President of Dominician Republic

🕊💠Ashok Lavasa
🔶Appointed as Vice president of Asian
Development Bank

🕊💠Rajiv Kumar
🔶 Appointed As New  Election Commissioner

🕊💠Keith Rowley
🔶PM Of Trinidad And Tobago

🕊💠Francisco Asue
🔶PM Of Equatorial Guines

🕊💠 Ashwani Bhatia
🔶MD OF SBI

🕊💠Vinay M Tonse
🔶MD & CEO of SBI funds Management pvt. ltd

🕊💠Mustaphy Adib
🔶New Lebanon PM

📜CREDIT:- Rudra Coaching Classes🕊

Wednesday, September 9, 2020

🎯Target With Rudra 🎯. 🛑 SPORTS AUG 2020 🛑

🛑 SPORTS AUG 2020 🛑
💠 Real Madrid and Barcelona
🛑 World Most Valuable Brands in Football

💠 Lewis Hamilton wins :-  
🛑seventh British Grand Prix
🛑 Belgian Grand Prix 2020
🛑 Spanish GP
🛑 Striyan GP 
🛑 Hugurian GP

💠  ‘Fit India Talks’ :- HRD Minister Ramesh Pokhriyal Nishank and Sports Minister Kiren Rijiju launch

💠 Spanish Iker Casillas :- legendary Real Madrid goalkeeper announced his retirement

💠 Mullanpur International Cricket Stadium punjab renamed :- Maharaja Yadavindra Singh International Cricket Stadium

💠 India :- host 2021 ICC Men’s T20 World Cup
💠Australia will host the 2022 edition

💠 Max Verstappen :-  wins 70th Anniversary Grand Prix

💠 Anshula Rao :-Madhya Pradesh Women Cricketer Fails Dope test

💠 Laura Marsh :- England all-rounder announces retirement

💠 AIFF & SAI :- E-Pathshala Portal

💠 Dream11:-  wins IPL title sponsor for Rs 222 cr

💠 INOX Group :-  sponsor Indian team for Tokyo Olympics

💠 Ronnie O’Sullivan :-  sixth World Snooker Championship

💠 Bayern Munich :- 
UEFA Champions League

💠 Sophia Popov :- First female  golfer  from Germany wins Women’s British Open

💠 Kallis, Sthalekar and Zaheer Abbas :- inducted into ICC Cricket Hall of Fame

💠 Poulomi Ghatak retires from Table Tennis ( Kolkata) 

💠 India :- BRICS Games 2021

💠 Ayaka Takahashi :- Japan’s Olympic badminton champion

💠 AIFC +  Football Coaches Australia "-  development of game in India

💠 Dwayne Bravo :-  first bowler to 500 wickets in T20s

💠 Kallis, Sthalekar and Zaheer Abbas :-  inducted into ICC Cricket Hall of Fame

💠 India & Russia :-  joint winners of 2020 Online FIDE Chess Olympiad

     ✍✍ Rudra Tripathi

🎯 Target With Rudra 🎯 🛑 MOUS AUG 2020 🛑

🛑 MOUS AUG 2020 🛑
💠 IIT Kanpur + MoD :- using AI, ML to redress grievances

💠 Andhrapradesh + ITC Ltd + Hindustan Unilever Ltd (HUL) + Proctor and Gamble (P&G) :- women’s empowerment

💠 Andhra Pradesh + Indian School of Business  (ISB ) :- set up public policy lab

💠 Flipkart + UP :- one District, One Product scheme

💠 NHAI + IIT-Delhi :-  set up centre of excellence for use of AI in decision making

💠 Andhra + US Based IT Firm The Boston Group :-  Setup Centre At Visakhapatnam

💠 Bihar Pollution Control Board + IIT Delhi :- air quality management

💠 Rajasthan + SIDBI :- cluster-based development of MSMEs

💠 Power Finance Corporation Ltd (PFC) + Siddharthnagar :- construction of two Modular Operation Theatre Rooms

💠 Delhi + IIT-Bombay :- smog tower at  Connaught Place.

💠 Goa + German
 Vocational :- Training In IITs

💠 Delhi + Bloomberg Philanthropies :-  road safety

💠 India+ Nigeria :- space cooperation

💠 BEML Limited + IIT Kanpur :-
 development of unmanned aerial vehicles (UAVs) or drones 

💠 Flipkart + IIT Patna :- AI ,  Natural Language Processing (NLP) and Machine Learning (ML).

💠 IIM Kozhikode + Swiss firm HELP Logistics to support humanitarian work

💠 AIFF + IPSO :- 
 conduct online scouting workshops in India

💠 India +  Israel :-  cultural agreement 

💠 Ministry of Skill Development + Ministry of Shipping :-  skill development in port & maritime sector

💠 IIT Roorkee +  BIS :- standardisation and conformity assessment activities

💠 L&T + NTPC :-  CO2-to-methanol demonstration plant

💠 Mahindra + Israel’s REE Automotive to develop commercial EVs

💠 TVS Automobile Solutions Pvt. Ltd + Google Cloud :-  digital ecosystem

💠 Greenko + NTPC  Supplying -demand green energy

💠 Haryana + M3M  foundation  :-  provide online classes to students

💠 HDFC Bank + Adobe :-  enhance digital customer experiences

💠 Innoviti partners + Visa to :-  installments platform for face-to-face transactions

💠 Ericsson + UNICEF :- map school internet connectivity

💠 UTI Infrastructure Technology and Services Ltd +  NHA :- Provide Print Services of E-Cards for AB-PMJAY Beneficiaries

💠 UP +  Israel :- Water Resource Management in Bundelkhand

💠 IIT Guwahati + Imperial College London :- nanoparticle ‘meta-grid’

💠 KVIC + ITBP :-  to supply mustard oil

💠 IIT Madras + Helyxon Developed  :- First of Its Kind Remote Patient Monitoring Solution for COVID


   ✍✍ Rudra Tripathi

🎯Target With Rudra 🎯. 💥💥 पंजाब 💥💥

           💥💥 पंजाब 💥💥
♦️ हाल ही में पंजाब सरकार ने I Rakhwali ऐप लॉन्च किया है ।

♦️ हाल ही में पंजाब  सरकार ने स्कूली छात्रों के लिए मुफ्त स्मार्टफोन वितरण योजना शुरू की है ।

♦️ अमरिंदर सिंह ने सिंधु नदी डॉल्फिन को राज्य का जलीय जीव घोषित किया ।

♦️ सरबत सेहत बीमा योजना पंजाब से सबंधित है इसके तहत प्रत्येक परिवार को 5 लाख रुपए वार्षिक सहायता प्रदान किया जाएगा स्वास्थ्य के लिए ।

♦️ हाल ही में बीएसएफ ने पंजाब और जम्मू में पाकिस्तानी सीमा पर घुसपैठियों को रोकने के लिए शुदर्शन अभियान की शुरुआत की । 

♦️ मोहाली पुलिस ने 3 डी स्मार्ट ट्रैफिक सिग्नल लॉन्च किया है जिसे चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के छात्रों ने बनाया है ।

♦️ हाल ही में चर्चा में रहा विरासत ए खालसा संग्रहालय पंजाब के आनंदपुर साहिब में स्थित है ।

♦️ 73वे स्वतंत्रता दिवस पर अमरिंदर सिंह ने जंग ए आजादी स्मारक के तीसरे फेज को जालियांवाला बाग हत्याकांड के पीड़ितों को समर्पित किया । 

♦️ पंजाब सरकार ने महात्मा गांधी सरबत बीमा योजना को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के साथ को जोड़ दिया है । 

♦️ भटिंडा का सिविल लाइन थाना देश का पहला स्मार्ट व फ्रेंडली थाना बन गया है । इसे यह सर्टिफिकेट FICCI ने दिया ।

♦️ हाल ही में पंजाब सरकार ने सेवानिर्वित्त कर्मचारियों के लिए वैकल्पिक रोजगार समाप्त कर दिया है।

♦️ कोविड के सामुदायिक फैलाव को रोकने के लिए पंजाब सरकार ने घर - घर निगरानी मोबाइल ऐप शुरू किया है ।

♦️ पंजाब की पहली महिला सचिव विनी महाजन बनी ।

♦️ कोवा पंजाब मोबाइल ऐप पंजाब सरकार ने लॉन्च किया ।

♦️ CHD मोबाइल ऐप चंडीगढ़ प्रशासक बीपी सिंह बदनोर ने लॉन्च किया । 

♦️

💥 पंजाब 💥 

♦️ स्थापना ---- 1 नवंबर 1966
♦️ राजधानी ------ चंडीगढ़ 
♦️ राज्यपाल ------ बीपी सिंह बदनौर 
♦️ मुख्यमंत्री ------ अमरिंदर सिंह कांग्रेस 
♦️ राजकीय पशु -- ब्लैक बग 
♦️ राजकीय पक्षी - उत्तरी गोशॉक 
♦️ राजकीय वृक्ष -- शीशम 
♦️ पड़ोसी देश ----- पाकिस्तान 
♦️ पड़ोसी राज्य --- जम्मू कश्मीर , हिमाचल प्रदेश , हरियाणा , राजस्थान , चंडीगढ़  

💥 प्रमुख झीलें ---- 
♦️ सुखना झील -- चंडीगढ़ 
♦️ हरिके झील ---- तरन तारन साहिब  

💥 प्रमुख नदियां ---- 
♦️ शतुद्री ------- सतलुज 
♦️ विपाशा ----- व्यास 
♦️ परूषणी ---- रावी 
♦️ आस्किनी --- चिनाब 
♦️ वितस्ता ------ झेलम 

💥 बिजली संयंत्र ----- 
♦️ गुरु नानक देव थर्मल पावर प्लांट भटिंडा
♦️ रंजीत सागर बांध जल विद्युत परियोजना रावी नदी

💥 वन एवं राष्ट्रीय उद्यान ----- 
♦️ बीर दोसांझ वन्य जीव अभयारण्य 
♦️ बीर मोती बाग वन्य जीव अभयारण्य 
♦️ हरिके पत्तन वेटलैंड और पक्षी अभयारण्य 

💥 प्रमुख पर्यटक स्थल ---- 
♦️ स्वर्ण मंदिर 
♦️ दुर्गियाना मंदिर 
♦️ अकाल तख्त 
♦️ जालियांवाला बाग 
♦️ दमदमा साहिब 
♦️ तख्त श्री केशगढ़ साहिब

         ✍️ क्रेडिट -- Rudra Tripathi ✍️

🎯 Target With Rudra 🎯   💥 💥 मध्य प्रदेश 💥💥

          💥 💥 मध्य प्रदेश 💥💥
♦️ हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार ने गंदगी भारत छोड़ो अभियान शुरू किया है ।

♦️ प्रधानमंत्री स्वानिधी योजना को लागू करने में मध्य प्रदेश शीर्ष पर रहा है ।

♦️ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना को फिर से लागू कर दिया है ।

♦️ मध्य प्रदेश में कुशल श्रमिकों के लिए रोजगार सेतु योजना शुरू की गई ।

♦️ हाल ही में श्रम सीधी अभियान मध्य प्रदेश में शुरू हुआ ।

♦️ हाल ही में सबको रोजगार मिलेगा योजना मध्य प्रदेश में शुरू की गई ।

♦️ हाल ही में प्रवासी श्रमिकों के लिए चरण पादुका पहल की शुरुआत मध्य प्रदेश में की गई ।

♦️ हाल ही में जीवन शक्ति योजना मध्य प्रदेश में शुरू की गई जिसमें महिलाएं मास्क बनाएगी और 11 रुपए प्रति मास्क के हिसाब से गवर्मेंट को सेल करेगी ।

♦️ हाल ही में रोको टोकों अभियान मध्य प्रदेश में शुरू की गई ।

♦️ हाल ही में मध्य प्रदेश में जीवन अमृत योजना शुरू हुई है ।

♦️ हाल ही में स्टूडेंट के लिए रेडियो स्कूल कार्यक्रम की शुरुआत मध्य प्रदेश में की गई ।

♦️ हाल ही में स्टूडेंट के लिए टॉप पैरेंट ऐप मध्य प्रदेश में शुरू की गई ।

♦️ हाल ही में मध्य प्रदेश में हमारा घर हमारा विद्यालय अभियान शुरू की गई ।

♦️ हाल ही में मध्य प्रदेश में संकल्प योजना की शुरुआत की गई बुजुर्गों की सहायता के लिए ।

♦️ हाल ही में मध्य प्रदेश में दीदी वाहन सेवा शुरू की गई ।

♦️ हाल ही में मध्य प्रदेश की पुलिस ने आत्महत्या को कम करने के लिए आस पास पहल शुरू की ।

♦️ हाल ही में मध्य प्रदेश की पुलिस ने FIR आपके द्वार योजना शुरू की ।

♦️ हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार ने मध्य प्रदेश की पुलिस के लिए कर्मवीर पुरस्कार की घोषणा की ।

♦️ हाल ही में जारी शिशु मृत्यु दर में सबसे खराब स्थिति मध्य प्रदेश की है ।

♦️ हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार ने रोको टोको अभियान शुरू किया है ।

♦️ हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार ने एक मास्क अनेक जिंदगी नामक जागरूकता अभियान शुरू करने की घोषणा की है ।

💞

💥💥 मध्य प्रदेश 💥💥

♦️ स्थापना -- 1 नवंबर 1956
♦️ राजधानी -- भोपाल 
♦️ मुख्यमंत्री -- शिवराज सिंह चौहान
♦️ राज्यपाल -- आनंदीबेन पटेल
♦️विधानसभा सीट -- 230
♦️लोकसभा सीट -- 29
♦️राज्यसभा सीट -- 11
♦️ जिला -- 55
♦️ राजकीय वृक्ष -- बरगद 
♦️ राजकीय पक्षी - दूधराज 
♦️ राजकीय पशु -- दलदली हिरण 
♦️ नदियां -- नर्मदा , ताप्ती , बेतवा , सोन , चंबल 
♦️ पड़ोसी राज्य -- महाराष्ट्र , गुजरात , राजस्थान , उत्तर प्रदेश , छत्तीसगढ़ 

💥 वन एवं राष्ट्रीय उद्यान -----
♦️ पेंच राष्ट्रीय उद्यान 
♦️ पन्ना राष्ट्रीय उद्यान -- छत्तरपुर जिला
♦️ कान्हा राष्ट्रीय उद्यान 
♦️ बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान 
♦️ सतपुड़ा टाइगर रिजर्व -- होशंगाबाद जिला

💥 प्रमुख बांध ------ 
♦️ बाण सागर बांध -- सोन नदी
♦️ गांधी सागर बांध -- चंबल नदी 
♦️ बरना बांध -- बरना नदी ( गुरुत्व बांध )

💥 प्रमुख झीलें ------- 
♦️ शाहपुरा झील --  भोपाल 
♦️ भोजताल झील - भोपाल 
♦️ तवा जलाशय --  तवा नदी ( होशंगाबाद ) 

💥 हवाई अड्डे ------ 
♦️ राजा भोज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा - भोपाल 
♦️ देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डा - इंदौर 

💥 प्रमुख स्टेडियम ----- 
♦️ नेहरू स्टेडियम -- इंदौर 
♦️ ऐशबाग स्टेडियम -- भोपाल 
♦️ कप्तान रूप सिंह स्टेडियम - ग्वालियर 

💥 प्रमुख मंदिर ------ 
♦️ वराह मंदिर -- खजुराहो 
♦️ देवी जगदंबी टेंपल - खजुराहो 
♦️ विष्णु वराह मंदिर -- जबलपुर 
♦️ चित्रगुप्त मंदिर -- उज्जैन 
♦️ महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग -- उज्जैन 
♦️ श्री ओमकारेश्वर ज्योतिर्लिंग -- खंडवा

         ✍️ क्रेडिट -- Rudra Tripathi ✍️

🎯  Target With Rudra 🎯. 💥💥 पश्चिम बंगाल 💥💥

       💥💥 पश्चिम बंगाल 💥💥
♦️ हाल ही में दुनियां का सबसे बड़ा सोलर ट्री पश्चिम बंगाल में स्थापित किया गया ।

♦️ हाल ही में पश्चिम बंगाल सरकार ने नौकरी पोर्टल लॉन्च किया है ।
 
♦️ हाल ही में पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कर्मभूमि पोर्टल लॉन्च किया ।

♦️ भारत का पहला तैरता बाजार , कोलकाता में खुला ।

♦️ कोलकाता ने भारत की पहली बाढ़ पूर्वानुमान प्रणाली शुरू की ।

♦️ भारत की पहली अंडर वाटर मेट्रो , हुगली नदी में चलाई गई ।

♦️ भारत के पहले राष्ट्रीय रोगाणुरोधी प्रतिरोध हब का कोलकाता में उद्धघाटन किया गया ।

♦️ कोलकाता के इंडियन गार्डन स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच पहला डे नाइट टेस्ट मैच पिंक बॉल से खेला गया था ।

♦️ पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में हरियाली और पर्यावरण के संरक्षण के लिए एक जागरूकता अभियान सेव ग्रीन स्टे क्लीन शुरू किया ।

♦️ ममता बनर्जी ने 16 वी शताब्दी के संत और समाज सुधारक श्री चैतन्य महाप्रभु के जीवन के लिए समर्पित विश्व का पहला संग्रहालय खोला है ।

♦️ कोलकाता पुलिस ने सुकन्या परियोजना का तीसरा संस्करण शुरू किया है । इसका उद्देश्य स्कूल और कॉलेजों में पढ़ने वाली लड़कियों को आत्म रक्षा शिक्षण प्रदान करना है ।

♦️ 9वा अंतरराष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव कोलकाता में हुआ ।

♦️ कोलकाता पोर्ट का नाम बदलकर डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर रख दिया गया है ।
          नोट चेनानि नाशरी सुरंग ( जम्मू कश्मीर ) का नाम भी इन्हीं के नाम पर रखा गया है ।

♦️ इंडियन रेलवे ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल रेलवे स्टेशन पर देश का पहला रेस्त्रां खोला है जिसका नाम रेस्टोरेंट ऑन व्हील्स रखा है ।

♦️ सुंदर वन टाइगर रिजर्व में टाइगरों की संख्या 88 से बढ़कर 96 हो गई है ।


💥 पश्चिम बंगाल 

♦️ स्थापना -- 1 नवंबर 1956
♦️ राजधानी -- कोलकाता 
♦️ मुख्यमंत्री -- ममता बनर्जी (तृणमूल कांग्रेस)
♦️ राज्यपाल -- जगदीप धनकर 
♦️विधानसभा सीट -- 295
♦️लोकसभा सीट -- 42
♦️राज्यसभा सीट -- 16
♦️ जिले -- 23
♦️ राजकीय पशु -- फिशिंग कैट 
♦️ राजकीय पक्षी -- किंगफिशर 
♦️ राजकीय वृक्ष -- चेटियन 
♦️ राजकीय फूल -- शेफाली 
♦️ झील -- मोतीझील , रविन्द्र सरोवर 

♦️ पड़ोसी राज्य -- असम , सिक्किम , बिहार , झारखंड , ओडिशा 

♦️ पड़ोसी देश --- बंग्लादेश 

♦️ प्रमुख नदियां -- हुगली , तीस्ता , जलधका , रूपनारायण , गंगा , भागीरथी , दामोदर , मयूराक्षी 

💥 राष्ट्रीय उद्यान ---- 
♦️ बुक्सा राष्ट्रीय उद्यान 
♦️ सुंदरवन राष्ट्रीय उद्यान 
♦️ गोरूमारा राष्ट्रीय उद्यान 
♦️ न्योरा घाटी राष्ट्रीय उद्यान 

💥 हवाई अड्डा ---- 
♦️ नेताजी सुभाष चन्द्र बोस अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा कोलकाता 

💥 बंदरगाह ---- 
♦️ कोलकाता , हल्दिया 

💥 प्रमुख पर्यटक स्थल --- 
♦️ बेलूर मठ , शांति निकेतन , पारस नाथ मंदिर , ज्यूलॉजिकल गार्डन , विक्टोरिया मेमोरियल

        ✍️ क्रेडिट -- Rudra Tripathi ✍️

🎯 Target With Rudra 🎯  . 💥💥💥 गुजरात 💥💥💥

      💥💥💥 गुजरात 💥💥💥
♦️ हाल ही में भारत की पहली शहद परीक्षण प्रयोगशाला आनंद ( गुजरात ) में स्थापित की गई । 

♦️ भारत का बोस्टन + मैनचेस्टर अहमदाबाद

♦️ भारत का हीरा शहर  सूरत

♦️ भारत का कपड़ा शहर सूरत

♦️ भारत और पुर्तगाल ने गुजरात के लोथल में राष्ट्रीय समुद्री धरोहर संग्रहालय की स्थापना करने का निर्णय लिया ।

♦️ हाल ही में गुजरात के मोटेरा स्टेडियम ( सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टेडियम ,अहमदाबाद ) में नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

♦️ दुनिया की पहली उड़ने वाली कार PAL - V Liberty ( पर्सनल एयर लैंड व्हीकल ) गुजरात में बनाई जाएगी ।

♦️ गुजरात के एक किसान श्री वल्लभ भाई वस्तम भाई मरवनिया ने बायोफोर्टीफाइड गाजर विकसित की है इस गाजर को स्थानीय रूप से मधुबन गाजर कहा जाता है ।

♦️ गुजरात का अहमदाबाद रेलवे स्टेशन sanitizing टनल स्थापति करने वाला पहला भारतीय रेलवे स्टेशन बन गया है ।

♦️ गुजरात सरकार ने लॉकडाउन के दौरान सुजलाम सुफलाम जलसंचयन अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत की है ।

 ♦️ हाल ही में जारी खाद्य सुरक्षा सूचकांक में गुजरात शीर्ष पर रहा है ।

♦️ हाल ही में एट वन क्लिक पहल की शुरुआत गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने की ।


    💥💥 गुजरात 💥💥

♦️ स्थापना -- 1 मई 1960 
♦️ राजधानी -- गांधीनगर 
♦️ मुख्यमंत्री -- विजय रूपानी 
♦️ राज्यपाल -- आचार्य देव व्रत 
♦️विधानसभा सीट -- 182
♦️लोकसभा सीट -- 26
♦️राज्यसभा सीट -- 11
♦️ जिला -- 33
♦️ राजकीय पशु -- एशियाई शेर 
♦️ राजकीय वृक्ष -- आम 
♦️ राजकीय फूल -- गलमोटा 
♦️ राजकीय पक्षी -- हंसावर 

💥 पड़ोसी राज्य ----- 
♦️ राजस्थान , मध्य प्रदेश , महाराष्ट्र , दमन एवं दीव , दादर एवं नागर हवेली 

💥 प्रमुख नदियां -----
♦️ साबरमती , नर्मदा , ताप्ती , माही , सरस्वती 

💥 लोक नृत्य --- 
♦️ गरबा , डांडिया , भवई , रासलीला , लास्या पणिहारी 

💥 राष्ट्रीय उद्यान ---- 
♦️ मेरीन राष्ट्रीय उद्यान 
♦️ वंसदा राष्ट्रीय उद्यान
♦️ कृष्ण मृग राष्ट्रीय उद्यान 
♦️ वेलावदार राष्ट्रीय उद्यान 
♦️ गिर वन्यजीव अभयारण्य 
♦️ नल सरोवर पक्षी अभ्यारण्य 
♦️ कच्छ रेगिस्तान वन्यजीव अभयारण्य 

💥 बांध ----- 
♦️ उकाई बांध -- ताप्ती नदी
♦️ धरोई बांध -- साबरमती नदी
♦️ दंतीवाडा बांध -- बनास नदी
♦️ सरदार सरोवर बांध -- नर्मदा नदी

💥 हवाई अड्डा --- 
♦️ सरदार वल्लभ भाई पटेल अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा , अहमदाबाद

💥 स्टेडियम ---
♦️ आइपीसीएल खेल परिसर 
♦️ सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टेडियम 
♦️ माधव राव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम 

💥 प्रमुख पर्यटक स्थल ---- 
♦️ अक्षरधाम मंदिर , गिरनार मंदिर , अंबाजी मंदिर , पलीताना मंदिर , सोमनाथ मंदिर

         ✍️ क्रेडिट -- Rudra Tripathi ✍️

🎯 Target With Rudra 🎯. 📊 Report On Education Released By The National Statistical Office (NSO)

📊 Report On Education Released By The National Statistical Office (NSO)
✅ The Data Is For 2017-18 And Is For All Aged 7 Or More

✅ India : Male (84.7%) & Female (70.3%)

✔️ The Overall Literacy Rate In India Is 77.7%

✔️ The Literacy Rate In Rural Areas Is 73.5%

✔️ The Literacy Rate In Urban Areas Is 87.7%

✅ Gap Between Male & Female Literacy Smallest In Kerala (2.2%)

✅ Gap Between Male & Female Literacy In India (14.4%)

🥇 Kerala Ranks No.1 Among The Major States With A Literacy Rate Of 96.2%

🥈 Delhi Ranks 2nd Among The Major States With A Literacy Rate Of 88.7%

🥉 Uttarakhand Ranks 3rd Among The Major States With A Literacy Rate Of 87.6%

✍ Himachal Ranks 4th Among The Major States With A Literacy Rate Of 86.6%

✍ Assam Ranks 5th Among The Major States With A Literacy Rate Of 85.9%

✍ Maharashtra Ranks 6th Among The Major States With A Literacy Rate Of 84.8%

✍ Punjab Ranks 7th Among The Major States With A Literacy Rate Of 83.7%

✍ Tamil Nadu Ranks 8th Among The Major States With A Literacy Rate Of 82.9%

✍ Gujrat Ranks 9th Among The Major States With A Literacy Rate Of 82.4%

✍ West Bengal Ranks 10th Among The Major States With A Literacy Rate Of 80.5%

✍ Haryana Ranks 11th Among The Major States With A Literacy Rate Of 80.4%

✍ Chhattisgarh Ranks 12th Among The Major States With A Literacy Rate Of 77.3%

✍ Odisha Ranks 13th Among The Major States With A Literacy Rate Of 77.3%

✍ Karnataka Ranks 14th Among The Major States With A Literacy Rate Of 77.2%

✍ Jharkhand Ranks 15th Among The Major States With A Literacy Rate Of 74.3%

✍ MP Ranks 16th Among The Major States With A Literacy Rate Of 73.7%



✍ UP Ranks 17th Among The Major States With A Literacy Rate Of 73%

✍ Telangana Ranks 18th Among The Major States With A Literacy Rate Of 72.8%

✍ Bihar Ranks 19th Among The Major States With A Literacy Rate Of 70.9%

✍ Rajasthan Ranks 20th Among The Major States With A Literacy Rate Of 69.7%

✍ Andhra Pradesh’s Lateracy Rate 66.4% Is The Worst Among All States In India 

📰 08 September : International Literacy Day

Thursday, September 3, 2020

🎯 Target With Rudra 🎯 ⭕️ दुश्मनी से दोस्ती का सफर ⭕️

⭕️ दुश्मनी से दोस्ती का सफर ⭕️
❇️👉 यूएई ने 48 साल बाद इजराइल के बायकॉट वाला कानून खत्म किया; कल अमेरिका-इजराइली अफसरों का डेलिगेशन अबु धाबी पहुंचेगा, अहम समझौते होंगे 🔻

🔶 यूएई ने 1972 में एक कानून बनाया था, इसके तहत इजराइल को पूरी तरह बायकॉट किया गया

🔷 अमेरिका ने दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक शांति समझौता कराया, अब सभी तरह के रिश्ते बहाल होंगे

🔶 इजराइल और यूएई के नए दोस्ताना रिश्ते रफ्तार पकड़ने लगे हैं। यूएई ने शनिवार को 48 साल पुराने उस कानून को पूरी तरह खत्म कर दिया, जिसके तहत इजराइल को बायकॉट किया गया था। इसके लिए यूएई के प्रमुख शासक खलीफा बिन जाएद अल नाह्यां ने बाकायदा आदेश जारी किया।

🔶 सोमवार 31 अगस्त भी अहम होगा। इजराइल और अमेरिका के आला अफसरों का एक दल अबु धाबी पहुंचेगा। इनकी कई दौर की मीटिंग्स होंगी। माना जा रहा है कि इजराइल और यूएई के बीच अहम ट्रेड एग्रीमेंट हो सकते हैं।

🔷 ट्रम्प का पूरा दखल
इजराइल और अमेरिका का डेलिगेशन सोमवार सुबह 10 बजे तेल अवीव से अबुधाबी के लिए उड़ान भरेगा। इस डेलिगेशन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के स्पेशल एडवाइजर जेरैड कुशनर भी होंगे। उनके अलावा इजराइल और अमेरिका के आर्थिक और सैन्य मामलों से जुड़े आला अफसर भी होंगे। इससे समझा जा सकता है कि यह मीटिंग कितनी अहम होने वाली है।

🔶किन समझौतों की उम्मीद
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक बात तो तय है कि यूएई और इजराइल बहुत जल्द एक-दूसरे के देश में एम्बेसीज शुरू करेंगे। इससे डिप्लोमैटिक रिलेशन्स की औपचारिक शुरुआत हो जाएगी। कारोबारी रिश्तों के लिए कुछ अहम समझौते हो सकते हैं। इजराइल अमेरिका की तर्ज पर यूएई को भी ट्रेड पार्टनर का दर्जा दे सकता है। यूएई को ईरान से खतरा है। इजराइल उसकी इस खतरे से निपटने में काफी मदद कर सकता है। लिहाजा, कल किसी सैन्य समझौते की भी संभावना है।

🔶1972 के कानून खत्म होने के क्या मायने
अब यूएई के कारोबारी सीधे इजराइली कंपनियों से कारोबारी रिश्ते बना पाएंगे। इजराइली प्रोडक्ट बिना किसी रोकटोक के यूएई के बाजारों में बेचे जा सकेंगे। हालांकि, यह भी सही है कि बैकडोर डिप्लोमैसी के चलते दोनों देश 20 साल से संपर्क में थे। अमेरिका इसमें एक तरह से मध्यस्थता कर रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 20 साल में करीब 500 इजराइली कंपनियों ने यूएई में ट्रेड एग्रीमेंट किए। माना जा रहा है कि कुछ ही साल में दोनों देशों का व्यापार 15 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है।

🔷 फायदा दोनों देशों को होगा
इजराइल के एग्रीकल्चर मिनिस्टर एलन शूस्टर ने पिछले दिनों कहा था- रिश्ते सुधरने का फायदा यूएई को भी बहुत होगा। हम यूएई को रेगिस्तान में खेती और खारे पानी को मीठा बनाने की तकनीक देंगे। ये वहां की दो मुख्य जरूरतें हैं। हेल्थ, डिफेंस और टूरिज्म सेक्टर में हम काफी आगे बढ़ सकते हैं।


🎯 Target With Rudra 🎯 🗣 COVID - 19 की महत्वपूर्ण योजनाए 🔻

🗣 COVID - 19 की महत्वपूर्ण योजनाए 🔻

★ कोरोना कबच -- भारत सरकार
★ब्रेक द चेन -- केरल
★ऑपरेशन शील्ड --  दिल्ली सरकार
★नाड़ी एप्प -- पुंदुचेरी
★रक्षा सर्व -- छत्तीसगढ़ पुलिस
★i GOT -- भारत सरकार
★कोरोना केअर-- फोनपे 
★प्रज्ञम एप्प --- झारखण्ड
★कोविडकेअर एप्प -- अरुणाचल प्रदेश
★कोरोना सहायता एप्प-- बिहार
★आरोग्य सेतु -- भारत सरकार
★समाधान -- HRD मिनिस्ट्री
★5T --- दिल्ली
★कॉरेन्टाइन एप्प -- IIT एप्प
★करुणा एप्प--- सिविल सर्विस एसोसिएशन
★V-सेफ टनल -- तेलंगाना
★लाइफलाइन UDAN-- सिविल एविएशन मिनिस्ट्री
★Vera's कोविड 19 मॉनिटरिंग सिस्टम -- तेलंगाना
★सेल्फ deceleration एप्प--नागालैंड
★ऑपरेशन नमस्ते -- इंडियन आर्मी
★कोरोना वाच एप्प -- कर्नाटक
★नमस्ते ओवर हैंडशेक-- कर्नाटक
★मो जीवन -- ओडिशा
★टीम 11-- उत्तर प्रदेश
★फीफा CAMPAIGN-- सुनील क्षेत्री


🎯 Target With Rudra 🎯 🔰 राष्ट्रीय राजमार्गों (#National_Highways) 🔰

Target With Rudra  ज्ञान श्रृंखला 👌

🔰 राष्ट्रीय राजमार्गों (#National_Highways) 🔰

राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) 1 (km. 456) – दिल्ली से अमृतसर तथा भारत-पाकिस्तान सीमा तक

राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) 1A (km. 663) – जलंधर से उरी तक

राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) 1B (km. 274) – बटोटे से खानाबल तक

राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) 1C (km. 8) – डोमेल से कटरा तक

राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) 1D (km. 422) – श्रीनगर से कारगिल से लेह तक

राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) 2 (km. 1,465) – दिल्ली से कोलकाता तक

राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) 2A (km. 25) – सिकन्दरा से भोगनीपुर तक

राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) 2B (km. 52) – बर्धमान से बोलपुर तक

राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) 3 (km. 1,161) – आगरा से मुम्बई तक

राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) 4 (km. 1,235) – थाणे के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 3 से चेन्नई तक

राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) 4A (km. 153) – बेलगाम से पणजी तक

राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) 4B (km. 27) – नवाशेवा से पाल्सपे तक

राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) 5 (km. 1,533) – राष्ट्रीय राजमार्ग 6 से चेन्नई तक

राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) 5A (km. 77) – राष्ट्रीय राजमार्ग 5 के पास से पारादीप बंदरगाह तक

राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) 6 (km. 1,949) – हजीरा से कोलकाता तक

राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) 7 (km. 2,369) – वाराणसी से कन्याकुमारी तक

राष्ट्रीय राजमार्ग NH) 7A (km. 51) – लयमकोट्टई से तूतीकोरन बंदरगाह तक

राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) 8 (km. 1,428) – दिल्ली से मुंबई तक

राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) 8A (km. 473) – अहमदाबाद से मांडवी तक

राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) 8B (km. 206) – बामनबोर से पोरबंदर तक

राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) 8C (km. 46) – चिलोड़ा से सरखेज तक

राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) 8D (km. 127) – जेतपुर से सोमनाथ तक

राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) 8E (km. 220) – सोमनाथ से भावनगर तक

राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) NE 1 (km. 93) – अहमदाबाद से वडोडरा तक

एक्सप्रेस वेराष्ट्रीय राजमार्ग (NH) 9 (km. 841) – मुणे से मछलीपट्टनम तक

राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) 10 (km. 403) – दिल्ली से फज़िल्का से भारत पाकिस्तान सीमा तक

राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) 11 (km. 582) – आगरा से बीकानेर तक

राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) 11A (km. 145) – मनोहरपुर से कोथम तक

राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) 11B (km. 180) – लालसोट से धौलपुर तक

राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) 12 (km. 890) – जबलपुर से जयपुर तक

राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) 12A (km. 333) – जबलपुर से झाँसी तक

राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) 13 (km. 691) – शोलापुर से मंगलौर तक

राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) 14 (km. 450) – बीवार से राधापुर तक

राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) 15 (km. 1,526) – पठानकोट से समाखियाली तक

राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) 16 (km. 460) – निजामाबाद से जगदलपुर तक

राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) 17 (km. 1,269) – पानवेल से इदपल्ली तक

राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) 17A (km. 19) – राष्ट्रीय राजमार्ग 7 के पास कोर्टलम से मढ़गाव तक

राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) 17B (km. 40) – पोंडा से वास्को तक

राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) 18 (km. 369) – राष्ट्रीय राजमार्ग 7 के पास कुरनूल से राष्ट्रीय राजमार्ग 4 के पास चित्तूर तक

राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) 18A (km. 50) – तिरुपति से पुथलपट्टू तक

राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) 19 (km. 240) – गाजीपुर से पटना तक

राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) 20 (km. 220) – पठानकोट से मंडी तक

राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) 21 (km. 323) – चंड़ीगढ़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 22 से मनाली तक

राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) 21A (km. 65) – पिंजौर से स्वारघाट तक

राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) 22 (km. 459) – अंबाला से भारत चीन सीमा के पास शिपकिला तकराष्ट्रीय राजमार्ग (NH) 23 (km. 459) – चस से राष्ट्रीय राजमार्ग 42 के संगम तक

राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) 24 (km. 438) – दिल्ली से लखनऊ तक

राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) 24A (km. 17) – बख्शी का तालाब से चेन्हट (राष्ट्रीय राजमार्ग 28) तकराष्ट्रीय राजमार्ग (NH) 25 (km. 352) – लखनऊ से शिवपुरी तक

राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) 25A (km. 31) – राष्ट्रीय राजमार्ग 25 से बख्शी का तालाब तक

राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) 26 (km. 396) – झाँसी से लखनादौन तक

राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) 27 (km. 93) – इलाहाबाद से मंगावन तक

राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) 28 (km. 570) – बरौनी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 31 से लखनऊ तक

राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) 28A (km. 68) – पिपरा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 28 से भारत नेपाल सीमा तक

राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) 28B (km. 121) – छपवा से छपरा से राष्ट्रीय राजमार्ग 28 ए के पास बाघा तकराष्ट्रीय राजमार्ग (NH) 28C (km. 184) – बारबंकी से नेपाल सीमा तक


🎯 Target With Rudra 🎯 🚀 रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 10 सितंबर को करेंगे राफेल को भारतीय वायुसेना में शामिल 🚀

🚀 रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 10 सितंबर को करेंगे राफेल को भारतीय वायुसेना में शामिल 🚀
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राफेल लड़ाकू विमानों को औपचारिक रूप से 10 सितंबर 2020 को भारतीय वायु सेना (आईएएफ) में हरियाणा के अंबाला हवाई अड्डे पर एक समारोह में शामिल करेंगे. इसके लिए फ्रांस के रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पैली को भी आमंत्रित किया जाएगा.

यह समारोह रूस से रक्षा मंत्री की वापसी के बाद आयोजित किया जाएगा. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रूस में 4 से 6 सितंबर तक शंघाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों के रक्षा मंत्रियों की बैठक में शामिल होने वाले हैं. राफेल विमान को वायुसेना में औपचारिक रूप से शामिल करने वाला समारोह 10 सितंबर 2020 को आयोजित किया जाएगा.

🔶फ्रांस के रक्षा मंत्री को न्योता

भारत और फ्रांस के बीच रणनीतिक दोस्ती को चिह्नित करने के लिए फ्रांस के रक्षा मंत्री को इस कार्यक्रम में भाग लेने हेतु निमंत्रण भी भेजा जा रहा है.

🔶राफेल लड़ाकू विमान: एक नजर में🔻

पांच राफेल लड़ाकू विमान 29 जुलाई 2020 को फ्रांस से भारत पहुंचे और देश में 24 घंटों के भीतर व्यापक प्रशिक्षण शुरू कर दिया. ये फ्रांसीसी लड़ाकू विमान वायु सेना के 17 गोल्डन एरो स्क्वाड्रन का हिस्सा हैं. लड़ाकू विमान पहले ही लद्दाख क्षेत्र में उड़ान भर चुके हैं.

वे उस इलाके से परिचित हैं, जिस पर उन्हें देश के विभिन्न हिस्सों में उड़ान भरनी है. देश में जो पांच राफेल पहुंचे हैं उनमें तीन एक सीट वाले हैं और दो में दो सीट लगे हैं. राफेल में हवा से हवा में, हवा से जमीन पर मार करने की क्षमता है.

राफेल में लगे हैमर मिसाइल भारतीय वायु सेना को अपने पारंपरिक विरोधी चीन और पाकिस्तान पर दक्षिण एशियाई आसमान में लंबी दूरी से मारने की क्षमता के कारण बढ़त मिलने की उम्मीद है.

आपको बता दें कि भारत लगभग 60,000 करोड़ रुपये की लागत से फ्रांस से 36 राफेल खरीदने का अनुबंध किया है. इसमें से अधिकांश भुगतान पहले से ही फ्रांसीसी फर्म डसॉल्ट एविएशन को किए गए हैं.

🔶 पृष्ठभूमि 🔻

साल 2016 में रक्षा मंत्री रहते हुए मनोहर पर्रिकर ने इस करार पर साइन किया है. साल 2018-2019 में तत्कालीन रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने विपक्ष के द्वारा इस सौदे में भ्रष्टाचार के आरोपों का जवाब देने में अहम भूमिका निभाई थी. जब राजनाथ सिंह रक्षा मंत्री बने, तो वे दशहरा के अवसर पर अक्टूबर 2019 में भारत के लिए पहला राफेल लेने फ्रांस गए. उन्होंने इस दौरान पारंपरिक अनुष्ठान के साथ पूजा की और बाद में विमान में उड़ान भी भरी.

आपको बता दें कि भारत को अगले 10-12 वर्षों में विभिन्न प्रकार के 300 से अधिक लड़ाकू विमानों की आवश्यकता है, जो भारतीय और विदेशी दोनों स्रोतों से मिलने की योजना है.

🔶भारत-फ्रांस संबंध 🔻

भारत और फ्रांस के सम्बन्ध काफी समय से मजबूत रहे हैं. भारत की आजादी के बाद से ही फ्रांस भारत के लिए यूरोपीय देशों में सबसे महत्वपूर्ण रहा है. भारत-फ्रांस हमेशा से ही आपस में नज़दीकी और दोस्ताना संबंध साझा करते रहे हैं. भारत और फ्रांस ने विशेष रूप से हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में नेविगेशन की स्वतंत्रता को बनाए रखने के लिये एक साझा प्रतिबद्धता व्यक्त की. भारत और फ्रांस ने द्विपक्षीय व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने तथा आर्थिक संचालकों के लाभ के लिये बाजार पहुँच जैसे मुद्दों के समाधान को गति देने हेतु एक उपयुक्त रूपरेखा तय की.

रक्षा के क्षेत्र में भारत और फ्रांस के संबंध बहुत घनिष्ठ हैं. भारत, फ्रांस को सबसे विश्वस्त रक्षा साझेदारों में एक मानता है. रक्षा उपकरणों और उत्पादन में दोनों देशों के संबंध मजबूत हैं. रक्षा क्षेत्र में फ्रांस भारत की मेक इन इंडिया के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताता रहा है. भारत और फ्रांस के संबंध सर्वकालिक एवं सदाबहार रहे हैं, दोनों देशों के बीच संबंध के क्षेत्र में पर्याप्त विविधता और गहराई है.


🎯 Target With Rudra 🎯Important Post ✔️✔️

Important Post ✔️✔️

⭕️ Jeff Bezos बने 200 अरब डॉलर की संपत्ति वाले पहले व्यक्ति, जानें इनके बारे में सबकुछ ⭕️

जेफ बेजोस (Jeff Bezos) 200 अरब डॉलर की संपत्ति वाले धरती पर पहले व्‍यक्ति बन गए है. कोरोना वायरस (कोविड-19) की वजह से टेक्नोलॉजी कंपनियों की संपत्ति में जमकर इजाफा हो रहा है. दुनिया के सबसे अमीर व्‍यक्ति जेफ बेजोस पहले से अब और धनी हो गए हैं.

26 अगस्त 2020 को अमेजन का शेयर में 2 प्रतिशत उछाल आया जिसके बाद जेफ बेजोस की संपत्ति में 4.9 अरब डॉलर का इजाफा हुआ. इससे 56 वर्षीय बेजोस इस धरती के पहले ऐसे व्‍यक्ति बन गए हैं, जिनकी संपत्ति 200 अरब डॉलर से ज्‍यादा है.

🔶 बिल गेट्स से आगे 🔻

26 अगस्त 2020 को अमेजन के संस्‍थापक और सीईओ जेफ बेजोस की संपत्ति बढ़कर 204.6 अरब डॉलर हो गई. उनकी यह संपत्ति दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्‍यक्ति बिल गेट्स से पूरी 90 अरब डॉलर अधिक है. बिल गेट्स की वर्तमान में संपत्ति 116.1 अरब डॉलर है.

🔶 ऑनलाइन खरीदारी में इजाफा 🔻

अमेजन को कोरोना वायरस महामारी के कारण उपभोक्‍ताओं की खरीदारी आदतों में आए बदलाव का फायदा मिला है. ऑनलाइन खरीदारी में इजाफा होने से अमेजन का शेयर इस साल की शुरुआत से अबतक 80 प्रतिशत उछल चुका है. 01 जनवरी 2020 को जेफ बेजोस की संपत्ति 115 अरब डॉलर थी और अब यह बढ़कर 204 अरब डॉलर हो गई है. जेफ बेजोस के पास वॉशिंगटन पोस्‍ट, एयरोस्‍पेस कंपनी ब्‍लू ओरिजिन का स्‍वामित्‍व होने के अतिरिक्त अन्‍य प्राइवेट निवेश भी हैं.

🔶 फेसबुक की संपत्ति में भी इजाफा 🔻

कोरोना वायरस की वजह से टेक्‍नोलॉजी कंपनियों की संपत्ति में जमकर इजाफा हो रहा है. फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग की संपत्ति भी बढ़कर 109.1 अरब डॉलर हो गई है. 26 अगस्त 2020 को मार्क जुकरबर्ग की संपत्ति में 6 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है.

🔶 इस साल कितनी बढ़ी अमीरों की संपत्ति 🔻

दुनिया के 500 सबसे अमीर लोगों की संपत्ति में इस साल अब तक 809 अरब डॉलर यानी 14 प्रतिशत का इजाफा हुआ है जबकि कोरोना वायरस महामारी के कारण जीडीपी में भारी गिरावट आई है और लाखों लोग बेरोजगार हुए हैं. एलन मस्क की संपत्ति इस साल 73.6 अरब डॉलर बढ़ी है जबकि बेजोस की संपत्ति में 87.1 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. फेसबुक इंक के मार्क जुकरबर्ग की नेट संपत्ति इसी महीने 100 अरब डॉलर को पार कर गई थी.

🔶 जेफ बेजोस के बारे में 🔻

जेफ बेजोस अमेज़न.कॉम के संस्थापक, अध्यक्ष, मुख्य कार्यकारी अधिकारी और अमेज़न.कॉम बोर्ड के अध्यक्ष हैं.

प्रिंसटन विश्वविद्यालय से वर्ष 1986 में स्नातक होने के बाद, बेजोस ने वाल स्ट्रीट में कंप्यूटर विज्ञान के क्षेत्र में काम किया.

उन्होंने फिटेल नामक कंपनी के लिए अंतरराष्ट्रीय व्यापार के लिए एक नेटवर्क बनाने का कार्य किया.

जेफ बेजोस टेक बेस्ड कंपनी के अलावा पत्रकारिता से भी जुड़े हुए हैं. वे विश्व के प्रसिद्ध अखबारों में से एक वाशिंगटन पोस्ट के मालिक भी हैं.

जेफ ने अपना कैरियर ऑनलाइन किताबें बेचने से शुरू किया था. जेफ को पुराने म्यूजियम खरीदने का काफी शौक है.

For Know Answer ...
Message Rudra Coaching Classes On Whatsapp :-

सल्तनत काल की प्रमुख रचनाएँ (Sultanate Period Books) By Mr.Rudra Tripathi "Rudra Coaching Classes"

सल्तनत काल की प्रमुख रचनाएँ (Sultanate Period Books) पुस्तक ➖ लखक 🔰 🔰 📙तारीख-ए-फिरोजशाही➖ जियाउद्दीन बरनी 📘फतवा-ए-जहांदारी➖जियाउद्दीन बर...